International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस

International Peace Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.

प्रतिवर्ष 21 सितम्बर को विश्व शांति दिवस मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि सभी देश आपसी भाई चारा रखे और शांति से अपने देश की तरक्की के बारें में सोचे. सीमा के विवाद जड़ से खत्म हो. जब देश में शांति का माहौल होगा तो सरकार देश की शिक्षा और स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत बना पाएगी. सभी देश अपने टैक्स का एक बड़ा हिस्सा देश की सुरक्षा में लगाते है. हमें किस्से डर है. इंसान-इंसान से डर रहा है. देश-देश से डर रहा है.

यदि दुनिया के सभी नेता गाँधी जी के सत्य-अहिंसा के सिद्धांत पर चले तो कही कोई लड़ाई नही होगी. क्या विश्व में ऐसे बुद्धिमान लोग नही है जो सीमाओं के विवाद का हल शांति पूर्वक निकाल सके? कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि सीमाओं के विवाद को जानबूझकर बढ़ाया और घटाया जाता है. ताकि राजनितिक लाभ लिया जा सके. विकासशील देशों के लिए जरूरी है कि उनके सीमओं पर विवाद ना हो. जब सीमओं पर शांति होगी तो सरकार देश के विकास पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी.

विश्व शांति दिवस की अहमियत को जब तक हर देश नही समझेंगे तब देशों के बीच लड़ाई और सीमा विवाद होते रहेंगे. कोई देश आतंकवाद को खत्म करना चाहता है तो कोई देश उसे बचाना चाहता है. यदि पूरे विश्व में एकता होती तो आतंकवादी घटना किसी देश में ना होती. आतंकवाद एक समस्या है और समस्या कभी समाधान नही हो सकती है. शांति ही सुख-समृद्धि और उन्नति का प्रतीक है. देश के अंदर और सीमा पर जितनी शांति होगी, वह देश उतना ही तरक्की करेगा.

International Peace Day Shayari in Hindi

सुख-शांति-समृद्धि जन-जन पायेगा,
विश्व शांति दिवस ऐसी दुनिया बनायेगा.


International Peace Day Shayari in Hindi
International Peace Day Shayari Image in Hindi | International Peace Day Status in Hindi

सत्य-अहिंसा के मार्ग पर सभी देश को चलना चाहिए,
और सीमाओं का विवाद शांति से निपटना चाहिए.


पूरी दुनिया से आतंकवाद को जड़ से मिटायें,
विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनायें.


International Peace Day Status in Hindi

International Peace Day Status in Hindi
International Peace Day Status Image in Hindi | International Peace Day Shayari in Hindi

जब विश्व में शांति होगी,
तब नये युग की क्रांति होगी.


राजनीतिज्ञ पढ़े-लिखे और समझदार हो,
ताकि बेवजह पड़ोसी देश पर कभी ना वार हो.


यदि सीमा विवाद का हल शांति से निकल जायेगा,
तो किसी माँ का कोख उजड़ने से बच जायेगा.


International Peace Day Quotes in Hindi

International Peace Day Wishes Image in Hindi
International Peace Day Wishes Image in Hindi | International Peace Day Shayari in Hindi

यदि विकासशील देश सीमा के विवाद का हल
आपसी समझदारी से नहीं करेंगें. तो विकसित देश
इसे उलझाते रहेंगे और अपना सीमा सुरक्षा उपकरण
गरीब देशों को बेचते रहेंगे. और सीमओं पर शांति
की कल्पना अधूरी रह जायेगी.


राजनीति में शिक्षित युवाओ को होना जरूरी है,
तभी सीमाओं के विवाद का हल शांति से निकलेगा.


जब विश्व के 5 सबसे ताकतवर देश सत्य और अहिंसा के
मार्ग पर चलने लगे तो मेरा यकीन मानिये पूरा विश्व
सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चल पड़ेगा.


International Peace Day Shayari in English

Sukh-Shanti-Samrddhi Jan-Jan Payega,
Vishwa Shanti Diwas Aisee Duniya Banaayega.


Satya-Ahinsa Ke Marg Par Sabi Desh Ko Chalna Chahiye,
Aur Seemaon Ka Vivad Shanti Se Nipatana Chahiye.


Poori Duniya Se Aatankvad Ko Jad Se Mitaayen,
Vishwa Shanti Diwas Ki Hardik Shubhkamnayen.


International Peace Day Wishes in Hindi

International Peace Day Wishes
International Peace Day Wishes Image | International Peace Day Quotes in Hindi

विश्व शान्ति की कल्पना तब तक अधूरी रहेगी,
जब तक स्वार्थ और क्षुद्र भावनाएं मन में पलती रहेगी.


सभी देशों में विश्व शांति दिवस मनाया जाना चाहिए,
इस दिन कुछ सीमा विवादों को निपटाया जाना चाहिए.


काश !!! पूरे विश्व का सीमा विवाद खत्म हो जायें,
और हर देश हर दिन विश्व शांति दिवस मनायें.


International Peace Day Message in Hindi

प्रेम और शांति के गीत गाते चलो,
पूरी दुनिया से नफरत मिटाते चलो.
विश्व शांति दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


बन्दूक बेचने वाले शांति नही चाहेंगे,
और शांति चाहने वाले बन्दूक नहीं बेचेंगे.


इसे भी पढ़ायें –

Latest Articles