बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स | Flood Shayari Status Quotes in Hindi

Flood Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस अर्टिकल में बेहतरीन बाढ़ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

जब बरसात अधिक होती है तो बहुत सी नदियाँ भर जाती है और जब वो नदियाँ अपने बाँध को तोड़ती है तो बाढ़ लाती है. यह बाढ़ अपने साथ तबाही और बर्बादी भी लाती है. लाखों लोगो का जनजीवन प्रभावित होता है. और बहुत से जगह ऐसे भी होते है जो सूखे की चपेट में हमेशा रहते है. सरकार को प्रयास करना चाहिए जहाँ पानी अधिक हो वहाँ का पानी ऐसे जगह पहुंचाया जाएँ जो सूखे की चपेट में हो.

बाढ़ से जो क्षेत्र प्रभावित होते है वहाँ पर खेतों की फसले डूब जाती है. घर गिर जाते है, बह जाते है. कई घरों में पानी भर जाते है. जो अपनी पूरी जिन्दगी की कमाई से एक घर बनाते है वह घर भी बाढ़ रुपी मुसीबत में आश्रय नहीं दे पाता है. बेघर होकर, जीवन जीना कितना मुश्किल हो जाता है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है लेकिन लिखा नहीं जा सकता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन बाढ़ शायरी, बाढ़ शायरी हिंदी, बाढ़ स्टेटस, Flood Shayari, Flood Status, Flood Quotes, Flood Shayari in Hindi, Badh Shayari, Flood Status in Hindi, Flood Quotes in Hindi, Badh Status आदि दिए हुए हैं.

Flood Shayari in Hindi

न रोटी है, न कपड़ा है, न रोजगार मिलता है,
झूठे दिलासे देता हुआ हर सरकार मिलता है,
ना बरसे जो पानी तो सूखा पड़ जाता है,
और हो जाएँ बरसात तो फिर बाढ़ मिलता है.


Flood Shayari in Hindi | Flood Status in Hindi | Flood Quotes in Hindi | बाढ़ शायरी | बाढ़ स्टेटस | Flood Shayari

पानी का सैलाब जब बाढ़ बनकर आता है,
गरीबों के घाव को नासूर बनाकर जाता है.


मैंने पूरा जीवन लगा दिया खुदा की बंदगी में,
पर एक छोटी सी बाढ़ तबाही फैला गई मेरी जिन्दगी में.


किसका जमीर जगा और किसका सो गया,
ये फैसला बस एक उफ़नती बाढ़ से हो गया.


Flood Status in Hindi

जरूरी नहीं है कि बाढ़ में डूबने से ही मौत हो,
खेत के डूब जाने से भी कई मौतें हो जाती है.


कभी ये जमीन दो बूँद पानी के लिए तरसते है,
कभी बाढ़ आ जाती है ये मेघ इतना बरसते है.


डूब चुकी है इंसानियत कब की,
और तुम बाढ़ आज देख रहे हो.


Flood Quotes in Hindi

किसान अब बारिश की दुआ करने से भी डरता है,
कहीं ये बारिश बाढ़ न लेकर आ जाएँ, उसके खेत,
खलिहान और घर को तबाह कर जाएँ.


जब भी बाढ़ आता है, तबाही संग लाता है,
सरकार के झूठे वादों का पता चल जाता है.


कुछ लोग बाढ़ पीड़ितों की मदत करते है,
कुछ लोग अपना स्वार्थ सिद्ध करते है.


बाढ़ शायरी

डूबा हूँ तेरे प्यार में ऐसे,
बाढ़ में डूबा हो कोई गाँव जैसे.


बाढ़ से मेरे साहब को क्या होगी परेशानी,
जिसे समझ में ही नहीं आती है खेती और किसानी.


बाढ़ की तबाही मैंने बहुत नजदीक से देखी है,
अब तो बाढ़ का नाम सुनकर भी डर लगता है.


Flood Shayari in Urdu

अंदर अंदर खोखले हो जाते हैं घर
जब दीवारों में पानी भर जाता है
ज़ेब ग़ौरी


कुछ भी दरिया ने मदद अपने पड़ोसी की न की
दूर तक पानी ही पानी था मगर साहिल जला
फ़रहत एहसास


कच्चे मकान जितने थे बारिश में बह गए
वर्ना जो मेरा दुख था वो दुख उम्र भर का था
अख़्तर होशियारपुरी


Flood Shayari in English

Pani Ka Sailab Jab Baadh Bankar Aata Hai,
Gareebon Ke Ghaav Ko Naasoor Bnaakar Jata Hai.


Maine Poora Jeevan Lga Diya Khuda Ki Bandagi Me,
Par Ek Chhoti Si Baadh Tabaahi Faila Gai Meri Jindagi Me.


Kiska Jameer Jga Aur Kiska So Gya,
Ye Faisla Bas Ek Ufanti Baadh Se Ho Gya.


Flood Shayari

महलों से तो बारिश बड़ा सुहाना लगता है,
झोपड़ी से देखो तो बड़ा ही डरावना लगता है.


प्यास बुझाने नहीं, तबाह करने आते है,
कुछ लोग जिन्दगी में बाढ़ की तरह आते है.


सरकारों को चुल्लू पर पानी में डूब जाना चाहिए,
बाढ़ से डूबती जनता को बचा न पायें.


बाढ़ शायरी हिंदी

Flood Shayari in Hindi | Flood Status in Hindi | Flood Quotes in Hindi | बाढ़ शायरी | बाढ़ स्टेटस | Flood Shayari

कुदरत की बेबसी में फंस गया इंसान,
कही बाढ़, कही सूखे में मर गया इंसान.


सूखे रोटी में भी स्वाद आ जाता है,
जब भी मेरे गाँव में बाढ़ आ जाता है.


कह दो इन नदियों से इतना उफ़ान न मचाये,
और कह दो इन बादलों से इतना तूफ़ान न लाये,
कई मासूम बेघर हो गयें इस बाढ़ में ऐ खुदा
वो बेचारे परेशान है कि अब किधर जाये.


Flood Shayari Hindi

बाढ़ में बचाने आये थे कुछ वीर जवान,
सैनिक बनाएगा अपने बेटे को अब किसान.


उसकी पुरानी तस्वीरों ने,
यादों की बाढ़ ला दी.


विकट बाढ़ की करुण कहानी नदियों का सन्यास लिखा है,
बूढ़े बरगद के वल्कत पर सदियों का इतिहास लिखा है.
अदम गोंडवी


बाढ़ स्टेटस

Badh Shayari
Badh Shayari | Badh Shayari in Hindi | Badh Status in Hindi

बाढ़ की मुसीबत में जो फँसा है उसका साथ बन,
निकाल उसे मुसीबत से तू खुदा का हाथ बन.


बाढ़ के पानी के इश्क़ में कच्चे मकान बह जाते है,
इश्क़ तबाही लाता है जिसमें महल भी ढह जाते है.


कभी इन्सान पानी को बर्बाद करता है,
कभी पानी बाढ़ बनकर इंसान को बर्बाद करता है.


बाढ़ पर शायरी

उसने तो पानी बनाया था कि प्यास बुझे,
कब सोचा कि बाढ़ आये और आस बुझे.


ये बरसात टूटे हुए दिल को बड़ा सताती है,
अगर बाढ़ आ जाये तो चारों तरफ तबाही लाती है.


मेरा दिल टूटा अषाढ़ में,
और घर बह गया बाढ़ में.


Badh Shayari

बाढ़ कैसे, किस हद तकतबाही मचाती है,
उन गावों से पूछों जो नदियों के किनारे है.


जिंदगी में जब दिल टूटता है
तब आंसुओं की बाढ़ आती है,
और जब हकीकत में बाढ़ आती है
तो कितनों घर टूटता और छूटता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles