जन्माष्टमी शायरी | Janmashtami Shayari Status Quotes in Hindi

कृष्ण प्रेम शायरी

छोटो सो कान्हा आएंगे
मेवा मिश्री फल खाएंगे
दूध दही माखन रखना
मटकी फोड़ के जाएंगे ।
वेद प्रकाश वेदान्त


श्याम जन्मदिन आज है तेरा
तू कर दे बस काम इक मेरा
है दुखों ने घेर रखा मुझको
ला दे जीवन में नया सवेरा ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


Beautiful Happy Janmashtami Message in Hindi

बांके बिहारी का नाम लो सहारा मिलेगा,
ये जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा,
डूब रही अगर कश्ती मझधार में,
कृष्णा के नाम से सहारा मिलेगा.
Happy Janmashtami


गोकुल में जो करें निवास,
गोपियों संग जो रचाएँ रास,
देवकी-यशोदा हैं जिनकी मैया,
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया.
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami


भगवान् श्री कृष्ण स्वयं आप के घर आये,
आप ख़ुशी से दिए जलाये,
इस महोत्सव को आप बड़े धूम-धाम से मनाएँ,
हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ.
हैप्पी जन्माष्टमी (Happy Janmashtami)


Krishna Janmashtami Wishes for Friends & Family

बचपन में बड़े नटखट, जो चुराए मिश्री और माखन,
ऐसे भगवान् को मेरे सच्चे दिल से नमन.
जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ


राधा के दिल में कृष्ण,
राधा के साँसों में कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचे कृष्ण,
लोग तो बस यही कहेंगे – “राधे कृष्ण राधे कृष्ण”
कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएँ. (Krishna Janmotsav Ki Dher Saaree Shubh Kaamanayen)


कृष्णा जन्माष्टमी शायरी

मेरे तो एक ही गिरधर गोपाल दूजा न कोई,
जाके सर मोर मुकुट है, मोरे प्रभु सोई.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ


नन्द के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,
हाथी, घोड़ा, पालकी जय कन्हैया लाल की.
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनाएँ


Krishna Janmashtami Shayari for WhatsApp and Facebook

माखन मिशरी चुरा कर जिसने खाया,
गोपियों के संग जिसने रास रचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मोत्सव की,
जिसने मुरली बजा कर सबको नचाया,
जिसने पूरी दुनिया को प्रेम का पाठ पढाया.

जय हो कृष्ण कन्हैया की.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ


कण-कण में है वो, जीवन के हर रंग में है वो,
अंग-अंग में हैं वो, हर व्यक्ति के संग में हैं वो.
कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएँ


जन्माष्टमी शायरी

जो नटखट, जो सबसे प्यार हैं वो कृष्णा हैं,
जिसकी दिवानी बृज की हर बाला हैं वो कृष्णा हैं,
हैप्पी जन्माष्टमी


आपके घर में भी हो शोर,
जब माखन खा ले, माखन चोर.

जय हो नन्द के लाल की
हैप्पी जन्माष्टमी

Latest Articles