Jokes and Chutkule on Miser (Kanjus) in Hindi – इस आर्टिकल में कंजूस पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए हैं। बचत करना एक अच्छी आदत होती है जबकि कंजूसी को अच्छी आदत नहीं माना जाता है। बचत वे लोग करते है जिनकी आय कम और जिम्मेदारियाँ ज्यादा होती है। आय के स्त्रोत कम होते है। जबकि कंजूस उन लोगो को कहा जाता है जिनके पास पर्याप्त धन होने के बावजूद उसका उपभोग नहीं करते हैं और धन के प्रति लालच अधिक होती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर भी खर्च नहीं करना चाहते हैं।
Jokes on Miser in Hindi
काका – कमर में बहुत दर्द है…
जरा गुप्ता जी के घर से iodex ले आओ।
काकी – वो नहीं देंगे वो बहुत कंजूस है।
काका – हाँ, है तो खानदानी कंजूस…
पता नहीं इतना पैसा लेकर कहा जाएँगे…..
मर जाएँगे यू ही…
ऐसा करो तुम अलमारी से अपनी ही निकाल लो,
दर्द कुछ ज्यादा ही है.
एक कंजूस पति को करंट लगा
पत्नी– आप ठीक तो हो ना?
कंजूस– मैं ठीक हूं
तू मीटर देख, यूनिट कितना बढ़ा है
कंजूस पर जोक्स
भिखारी – क्या बात है साहब पहले आप
100 का नोट देते थे, फिर 50 और अब 25…
साहब – पहले मैं कुंवारा था, फिर मेरी शादी हो गई,
और अब एक बच्चा भी हो गया है…
भिखारी – वाह साहब वाह
बहुत अच्छे… इसका मतलब पूरा परिवार
मेरे हिस्से के पैसे पर ऐश कर रहा है।
एक कंजूस के घर बड़े दिनों बाद एक मेहमान आएं –
कंजूस – आप ठंडा पिएंगे या गर्म?
मेहमान – ठंडा।
कंजूस – जूस या कोल्ड ड्रिंक
मेहमान – कोल्ड ड्रिंक ही पी लूँगा।
कंजूस – स्टील के गिलास में या कांच के गिलास में?
मेहमान – कांच के गिलास में पिला दो जी…
कंजूस – प्लेन या डिज़ाइन वाले गिलास में
मेहमान – डिजाइन वाला है, तो उसी में दे दो।
कंजूस – लाइन्स वाला या फूलो वाला?
मेहमान (परेशान होकर ) – फूलो वाला।
कंजूस – गुलाब के फूलों वाला या चमेली के फूलों वाला?
मेहमान – गुलाब के फूलों वाला।
.
.
.
.
कंजूस – सॉरी दोस्त, ऐसा गिलास तो हमारे पास नहीं।
कंजूस पर चुटकुले
कंजूस – एक कचौड़ी और ले लीजिये।
मेहमान – नहीं धन्यवाद, मैं पहले ही
4 ले चूका हूँ।
कंजूस – लिया तो आपने 6 है
लेकिन कोई बात नहीं।
यहाँ कौन गिनने बैठा हैं।
कंजूस ने एक अरबी शेख को मुसीबत में
खून देकर उसकी जान बचाई।
अरबी शेख ने उसे एक महंगी कार गिफ्ट कर दी।
अरबी शेख को फिर खून की जरूरत पड़ी।
कंजूस ने फिर खून दिया।
अब के बार अरबी शेख ने एक किलो लड्डू गिफ्ट में दिया।
कंजूस – गुस्से से “कोई महंगी कार क्यों नहीं दिया”
अरबी शेख – अब हमारे खून में भी कंजूसी दौड़ रहा है।
Kanjus Par Funny Jokes in Hindi
एक कंजूस आदमी की लॉटरी लग गई…
वह मंदिर में गया तो मंदिर के पंडित ने कजूस से कहा –
पंडित – दान-धर्म करने से पुण्य मिलता है।
कंजूस – आप ने सही कहा पंडित जी।
पंडित – कुछ भगवान् को भी दे दो।
कंजूस – पंडित जी, मैं सारे पैसे अपने घर में
भगवान के चरणों में ही रखता हूँ जो उनसे
बचता है वही प्रसाद समझकर इस्तेमाल करता हूँ।
कंजूस बनिया को भूत चढ़ गया।
तीन दिन बाद भूत खुद ओझा के
पास आकर गया और बोला।
मुझे बाहर निकालो,
वर्ना मैं भूखा मर जाऊँगा।
Kanjoos Par Chutkule
कंजूस – डॉक्टर साहब घर चलने के कितने पैसे लोगे?
डॉक्टर – 300 रूपये।
कंजूस – ठीक है… चलो डॉक्टर साहब।
डॉक्टर (घर पहुंचकर) – कहाँ है मरीज?
कंजूस – मरीज कोई नहीं है,
टैक्सी वाला 500 रूपये मांग रहा था।
आप 300 में ले आएं।
कंजूस बाप ( बेटे से) – मेरी ख्वाहिश है
कि तू बड़ा होकर एक अच्छा वकील बने।
बेटा – पर वकील ही क्यों ?
कंजूस बाप – ताकि मेरा काला कोट
तुम्हारे काम आ जाएँ।
इसे भी पढ़े –