Faisla Shayari Status Quotes in Hindi | फैसला शायरी स्टेटस कोट्स

Faisla Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन फैसला शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.

फैसला ( Decision ) हमें हर छोटे या बड़े कार्य को करने से पहले लेना पड़ता है. हमारा फैसला जैसा होता है वैसे ही हमारे कार्य के फल होते है. अच्छे फैसले जीवन को खुशियों से भर देते है तो गलत फैसले लेने पर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. देर से फैसले लेने से भी उसके विपरीत प्रभाव पड़ते है. इंसान का पूरा जीवन ही फैसले लेकर आगे बढ़ने में गुजर जाता है.

Faisla Shayari

फैसला जो कुछ भी हो मंजूर होना चाहिए,
जंग हो या इश्क हो भरपूर होना चाहिए.


खुदा जाने वो मुझसे क्या चाहे,
ना फासला चाहे ना फैसला चाहे.


अब उसके साथ रहूँ या फिर उससे किनारा कर लूँ,
जरा ठहर जा ऐ दिल मैं ये फैसला दोबारा कर लूँ.


Decision Shayari

मीठी बातों को सुनकर अक्सर मैं अपने दिल को रोकता हूँ,
जिन्दगी में कोई भी फैसला लेने से पहले मैं थोड़ा सोचता हूँ.


किस्मत बुरी या मैं बुरा, इसका फैसला न हुआ,
मैं तो सबका हो गया, मगर कोई मेरा न हुआ.


अदा से देख लो जाता रहे गिला दिल का,
बस इक निगाह पे ठहरा है फैसला दिल का.


Faisla Status

Faisla Shayari | Faisla Status | Decision Shayari in Hindi | Decision Status in Hindi | Faisla Quotes in Hindi

मैं अपने फैसले को तब तक सही मानता हूँ,
जब तक उससे किसी को दुःख नही पहुँचता है.


जिन्दगी की राहों में ऐसा अक्सर होता है,
फैसला जो मुश्किल हो वही बेहतर होता है.


जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई वकालत जमीन वाले की नही होती है.


जो लम्हें है चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिन्दगी का क्या फैसला ओगा.


Faisla Shayari in Urdu

कैसे रिश्तों को समेटें ये बिखरते हुए लोग
टूट जाते हैं यही फ़ैसला करते हुए लोग
तारिक़ क़मर


कुछ फ़ैसला तो हो कि किधर जाना चाहिए
पानी को अब तो सर से गुज़र जाना चाहिए
परवीन शाकिर


कोई तदबीर न तक़दीर से लेना-देना
बस यूँही फ़ैसले जो होने हैं हो जाते हैं
अमीता परसुराम मीता


हुज़ूर आप कोई फ़ैसला करें तो सही
हैं सर झुके हुए दरबार भी लगा हुआ है
हुमैरा राहत


Faisla Shayari in Hindi

चल हो गया फैसला कुछ कहना ही नहीं,
जा जी ले मेरे बगैर और मुझे जीना ही नहीं.


रास्तों को कदम चाहिए, कदमों को हौसला
हौसले को जिन्दगी चाहिए और जिन्दगी को तेरा फैसला.


कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का,
एक मौका भी नहीं दिया मनाने का.


Faisle Shayari

अक्सर वो फैसले मेरे हक़ में गलत हुए,
जिन फैसलों के नीचे तेरे दस्खत हुए.


मुश्किल होता है वहाँ दिल लगाना,
जहाँ दिल के फैसले भी दिमाग से हो.


यूँ दिल से दिल को जुदा न कीजियेगा,
जरा सोच समझ कर फैसला कीजियेगा,
अगर जी सकते हो आप मेरे बिना
तो बेशक मेरी मौत की दुआ कीजियेगा.


Zindagi Ka Faisla Shayari

तेरी अमानत है ये रूह मेरी
न यकीं हो तो इम्तहान ले ले,
ये फैसला भी तुझ पे है अब
बख्श दे या फिर जान ले ले.


अपनी जिन्दगी का फैसला तुझ पर छोड़ा है,
या तो प्यार दे, या फिर मार दे.


कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें है चलो हँसकर बिता ले
जाने जिन्दगी का कल क्या फैसला होगा.


फैसला शायरी

Faisla Shayari | Faisla Status | Decision Shayari in Hindi | Decision Status in Hindi | Faisla Quotes in Hindi

जब फैसला दिल लेता है,
तो दिमाग हजारो तरकीब देता है.


मेरी जान ने फैसला एक दम सही लिया,
मुझे बिखरने दिया पर अपना घर समेट लिया.


Decision Shayari in Hindi

कहते है हर बात जुबान से हम इशारा नहीं करते,
आसमान पर चलने वाले जमीन से गुजारा नहीं करते,
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हम में
वक्त का हर फैसला हम गंवारा नहीं करते.


हर फ्बार मेरी जिन्दगी का तुमने ही फैसला किया,
जब चाहा दिल लगाया और जब चाहा धोखा दिया.


फैसला स्टेटस

मेरे कपड़ो से ना कर मेरे किरदार का फैसला,
तेरा वजूद मिट जाएगा मेरी हकीकत जानते जानते.


कल तुझसे बिछड़ने का फैसला कर लिया था,
आज अपने ही दिल को रिश्वत दे रहा हूँ.


जो मिल गया उसे तकदीर का लिखा कहिये,
जो खो गया उसे ईश्वर का फैसला कहिये.


Faisla Quotes in Hindi

सही फैसला लेना काबिलियत नहीं है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है.


इक बार और देखूंगा किस्मत का फैसला,
इक बार फिर किसी से मोहब्बत करूँगा मैं.


Decision Status in Hindi

या खुदा कैसे जमाने आ गये,
फैसला कातिल सुनाने आ गये.


सब कहते है कि किस्मत में लिखा फैसला बदला नहीं करते,
लेकिन मैं कहता हूँ एक बार फैसला लेकर तो देखिये
शायद किस्मत ही बदल जाएँ.


Faisla Shayari in English

Faisla Jo Kuchh Bhi Ho Manjoor Hona Chahiye,
Jung Ho Ya Ishq Ho Bharpoor Hona Chahiye.


Khuda Jane Wo Mujhse Kya Chahe,
Na Fasla Chahe Na Faisla Chahe.


Decision Status in English

Ada Se Dekh Lo Jata Rhe Gila Dil Ka,
Bas Ek Nigah Pe Thahra Hai Faisla Dil Ka.


Ya Khuda Ye Kaise Jamane Aa Gaye,
Faisla Katil Sunane Aa Gaye.


फैसला शायरी इन हिंदी

मेरे रब का हर फैसला अच्छा है,
जिस हाल में भी रखे वह हाल अच्छा है.


फैसला हो नहीं पाया
गलती मेरी थी या मजबूरी तेरी
फासला मिट नहीं पाया
ये ख्वाहिश तेरी थी या चाहत मेरी.


Decision Status

मुझे छोड़ जाने का फैसला तेरा था,
लेकिन जो टूटा था वो दिल मेरा था.


कभी-कभी ऐसे भी फैसला लिया जाता है,
जब कुछ समझ में न आये तो सब खुदा पर छोड़ दिया जाता है.


इसे जरूर पढ़े –

Latest Articles