लूडो शायरी स्टेटस कोट्स | Ludo Shayari Status Quotes in Hindi

Ludo Game Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन लूडो गेम शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

वर्तमान समय ज्यादातर लोग लूडो मोबाइल पर ही खेलते है. इसमें सबसे अच्छी बात यह होती है कि आपको दोस्त ढूँढने की जरूरत नही होती है. ऑनलाइन आपको कोई न कोई मिल जाता है. Online बहुत से ऐसे भी Ludo Game आते है जहाँ आपको जीतने पर पैसे मिलते है.

प्राचीन काल के चौपड़ के खेल को आज के समय में लूडो कहते है. लूडो में खाने बने होते है जिस पर गोटियाँ रखी जाती है. एक चौकोरनुमा एक वर्गाकार बॉक्स होता है जिसके 6 साइड में क्रमशः 1,2,3,4,5,6 लिखा होता है. इसे डब्बे या हाथ में हिलाकर लूडो के पास फेका जाता है. लूडो के सबसे ऊपरी भाग में जो अंक आता है. खिलाड़ी उतने कदम अपने गोटियों को बढ़ाता है. 6 आने पर खिलाड़ी को दुबारा फेकने का मौका मिलता है. अन्य अंक आने पर हम फेकने का मौका दुसरे खिलाड़ी को दे देते है.

बाजार में आपको कागज (दफ्ती) पर बने लूडो, प्लास्टिक का इस्तेमाल करके बनाये लूडो, लकड़ी का इस्तेमाल करके बनाये लूडो मिल जायेंगे. अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो आप ऑनलाइन खेल सकते है. लूडो खेलने का असली मजा दोस्तों के साथ आता है.

Ludo Shayari in Hindi

जिसका किस्मत साथ देता है,
वही लूडो के खेल को जीत लेता है.


लूडो सी जिन्दगी है सबको 6 का इंतज़ार है,
6 उसी को मिलता है जिसे सब्र से प्यार है.


हम ढंग से लूडो भी नहीं खेल पाते है,
ना जाने कैसे कुछ लोग जज्बातों से खेल जाते है.


Ludo Status in Hindi

काश !!! जिन्दगी भी एक लूडो होती हारने वाले होते,
तो पलटकर खेल बिगाड़ देते और कहते फिर से शुरू करो.


सारी दुनिया की ख़ुशी एक तरफ और
लूडो में दो बार 6 आने की ख़ुशी एक तरफ.


लूडो को हम किस्मत का खेल कहते है,
हार जाने के बावजूद भी हम खुश रहते है.


Ludo Quotes in Hindi

लड़कियाँ जितना अच्छा लूडो खेलती है,
उतना ही अच्छा दिलों से भी खेल लेती है.


लूडो का खेल अकेले खेला नही जाता है,
चार लोग खेले तो उनको झेला नहीं जाता है.


Ludo Funny Shayari

मैं दोस्तों से दोस्ती हमेशा दिल से निभाता हूँ,
कोई लूडो खेले मुझसे तो मैं उसे बहुत हराता हूँ.


कुछ लोग तो लूडो खेलकर दिमाग बढ़ाते है,
समय कितना बर्बाद होता है ये भी नही समझ पाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles