January Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन जनवरी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए ही है. इन्हें जरूर पढ़े.
जनवरी ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian Calendar) का पहला महीना है. यह उन साथ महीनो में से एक है जिनके दिनों की संख्या 31 होती है. जनवरी महीने की शुरूआत नये साल (New Year) मनाने के साथ शुरू होती है. इस महीने में ठंड और कुहरा काफी बढ़ जाता है. लोग स्वेटर पहनकर घरो से निकलते है और ज्यादा ठंड बढ़ने पर आग के आस-पास रहना काफी अच्छा लगता है.
जनवरी आते ही बच्चे अपनी पढ़ाई के प्रति काफी जागरूक हो जाते है क्योंकि हर क्लास की परीक्षा नजदीक आ जाती है. जितना ठंड नहीं सताती है उससे ज्यादा परीक्षा सताती है. घर वाले बात-बात पर पढ़ने के लिए कहने लगते है. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई अपने अंतिम पड़ाव में होती है.
इस पोस्ट में जनवरी शायरी, जनवरी स्टेटस, January Shayari in Hindi, जनवरी शायरी इन हिंदी, जनवरी शायरी हिंदी में, जनवरी की शायरी, January Status in Hindi, January Quotes in Hindi, 2 Line January Shayari, 2 लाइन जनवरी स्टेटस इन हिंदी, 2 लाइन जनवरी शायरी, जनवरी कोट्स, जनवरी कोट्स इन हिंदी, January Shayari Hindi Me आदि दिए हुए है.
January Shayari in Hindi
जनवरी दूर पहाड़ो से चलकर आती है,
इसलिए अपने संग ढेर सारा ठंड लाती है.
जनवरी में ठंड का मौसम खास होता है,
मजा आ जाता है अगर महबूब पास होता है.
मैं आठ महीने से रखा हुआ स्वेटर,
तुम जनवरी की हो ठंड प्रिये,
अगर तुम्हारा प्रेम नहीं मिला
तो यह जीवन होगा इक दंड प्रिये.
ग्लोबल वार्मिंग की वजह से जनवरी में भी गर्मी पड़ सकती है,
मेहनत करने वालो की किस्मत कभी भी बदल सकती है.
January Status in Hindi
ऐ जनवरी के तापमान बता जरा
किसके प्यार में इतना गिर रहा है.
हमको जलाकर अपना हाथ सेंकती है,
जनवरी की ठंड तुम्हारी यादों को भी लग रही है.
साल बदलने से किस्मत नही बदलती है,
जनवरी से दिसम्बर तक मेहनत करना पड़ता है.
January Shayari in Urdu
यकुम जनवरी है नया साल है
दिसम्बर में पूछूँगा क्या हाल है
अमीर क़ज़लबाश
सोलहवें ज़ीने पे सूरज था ‘उबैद’
जनवरी की इक सलोनी शाम थी
एजाज़ उबैद
मेरा क्या रिश्ता नवम्बर दिसंबर जनवरी से,
सब महीने ज़ालिम है इश्क़ के मरीज़ों पर !
January Shayari
जनवरी का महीना बड़ा ही ख़ास होता है. सबको 1 जनवरी का बेसब्री से इन्तजार होता है. लोग New Year का जश्न मानने के लिए दिसम्बर के अंतिम दिनों से ही तैयारी शुरू कर देते है. ठण्ड भी काफी बढ़ जाती है. लोग काम कम करते है और खाने और घूमने पर ज्यादा ध्यान देते है. ऐसे पर्यटन स्थल जहाँ पर बर्फ बारी होती है, वहाँ पर्यटकों की भीड़ लगी होती है.
खुश रह तू भी मैं भी हर फ़िक्र से बरी हूँ,
तू ढलता हुआ दिसम्बर, मैं जवां जनवरी हूँ.
दिसम्बर सा मैं, जनवरी सी तुम
पास आकर भी बिछड़ जाते हैं.
जनवरी के कुहासें में भी यादें धुधली नहीं होती,
बिछड़ा हुआ प्रेम सर्द रातों में बहुत याद आता है.
January Shayari in English
January Door Pahaadon Se Chalkar Aati Hai,
Isliye Apne Sang Dher Sara Thand Lati Hai.
January Me Thand Ka Mausam Khas Hota Hai,
Maja Aa Jata Hai Agar Mahboob Paas Hota Hai.
Main Aath Maheene Se Rakha Hua Sweater,
Tum January Ki Ho Thand Priye,
Agar Tumhara Prem Nahi Mila
To Yah Jeevan Hoga Ik Dand Priye.
January Quotes in Hindi
मैं बिलकुल दिसम्बर की तरह हूँ,
और वो बिलकुल जनवरी की तरह है,
मुझे उस तक जाने में सिर्फ एक महीने लगते है,
पर उसे मुझ तक आने में पूरे साल लग जाते है.
आप यकीन माने या ना माने, मगर जनवरी में
सबसे ज्यादा मजा रजाई ही देती है.
इस जनवरी माह में कोहरे और
ओस की मोहब्बत को खिल जाने दो,
चलो एक बार और इतिहास में
दास्ताँ-ए-मोहब्बत लिख जाने दो.
January Shayari Hindi
महसूस करना ये खूबसूरत पल और जनवरी की बारिश,
हाथों में हाथ और तेरे साथ मेरी चाय की ख्वाहिश.
मेरे अंदर की प्रेरणा तुम जनवरी सी लगती हो,
उत्साह और उम्मीदों से भरी सी लगती हो,
सरसों के पीले फूलों सी प्यारी लगती हो,
कुहरे और सर्द दिन की धूप सी उजयारी लगती हो.
अधूरी है ख्वाहिश सिमट रही है जनवरी,
खड़ी है चौखट पर इश्क़ वाली फरवरी.
जनवरी शायरी
बस कुछ इस तरह दिसम्बर का अंजाम हो,
कि मेरी आने वाली हर जनवरी में तेरा नाम हो.
कपकपाती से ठंडी दिन और कोहरे की रात,
उफ़ ये जनवरी की ठंड और उस पर तेरी याद.
जनवरी स्टेटस
जनवरी आया सपने दिखाया,
दिसम्बर आया आईना दिखाया.
ना मुझे दिसम्बर के जाने का गम है,
ना जनवरी के आने की ख़ुशी है
वो अब भी किसी गैर की है,
वो तब भी किसी गैर की रहेगी.
अगर जिन्दगी में प्यार की कमी हो,
तो जनवरी की ठंड बड़ी तकलीफ देती है.
जनवरी पर शायरी
साल बीता और जनवरी की ठंड आई,
ना दिल की नफरत मिटी ना मोहब्बत हो पाई.
ऐ जनवरी तू बता मेरे दिल में इतनी जलन क्यों है,
इश्क़ में टूटे हुए दिल को ठंडक तू भी नही पहुंचा पाता है.
जनवरी के ठंड में अच्छा लगता है जब बाहर आग जले,
मगर आँखों से आँसू निकल आते है जब दिल के अरमान जले.
January Shayari 2 Lines
ऐ बेरहम जनवरी तू मुझे क्यों सता रही है,
मोहब्बत है उससे, उसको तू क्यों नहीं बता रही है.
जनवरी नये-नये सपने आँखों को दिखा देती है,
मुसीबत में कैसे मेहनत की जाती है सिखा देती है.
इसे भी पढ़े –
- फरवरी शायरी स्टेटस | February Shayari Status Quotes in Hindi
- संघर्ष शायरी स्टेटस हिंदी | Struggle Shayari Status in Hindi
- बात पर शायरी | Baat Shayari Status Quotes in Hindi
- Myself Shayari Status Quotes in Hindi | खुद पर शायरी स्टेटस कोट्स
- ताजमहल शायरी स्टेटस कोट्स | Taj Mahal Shayari Status Quotes Hindi
- बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स | Flood Shayari Status Quotes in Hindi