Happy International Picnic Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
पिकनिक मनाने लिए लोग इन स्थानों पर जाते है जैसे पार्क, झील के किनारे, कोई बड़ा मैदान, गार्डेन या कोई खुला जगह जहाँ कुछ देखने योग्य हो. यह आमतौर पर गर्मियों में मनाया जाता है. इसमें लोग बाहर खाना कहते है. ज्यादातर लोग घर का बना खाना अपने साथ लेकर जाते है. पिकनिक पर लोग खेल खेलना, बातें करना, फ़ोटो खींचना आदि काफी पसंद करते है.
प्रतिवर्ष 18 जून को अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस मनाया जाता है. इस दिन सभी लोगो को कोशिश करना चाहिए कि परिवार, रिश्तेदार या दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बाहर जरूर जाएँ। किसी अच्छी जगह घूमने का प्लान बनायें। बाहर खाना खायें और कोई खेल भी खेल सकते है. पिकनिक मानाने से मानसिक तनाव कम होता है और मन प्रसन्न हो जाता है. ज्यादातर लोग रोजमर्रा की कामों से ऊब जाते है. उदास-उदास से रहने लगते है. बहुत सी कम्पनी पिकनिक मनाने के लिए पैसे भी देती है ताकि उनके कर्मचारी की कार्य क्षमता बढ़ जाएँ।
बच्चे जब पिकनिक पर जाते है तो वे बड़ा ही प्रसन्न होते है. बच्चों को महीने में दो-तीन बार पिकनिक पर जरूर ले जाना चाहिए। इससे बच्चों का मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक विकास होता है. बच्चों का पढ़ाई में मन लगता है. पिकनिक पर जाने का मतलब यह नहीं होता है कि बहुत ज्यादा पैसा खर्च करना। आप शहर के किसी अच्छे पार्क में ले जाकर बच्चों के साथ कोई खेल खेलकर भी पिकनिक मना सकते है. खाने-पीने का सामान साथ में लेते जाइये। लेकिन वहाँ पर कूड़ा न फैलाएं। कूड़े को डस्टबिन में डाले, अगर डस्टबिन ना हो तो एक पॉलीथिन में रख ले और जहाँ कूड़ादान मिले उसमें डाल दें.
International Picnic Day Shayari in Hindi

जो पिकनिक मनाने परिवार के साथ जाते है,
उदास चेहरों की खुशियाँ वहाँ से लेकर आते है.
अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस की शुभकामनाएं
उदास चेहरों की खुशियां पिकनिक मनाकर पाएं,
अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
परिवार के साथ बाहर जाने में बड़ा शरमा रहे है,
लगता है पहली बार पिकनिक माने जा रहे है.
International Picnic Day Status in Hindi

पैसे कमाने से परिवार की जरूरत पूरी होती है,
पिकनिक मनाने से पूरा परिवार खुश होता है.
18 जून को पिकनिक मनाने जाओ यानि कल,
जिंदगी की सारी उलझनों का मिल जायेगा हल.
पिकनिक पर जाने के फायदे जो जानता है,
वही परिवार के साथ पिकनिक मनाने जाता है.
International Picnic Day Quotes in Hindi

आज इतवार है,
कुछ जरूर मनाएंगे,
तुम मान गए तो
पिकनिक नहीं तो
तुमको ही मनाएंगे।
पिकनिक मनाने से परिवार
के सदस्यों के बीच मित्रता
का भाव आता है. इससे बच्चों
का सर्वांगीण विकास होता है.
दोस्तों के साथ जब घूमने निकलते है,
और किसी पार्क में बैठकर घंटों बात करते है,
फिर साथ में कुछ खाते हुए, वापस घर आते है,
यह भी एक प्रकार का पिकनिक ही होता है.
दोस्तों के साथ कितना खुश होते है हम सभी.
International Picnic Day Image in Hindi


इसे भी पढ़े –
- 21 जून – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- परिवार पर बेहतरीन शायरी | Family Shayari
- International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- Family Quotes | परिवार पर कोट्स
- World Elder Abuse Awareness Day Shayari Status Quotes in Hindi
- International Human Solidarity Day Shayari Status Quotes Message in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस