Waqt Pyar Love Insan Ki Kadar Shayari Status Quotes Image in Hindi English – इस आर्टिकल में बेहतरीन कदर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
जब कोई इंसान किसी को प्यार, सम्मान, सत्कार, सेवा आदि देता है तो उसे कद्र या कदर करना कहते है. अगर आप किसी की कदर करेंगे तो वह आप की कदर करेगा. यह दुनिया लेन-देन पर चलती है. जो आप किसी को देते है वही फिर आपके पास आता है. कोई किसी को दुःख देता है तो उसके पास दुःख ही आता है.
इस दुनिया में माँ अपने बच्चे से सबसे ज्यादा और सच्चा प्रेम करती है. क्योंकि एक माँ का प्रेम बिना देखे ही अपने बच्चे के प्रति शुरू हो जाता है. वह बच्चा चाहे जैसा हो. उसमें लाखों कमियाँ हो लेकिन माँ का प्रेम कभी कम नही होता है. इसलिए कह सकते है कि माँ अपने पुत्र का सबसे ज्यादा कदर करती है.
दुसरे स्थान पर इंसान की सबसे ज्यादा कदर एक प्रेमी या प्रेमिका के रूप में होती है. प्रेम सच्चा होता है तो प्रेमी अपने प्रेमिका द्वारा और प्रेमिका अपने प्रेमी के द्वारा असीम प्यार पाती है. दोनों एक दूसरे के भावनाओं की कदर करते है. कोशिश करते है कि कभी एक-दुसरे का दिल ना दुखाएं.
कुछ रिश्तों को छोड़ दिया जाएँ और कुछ अपवादों को छोड़ दिया जाएँ. तो इंसान अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए ही वह दुसरे की कदर करता है. अपने ज्यादा अमीर, ताकतवर और बुद्धिमान लोगो की लोग कदर करते है. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन कदर शायरी का आनन्द ले.
Kadar Shayari in Hindi
गरीब हो या अमीर सबकी कदर करते है,
इंसानियत को हम अपनी नजर में रखते है.
ना कर झूठी तारीफ़ अपने शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और भटकूँ दर बदर
जो अपनी परिश्रम से गदर करते है,
दुनिया वाले उन्हीं की कदर करते है.
अगर आप चाहते है कि आप के बच्चे कदर करे,
तो अपने बच्चों के जीवन में संस्कार को भरे.
Kadar Status in Hindi
जिसे कदर होती है वो छोड़ कर जाते नही,
छोड़ कर जाने वाले कभी लौट कर आते नही.
इश्क़ में किसी की याद इस कदर ना सतायें,
आशिक बेइंतहा प्यार करके बर्बाद हो जायें.
जो मुफ्त में मिलता है,
उसकी कदर कौन करता है.
Kadar Quotes in Hindi
जो इंसान विनम्र होता है वो सबकी कदर करता है,
और जो अहंकार से भरा हुआ होता है वो ना तो किसी
की कदर करता है और ना कोई उसकी कदर करता है.
वक़्त निकल जाने के बाद कदर की जाए,
तो वो कदर नही अफ़सोस कहलाता है.
जो अपने माँ-बाप की कदर करते है,
दुनिया उनकी कदर करती है.
Pyar Ki Kadar Shayari in Hindi
माना तेरी नजरों में मेरे प्यार की कदर कुछ भी नही,
तेरे खातिर मैंने हुश्न की मलिका को पलट कर देखा नही.
कदर करना सीखो उस प्यार की
जो बिना मतलब के चाहत रखते है,
दुनिया में ऐसे लोग कम मिलते है जो
प्यार का इजहार खुलेआम करते है.
किसी के यादों में अपनी रातों को इस कदर बर्बाद मत कर,
अगर कोई प्यार ना करे तो तू किसी और को प्यार कर.
कदर मैंने की उसके प्यार, चाहत और जज्बात की,
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि एक बार बात ना की.
Kadar Shayari in English
Gareeb Ho Ya Ameer Sabki Kadar Karte Hai,
Insaniyat Ko Hum Apni Nazar Me Rakhte Hai.
Agar Aap Chahte Hai Ki Aaapke Bachche Kadar Kare,
To Apne Bchchon Ke Jeevan Me Sanskaar Ko Bhare.
Ishq Me Kisi Ki Yaad Is Kadar Na Satayen,
Aashik Beintahaan Pyar Karke Barbad Ho Jaayen.
Insan Ki Kadar Shayari
वो मेरी न थी, इस बात की मुझे खबर न थी,
मैं पूरा उसका था, इस बात की उसे कदर न थी.
इंसान पैसे के लिए हर दरद सहता है,
इंसान कितना ज्यादा पैसे की कदर करता है.
जो सफल और काबिल है उसी की कदर है,
इंसान का चेहरा याद नही आता, इतना बड़ा शहर है.
Waqt Ki Kadar Shayari
केवल मूर्ख वक़्त की कदर नही करते है,
शायद उन्हें पता ही नही, वक़्त ही जीवन है.
जिस कदर उसकी कदर की हमनें,
उस कदर बे कदर हुए हम.
चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है, ये तुझे वक़्त सिखायेगा.
Kadar Shayari 2 Line
रिश्तों की कदर पैसों की तरह करनी चाहिए,
क्योंकि दोनों को कमाना कठिन और गवाना आसन है.
मेरी ख़ुशी के लम्हें इस कदर छोटे है यारों,
गुजर जाते है मेरे मुस्कुराने से पहले.
माँ-बाप की हमेशा कदर किया करो,
क्योंकि वो बेवजह प्यार किया करते है.
Love Kadar Shayari
तोड़ेंगे गुरूर इश्क का और इस कदर सुधर जायेंगे,
खड़ी रहेगी मोहब्बत और हम सामने से गुजर जायेंगे.
उतर जाते है कुछ लोग दिल में इस कदर,
जिन्हें दिल से निकालों तो जान निकल जाती है.
ना तोड़ो रिश्तें थोड़ा सबर करो,
हर प्यार भरे रिश्तें की कदर करो.
Kadar Karo Shayari
कदर करो उसकी जो तुम्हे दिल से चाहता है,
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ दिल फ़िदा होता है.
जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता,
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता.
Apno Ki Kadar Shayari
जिस घर में माँ की कदर नही होती,
उस घर में कभी बरकत नही होती.
अपनो से रिश्ता कभी नही तोड़ना चाहिए,
पर कदर ना हो तो निभाना भी नही चाहिए.
प्यार की कदर शायरी
कोई दिल को इस कदर भी अच्छा ना लगे,
कि उसके बिना दुनिया में अच्छा कुछ ना लगे.
बड़ा मुश्किल होता है उस इंसान से प्यार करना,
जिस इंसान को प्यार की ही कदर ना हो.
इस से पहले कि सारे ख्वाब टूट जाएँ,
और यह जिंदगी हम से रूठ जाएँ,
एक दूसरे के प्यार में खो जाएँ इस कदर
कि हम सारे गमों को भूल जाएँ.
इंसान की कदर शायरी
कुछ इस कदर हमारी बातें कम हो गई,
“कैसे हो” से शुरू और “ठीक हूँ” पर खत्म हो गई.
ये दिन उसी इंसान पर मरता है,
जो हमारी कदर नही करता है.
वक़्त की कदर शायरी
इस कदर जीना है मुझे,
कि आने वाले कल की फ़िक्र ना हो,
बीत गया जो कल में
उसका फिर कभी जिक्र ना हो.
तुझे देखकर अचानक बेजान हो गई,
तेरी आशिक नजर पे कुर्बान हो गई,
तुमको लबों से कुछ कह भी न सकी
इस कदर मैं दिल से परेशान हो गई.
इसे भी पढ़े –