Kanta Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कांटों पर बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं।
Kanta Shayari in Hindi
गमों की आंच में आंसू उबाल कर देखो,
बनेंगे रंग किसी पर डाल कर देखो,
तुम्हारी दिल की चुभन जरूर कम होगी
किसी के पाँव का काँटा निकालकर देखो।
मैं जो काँटा हूँ तो चल मुझसे बचाकर दामन,
गर मैं हूँ फूल तो बालों में सजा ले कोई मुझको,
वादा फिर वादा है मैं जहर भी पी जाऊँ
मगर शर्त ये है बाहों में संभाले कोई मुझको।
ये तो मालूम था कि रास्ता आसान नहीं,
न जो चलते तो हमसे पूछती हिम्मत वरना,
इसलिए चल पड़ा उसके बिछाएं कांटों पर
बेकार हो जाती उसकी की हुई मेहनत वरना।
Kanta Status in Hindi
रिश्ता रहेगा, दर्द संभाला न जाएगा,
काँटा इश्क़ का जो चुभा, निकाला न जाएगा।
न हम-सफर न किसी हम-नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
कभी जब पांव में काँटा चुभेगा,
पता भी दर्द का तब ही चलेगा।
गरीब गिरे पहाड़ से कोई ना पूछे हाल,
अमीर को कांटा लगे तो पूछे लोग हजार।
खुदा ने बेवजह ही कांटों को नहीं बनाया हैं,
पैर में चुभे काँटों ने भी संभलकर चलना सिखाया है।
Kanta Quotes in Hindi
तुम्हारी तरक्की के रास्ते
में आने वाले कांटें को खुदा खुद हटाएगा,
तुम किसी के रास्ते का
कांटा हटाकर तो देखो।
आँख में पड़ा हुआ तिनका,
पैर में चुभा हुआ कांटा और
रूई में दबी हुई आग से भी ज्यादा भयानक है
हृदय में छुपा हुआ नफरत और कपट।
पैर में चुभा काँटा
जब निकलता है तो
चलना आसान हो जाता हैं,
उसी प्रकार मन में बसे अहंकार,
का कांटा निकल जाएँ तो
जीवन जीना आसान हो जाता है।
मन को नियंत्रित करना सीखें,
क्योंकि अनियंत्रित मन ही
आपके और आपकी सफलता
के बीच का काँटा हैं।
कांटों पर शायरी
कोई काँटा कोई पत्थर नहीं है,
तो फिर तू सीधे रास्ते पर नहीं है
मैं इस दुनिया के अंदर रह रहा हूँ
मगर दुनिया मेरे अंदर नहीं है।
इंसानों के मन में काँटा है,
या पेड़ों के तन पर काँटा है,
पेड़ों ने हरदम अपना फल बाँटा है
लेकिन इंसानों ने पेड़ों को काटा हैं।
कांटा स्टेटस
खामोशियाँ चुभती हैं इस तरह,
काँटें हो मुट्ठी में बंद जिस तरह।
अगर तुम मंजिल तक नहीं पहुंच पा रहे हो,
तो देखो पैरों में बेड़ियाँ है या कोई काँटा चुभा है।
कांटें इतने जख्म नहीं देते है,
कि मंजिल तक ना चला जाएँ।
हृदय प्रसन्न हो तो काँटें भी सुंदर लगते हैं,
वरना सुंदर फूल भी आँखों को चुभते हैं।
कांटो वाली शायरी
रस्ते ही जहाँ टूटे मिले थे
ऐसे भी कुछ मोड़ आए,
फूलों के धोखे में हम तो
कांटों से दिल जोड़ आए।
जिंदगी अगर काँटा है,
तो मित्र फूल-सा प्यारा है,
जिंदगी में अँधेरा है
तो मित्र चमकता सितारा है।
चुभने वाली शायरी
साथ अगर दोगे तो मुस्कुरायेंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर,
कितने ही काँटें क्यों न हो दोस्ती की राह में
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर।
गुलाब और काँटें शायरी
मोहब्बतों में नये कर्ज चढ़ते रहते हैं,
मगर ये किसने कहा है कि हिसाब करो,
तुम्हें ये दुनिया कभी फूल तो नहीं देगी
मिले हैं काँटें तो काँटों को ही गुलाब करो।
अपना हिस्सा कभी माँग कर देखो,
सारे रिश्ते बेनकाब हो जायेंगे,
और अपना हिसाब छोड़ कर देखो
सारे काँटें गुलाब हो जायेंगे।
फूल और काँटें शायरी
दुनिया की मत सुनो
लोग कुछ ना कुछ कहेंगे ही,
फूलों सा मिजाज रखते हो
काँटें तो साथ रहेंगे ही।
एक ज़ख्म भरते नहीं
कि दूसरे मिल जाया करते हैं,
अक्सर फूलों की चाह में
हमें काँटें मिल जाय करते हैं।
Kanto Par Motivational Shayari
बढ़ाकर आत्मविश्वास अपना
जो कभी ना माने हार,
हटाकर राह के काँटों को बढ़ता जाये
वो जीत ले सारा संसार।
खुद से मिलूं ऐसे पहले कोई मिला नहीं,
जिंदगी जियूँ ऐसे मरुँ तो गिला नहीं,
काँटें बदन पे उग आएं लाख मुझे मंजूर मगर
रूह से खिलूँ ऐसे पहले कोई खिला नहीं।
जिंदगी की सफर में काँटें भी आएंगे,
पर बड़े ख्वाब जरूर देखे जायेंगे,
हार देख कर मेरे पैर नहीं लड़खड़ायेंगे,
मंजिल पाने के लिए लिए तकदीर से लड़ जायेंगे।
काँटों पर स्टेटस
जिंदगी की डाल पर दुःख के काँटें हैं,
मगर वक़्त आने दो सुख के फूल भी खिलेंगे।
अगर फूलों से प्यार होगा,
तो काँटों से तकरार होगा।
काँटा चुभने का डर तभी सताता है,
जब उस निकालने का हुनर नहीं आता हैं।
कांटा (Thorn) यह पेड़ और पौधों की डालियों में होता है। शायर अक्सर कहते है कि गुलाब की हिफाजत के लिए काँटों को बनाया है। मगर ईश्वर का प्रयोजन कौन समझ पाता है। इन काँटों को बनने के पीछे हो सकता है कि ईश्वर का कोई अन्य रहस्य हो जहाँ तक इंसान की सोच अभी नहीं पहुंची हैं। छोटा-सा काँटा अगर पैरों में चुभ जाएँ तो वो तब तक तकलीफ देता है जब तक कि वह निकल ना जाएँ। उसी प्रकार किसी की बात अगर हृदय में चुभ जाएँ तो वह तब जीवन भर तकलीफ देती है। इसलिए हमें संभलकर चलना चाहिए ताकि पैर में काँटा चुभे ना और संभलकर बोलना चाहिए ताकि बात किसी को चुभे ना।
आशा करता हूँ यह लेख Kanta (Thorn) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़ें –