Kangana Ranaut Shayari Status Quotes Dialogues Image in Hindi – इस आर्टिकल में कंगना रनौत पर शायरी स्टेटस कोट्स डायलॉग्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
कंगना रनौत सुप्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री, अदाकारा और कलाकार है. इनकी कई फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग की वजह से इन्हे बॉलीवुड में एक्टिंग क्वीन ( Acting Queen ) भी कहाँ जाता है. इनका जन्म 23 मार्च, 1987 में हिमांचल प्रदेश में हुआ. कंगना की माँ श्रीमती आशा रनौत स्कूल में अध्यापिका है और इनके पिता श्री अमरदीप रनौत एक व्यवसायी है.
Kangana Ranaut Shayari in Hindi
जान डाल देती है हर एक किरदार में,
अलग पहचान है फिल्मों के अदाकार में,
कंगना रनौत करोङों दिलों पर करती राज है
बस थोड़ा-सा पंगा ले लेती है बेकार में.
कंगना रनौत ने खुद को
अपनी मेहतन से बनाया है,
हर लड़की सबला होती है
यह पूरी दुनिया को बताया है.
स्टाइल में रहना,
किसी को नहीं सहना ,
जो किसी से ना डरे
वही है दबंग कंगना .
Kangana Ranaut Status in Hindi
हाथों की सुंदरता बढ़ाती है कंगना,
अगर सच बोल दे तो चुभती है कंगना।
जब कंगना रनौत बोलती हैं,
तो बॉलीवुड का पोल खोलती है.
कंगना रनौत की फिल्मों में
मुझे कंगना एक हीरो लगती है.
Kangana Ranaut Quotes in Hindi
कंगना रनौत अपनी कड़ी मेहनत और बेहतरीन अदाकारी से कई राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है. बॉलीवुड में फिल्मों की कहानी नायक के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है. लेकिन कंगना रनौत की बेहतरीन एक्टिंग को देखकर फिल्मों के कहानीकार नायिका प्रधान कहानियाँ लिखने लगे. यह अपने आप में एक बड़ी बात है. कंगना का नाम अक्सर समाचार और विवादों में आता रहता है.
कोई मेरा सहारा नहीं था.
खुद का सहारा स्वयं बने,
और मुझे लगता है कि यही
एक महिला होने की खूबसूरती है।
आप कुछ भी संभाल सकते हैं और
पुरुषों से दस गुना बेहतर हो सकते हैं।
कंगना रनौत
Nobody was my support.
You have to support yourself,
and I think that is the beauty
of being a woman. You can handle
anything and be ten times
better than men.
Kangana Ranaut
मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार से आती हूं,
और मेरे माता-पिता मेरे करियर विकल्पों
में बहुत सहायक नहीं थे।
कंगना रनौत
I come from a middle class family,
and my parents weren’t too supportive
of my career choices.
Kangana Ranaut
मेरे माता-पिता चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं।
इसलिए मैंने साइंस को लिया, लेकिन फिर
महसूस किया कि मेरा दिल उसमें बिल्कुल नहीं है।
बीमार लोगों के इलाज की सोच बहुत निराशाजनक थी।
कंगना रनौत
My parents wanted me to be a doctor.
So I took up science, but then realised
that my heart was not in it at all.
The thought of treating ailing people
was very depressing.
Kangana Ranaut
कंगना रनौत पर शायरी
किसी के मेहनत का आशियाना
कभी तोड़ा नहीं जा सकता है,
जिसने हौसलों से भरी उड़ान हो
उसे रोका नहीं जा सकता है.
मीडिया और सुर्ख़ियों में
हमेशा छाई रहती है,
कंगना रनौत कोई न कोई
बवाल मचाई रहती है.
कंगना रनौत पर स्टेटस
नाम के आगे लिखता हूँ बन्ना,
कंगना रनौत से मिलने की है तमन्ना।
कंगना रनौत के फ़िल्मी
किरदार हमारे दिलों पर झप गये है.
कंगना रनौत के अनमोल विचार
कंट्रोवर्सी क्वीन ( Controversy Queen ) कंगना रनौत अपना जन्मदिन 23 मार्च को मनाती है. एक साधारण परिवार से निकलकर ग्लैमर की दुनिया में इतना बड़ा मुकाम हासिल करना अपने आप में एक बहुत बड़ी सफलता है. इनकी लव लाइफ ( Love Life ) भी समय-समय पर सुर्ख़ियों में रही है. कंगना ने फिल्म ‘गैंगस्टर‘ में अपने दमदार अभिनय से करोड़ों लोगो का दिल जीता और यही से इनके सफलता का सफर शुरू हुआ.
यदि कोई महिला अति-सफल है,
तो उसे मनोरोगी कहा जाता है।
कंगना रनौत
If a woman is super-successful,
she is called a psychopath.
Kangana Ranaut
पैसा सब कुछ नहीं खरीद सकता है,
लेकिन यह इसे अधिकतर खरीद सकता है।
पैसों की वजह से मैं अपने माता-पिता को
आरामदेह जीवन दे सकी।
कंगना रनौत
Money can’t buy everything,
but it can buy most of it.
Because of money, I could
give my parents a comfortable life.
Kangana Ranaut
आशा करता हूँ यह लेख Kangana Ranaut Shayari Status Quotes Dialogues Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- कविता तिवारी शायरी स्टेटस | Kavita Tiwari Shayari Status Quotes in Hindi
- अनामिका जैन अम्बर शायरी | Anamika Jain Amber Shayari Status Quotes
- शैलेश लोढ़ा शायरी | Shailesh Lodha Shayari Status Quotes in Hindi
- अंकिता सिंह शायरी | Ankita Singh Shayari
- मनोज मुंतशिर शायरी | Manoj Muntashir Shayari Status Quotes in Hindi