Mango ( Aam ) Funny Jokes and Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आम पर जोक्स और चुटकुले दिए हुए है. जिन्हें आम खाना बहुत पसंद आता है वे लोग गर्मी के मौसम का बेशब्री से इंतज़ार करते है. आइयें इन जोक्स का आनंद ले.
Mango Jokes in Hindi

लड़की – भैया, ये वाला आम लंगड़ा है क्या?
.
.
.
.
ठेलेवाला – हाँ बहन जी, तभी तो ठेले पर
बैठाकर घुमा रहा हूँ.
आम पर चुटकुले

दो औरतें एक आम के
पेड़ के नीचे बैठ कर काफ़ी
देर से कुछ बातें कर रही थीं…
.
.
तभी अचानक पेड़ से एक
आम नीचे गिरा… !
.
.
पहली औरत: अभी तो पेड़ों
पर आम कच्चे होते है
तो यह पका आम कैसे नीचे गिरा?
.
.
इससे पहले कि दूसरी
औरत कुछ बोलती…
आम खुद हाथ जोड़कर बोल पड़ा –
.
.
‘पक गया हूं बहन जी मैं
इतनी देर से आप दोनो की
बक-बक सुन सुन कर…!
आम पर जोक्स
जीजा – एक टोकरी में 10 आम थे.
3 सड़ गए तो कितने आम बचे…
साली – 10 आम बचे.
जीजा – अरे मूर्ख 10 कैसे बचेंगे।
साली – सड़े हुए आम कहाँ जायेंगे,
सड़ने से केले थोड़ी बन जायेंगे।
Mango Funny Jokes Chutkule in Hindi
आम का सीजन आ चुका है,
छूरी पर निर्भर ना रहें।
आम काटकर नहीं… चूसकर खाएं।
आत्मनिर्भर बने…!!!
इसे भी पढ़े –