Kargil Vijay Diwas Shayari Status Quotes in Hindi | कारगिल विजय दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

Kargil Vijay Diwas Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कारगिल विजय दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

भारत में ‘विजय दिवस‘ प्रतिवर्ष 16 दिसम्बर को मनाया जाता है. विजय दिवस मनाने का मुख्य कारण यह है कि 16 दिसम्बर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की. जीत देश के जावानों और सैनिकों के मनोबल को बढ़ाता है.

कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाता है. 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय‘ को सफलतापूर्वक पूर्ण किया और भारतीय सीमा के अंदर आये घुसपैठियों को मार भगाया था. इसे कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. कई बार लोग “विजय दिवस” और “कारगिल विजय दिवस” को एक ही मान लेते है. लेकिन दोनों अलग-अलग तिथि पर मनाये जाते है.

यहाँ आपको विजय दिवस शायरी स्टेटस कोट्स और कारगिल विजय दिवस शायरी स्टेटस कोट्स दोनों मिलेंगे. इस पोस्ट में दिए इमेज को आप अपना व्हाट्सऐप स्टेटस और फेसबुक स्टेटस भी बना सकते है.

युद्ध में जीत और हार होते है. जो जीतता है वो जश्न मनाता है और हारने वाला उस दिन को भुलाने की कोशिश करता है. लेकिन हकीकत में युद्ध में केवल मानवता की हार होती है. हर देश में अनगिनत समस्याएं है जिनकी वजह से गरीबों का जीवन स्तर अति दयनीय है. हर देश को सीमा विवाद समाप्त करके. गरीबों के जीवन स्तर में सुधार लाना चाहिए.

Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi

Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi
Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi | Kargil Vijay Diwas Shayari Image in Hindi

हम वतन के नौजवाँ हैं हम से जो टकरायेगा
वो हमारी ठोकरों से ख़ाक में मिल जायेगा
शकील बदायूनी


वतन पे जो फ़िदा होगा, अमर वो नौजवाँ होगा
रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफ़साना बयाँ होगा
आनंद बक्षी


Vijay Diwas Shayari in Hindi

देकर अपना खून सींचते देश की हम फुलवारी
बंसी से बन्दूक बनाते हम वो प्रेम पुजारी
गोपालदास “नीरज”


अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
शकील बदायूनी


Kargil Vijay Diwas Status in Hindi

Kargil Vijay Diwas Status in Hindi
Kargil Vijay Diwas Status in Hindi | Kargil Vijay Diwas Status Image in Hindi

कन्धों से कंधे मिलते हैं, कदमों से कदम मिलते हैं,
हम चलते हैं जब ऐसे तो, दिल दुश्मन के हिलते हैं
जावेद अख़्तर


हमने सदियों में ये आज़ादी की नेमत पाई है
सैंकड़ों कुर्बानियाँ देकर ये दौलत पाई है
शकील बदायूनी


Vijay Diwas Status in Hindi

ये जिन्दगी देश के काम आये यही अरमान है,
एक बार देश के लिए मरना सौ जन्मों के समान है.


वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो
पुकारते हैं ये ज़मीन-ओ-आसमां शहीद हो
राजा मेहंदी अली खां


Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi

आतंकवाद की समस्या हर देश में धीरे-धीरे बढ़ रही है. हर देश को सीमा विवाद छोड़कर आतंकवाद को मिटाने का प्रयास करना चाहिए. कई बार मुझे ऐसा लगता है कि जो देश सबसे ज्यादा हथियार या युद्ध यंत्र बेचते है वो नही चाहते है कि ये सीमा विवाद रुके और उनका बिज़नस बंद हो. वक़्त बदल रहा है युवा शक्ति को देश का नेतृत्व करना चाहिए और हर समस्या का समाधान नये तरीके से सोचना चाहिए.

Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi
Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi | Kargil Vijay Diwas Quotes Image in Hindi

सदियों तक अमर रहेगा तेरा बलिदान,
मेरा शत-शत नमन तुम तक पहुँचे यही है अरमान.


नमन तुमको वीर तुम्हीं भारत देश की शान हो,
अपने जान की फ़िक्र नही करते तुम्हीं भारत की जान हो.


अपने जान की बाजी लगाकर जो विजय दिलाते है,
वही तो इतिहास के पन्नों का खूब गौरव बढ़ाते है.


कारगिल विजय दिवस शायरी

जीत दिलाकर अनेक सैनिक शहीद हो जाते है,
सबके लिए प्रेरणा की मिसाल अब्दुल हमीद हो जाते है.


जो देश की सरहद पर जाता है.
वही इस माटी का कर्ज चुका पाता है.


कारगिल विजय दिवस पर शायरी

शहीद तेरी मौत ही तेरे वतन की ज़िंदगी
तेरे लहू से जाग उठेगी इस चमन में ज़िंदगी
राजा मेहंदी अली खां


पहरेदार हिमालय के हम, झोंके हैं तूफ़ान के
सुनकर गरज हमारी सीने फट जाते चट्टान के
गोपालदास “नीरज”


कारगिल विजय दिवस की शायरी

कारगिल विजय दिवस शायरी
कारगिल विजय दिवस शायरी | कारगिल विजय दिवस शायरी इमेज

दुश्मनों के हौसले तोड़कर आया है,
लहूँ वतन के शहीदों का रंग लाया है.


दुश्मन के लहूँ से लिख देंगे भारत की विजय,
जरूरत पड़ी तो अपने लहूँ से भी लिख देंगे भारत की जय.


देशभक्ति शायरी

देश की सीमाओं की सुरक्षा में सैनिक दिन रात परिश्रम करते है. सीमा में घुसने वाले घुसपैठियों को मार गिराते है. कई बार जान भी गवानी पड़ती है. देश की सैनिको को देखकर उन्हें सलाम करने को दिल करता है. उनके लिए हृदय में इतना सम्मान होता है जिन्हें शब्दों में बयाँ नही किया जा सकता है. कई डॉक्टर को देखा है जो देश के सैनिको और उनके परिवार से अपना “विजिटिंग फी” नही लेते है.

जरूरी नही है कि सेना में भर्ती होकर ही देश की सेवा की जाएँ,
इरादे देशभक्ति वाले हो तो एक अच्छा नागरिक बनकर दिखाएँ.


जिसका इस दुनिया से मन भर जाता है,
वही हिन्दुस्तान पर बुरी नजर डालता है.


Kargil Vijay Diwas Emotional Shayari

आप मिलकर नमन करें,
हम अपने वीर सपूतों को,
आओ मिलकर याद करे
हम अपने वीर शहीदों को.


भरी जवानी में माँ के चरणों में
कर दिया अपने प्राणों का समर्पण,
रहेंगे अमर हमारे दिलों में वो
अपने शब्दों से करती हूँ श्रद्धा-सुमन अर्पण.
निहारिका नीलम सिंह


Kargil Vijay Diwas Shayari in English

Hum Vatan Ke Naujavan Hain Hum Se Jo Takrayega,
Wo Hamari Thokaron Se Khaak Mein Mil Jayega.
Shakeel Badayooni


Sadiyon Tak Amar Rahega Tera Balidan,
Mera Shat-Shat Naman Tum Tak Pahunche Yahi Hai Araman.


Apne Jaan Ki Baji Lagakar Jo Vijay Dilate Hai,
Wahi To Itihas Ke Pannon Ka Khoob Gaurav Badhate Hai.


Kargil Vijay Diwas Shayari Hindi

Kargil Vijay Diwas Shayari Hindi
Kargil Vijay Diwas Shayari Hindi | Kargil Vijay Diwas Shayari Image Hindi

भारत के माटी की शान, है तुम्हें नमन
कारगिल के वीर जवान, है तुम्हें नमन.


दोस्तों यह उधार की जिन्दगी है,
देश की माटी का करते बंदिगी है.


जिस दिन ये दुनिया मैं छोड़ कर जाऊँगा,
नाज करना माँ तिरंगा मैं ओढ़ कर आऊँगा.


कारगिल विजय शायरी

बाँहों से हम अम्बुधि अगाध थाहेंगे,
धँस जायेगी यह धरा, अगर चाहेंगे,
तूफ़ान हमारे इंगित पर ठहरेंगे,
हम जहाँ कहेंगे, मेघ वहीं घहरेंगे।
रामधारी सिंह दिनकर
कारगिल विजय दिवस की शुभकामनाएं


इस पोस्ट में कारगिल विजय दिवस शायरी, कारगिल विजय दिवस पर शायरी, कारगिल विजय दिवस की शायरी, Kargil Vijay Diwas Shayari in Hindi, Kargil Vijay Diwas Status in Hindi, Kargil Vijay Diwas Quotes in Hindi आदि दिए हुए है. आशा करता हूँ आपको ये पसंद आयें होंगे.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles