Sweet Sri Krishna Janmashtami Wishes in Hindi
कृष्ण तुम पर क्या लिखूं,कितना लिखूं,
रहोगे फिर भी आप अपरिभाषित चाहे जितना लिखूं.
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मगर इसे ये खबर नहीं है,
बस एक मेरे है भाग्य मोहन,
अगर कहीं हो तो तुम यहीं हो.
हार के श्याम को जीत गयी अनुराग का अर्थ बता गयी राधा,
पीर पे पीर सहीं पर प्यार को शाश्वत कीर्ति दिला गयी राधा.
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर बधाई सन्देश
हाल न पूछो मोहन का,सब कुछ राधे राधे हैं.
जग में सुंदर है दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम.
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
बाल कृष्ण शायरी
भादों मास की अष्टमी है
देखो मंगल बेला है छायी
मेवा माखन मिश्री लाओ
पावन जन्माष्टमी आयी।।
वेद प्रकाश वेदान्त
पाँव की बेड़ियाँ टूट गयीं
न कोई रहा लगाम
सूप में रखकर वासुदेव जी
पहुँचे गोकुला धाम
पहुँचे गोकुला धाम
नंद घर आनंद छायो
यशोदा के हुए ये लाल
लीला कोई समझ न पायो ।।
वेद प्रकाश वेदान्त
Janmashtami Shayari 2021
पुण्य जब निस्तेज पड़ गया
और पाप का हुआ बोलबाला
धरती से पाप मिटाने को तब
नंद घर प्रकट भये नंदलाला ।।
मोनिका श्री
अत्याचार के रथ पर
बैठा था मामा कंस
कृष्ण ने आज जनम लिया
करने को उसका विध्वंस ।।
मोनिका श्री