फर्ज शायरी स्टेटस | Farz Shayari Status Quotes in Hindi

Farz Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में फर्ज शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए हैं।

Farz Shayari in Hindi

Farz Shayari in Hindi
Farz Shayari in Hindi | फ़र्ज़ शायरी इन हिंदी

मैं शहर भी आया तो कर्ज लेकर,
अपनी हर जिम्मेदारी का फर्ज लेकर,
किसने सोचा था बिक जाऊँगा
चंद पैसों में हजारों दर्द लेकर।


किस कदर अपने फर्ज़ को निभाया है मैंने,
हादसों में अपना सब कुछ गंवाया है मैंने,
पूरे न हों, न सही, मगर ये धुंधले न हों,
धोकर के अपने ख़्वाबों को सुखाया है मैंने।
साजन


रिश्तों से भरी जिंदगी में फ़र्ज़ का तकाज़ा रहा,
उम्र लगा दी मर्ज में, जख्म फिर भी ताजा रहा,
जिन अपनों के खातिर खार होते रहे आखिर तक
उनके होते हुए गैरों के कंधों पे अपना जनाजा रहा।


Farz Status in Hindi

Farz Status in Hindi
Farz Status in Hindi | फ़र्ज़ स्टेटस इन हिंदी

जिंदगी दो लफ्जों में अर्ज हैं,
आधी कर्ज है तो आधी फ़र्ज़ हैं।


उम्र गुजर जाती है तराजू की तरह,
कभी फ़र्ज भारी होते है कभी अरमान।


मोहब्बत में खुद को फना कौन करेगा,
मेरे सिवा ये फ़र्ज़ अदा कौन करेगा।


गिरते-गिरते सम्भल रहे हैं हम,
है फ़र्ज़ चलना तो चल रहे हैं हम।


Farz Quotes in Hindi

Farz Quotes in Hindi
Farz Quotes in Hindi | फर्ज पर सुविचार अनमोल वचन

जिन मुश्किलों में मुस्कुराना हो मना
उन मुश्किलों में मुस्कुराना धर्म है,
जिस वक़्त जीना गैर-मुमकिन-सा लगे
उस वक़्त जीना फर्ज है इंसान का।
गोपालदास ‘नीरज’


इंसानियत का फ़र्ज़ निभाना हमारा कर्तव्य है,
अगर ईश्वर ने हमें सब कुछ दिया है तो
इंसानियत के कार्यों से पीछे नहीं हटना चाहिए।


इश्क़ हो या कोई रिश्ता हो
अगर आपको हक मिलता है,
तो उसके साथ-साथ कई फर्ज
और कई जिम्मेदारियां भी
निभानी पड़ती हैं।


फर्ज शायरी

फर्ज शायरी
फर्ज शायरी | Farz Shayari

जब बात स्वाभिमान की हो
तो इश्क़ से हाथ छुड़ाना पड़ता है,
फिर चाहे कोई बेवफा कहे या बेरहम
कुछ फर्ज खुद से निभाना पड़ता है।


प्यार हो या फ़र्ज़
मैं बड़ी सिद्द्त से निभाता हूँ,
इतना सब करने के बाद भी
मैं हर बार अकेला रह जाता हूँ।


आहिस्ता चल ऐ जिंदगी,
कुछ कर्ज चुकाने बाकी हैं,
कुछ के दर्द मिटाने बाकी है,
कुछ फर्ज निभाने बाकी हैं।


फर्ज स्टेटस

फर्ज स्टेटस
फर्ज स्टेटस | Farz Status

खुद भूखा रहकर किसी को खिलाकर तो देखिये,
कुछ यूँ इंसानियत का फर्ज निभाकर तो देखिये।


ऐ मेरे हौसले तू यूँ ना हार मान,
जिंदगी में अभी कई फर्ज निभाने हैं।


जिंदगी की इन उलझी हुई राहों में,
फ़ना होना है बस फ़र्ज़ की बाहों में।


अक्सर खुशियों के आस-पास ही गम होते हैं,
दोस्ती का फर्ज निभाने वाले दोस्त कम होते हैं।


तुम्हारी काबिलियत का क्या फायदा,
तुम तो बेटे होने का फर्ज भी निभा ना सकें।


Zindagi Farz Shayari

तन्हाई में गुनगुनाना सीखो,
टूटे हुए दिल को सजाना सीखो,
जिंदगी बड़ी ही अनमोल होती है
हर फ़र्ज़ को निभाना सीखो।


तेरी खुशियों की महफ़िल में नहीं आएंगे,
हम टूटे हुए दिल को अब नहीं लगाएंगे,
जब कभी जरूरत पड़े तो याद करना
मोहब्बत का हर इक फर्ज निभाएंगे।


जिंदगी में इक उम्मीद है
तेरी खुशियों की दुआ करते हैं,
चाहना तुझे तो फर्ज है मेरा
बस फ़र्ज़ अदा करते हैं।


इश्क़ फर्ज स्टेटस

दिल की बात इक-दूसरे से बताते रहो,
इश्क़ का फर्ज चुपके-चुपके निभाते रहो।


बड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं है,
बड़े होने का फर्ज निभाना बड़ी बात हैं।


Farz Nibhana Quotes

जीवन में कुछ दर्द ऐसे होते हैं
जो जीने नहीं देते,
और कुछ फर्ज ऐसे होते हैं
जो मरने नहीं देते।


कई बार जिंदगी में इश्क़ का
फर्ज निभाने के चक्कर में,
एक बेटा और बेटी होने का
फर्ज अक्सर भूल जाते हैं।


इसे भी पढ़ें –

Latest Articles