Happy International Mens Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को मनाया जाता है. जिसमें पुरूषों के जीवन में आने वाली समस्याओं, परेशानियों और अन्य जरूरी मुद्दों पर प्रकाश डालना है. समस्या और परेशानी तो हर आयु और वर्ग के लोगो के लिए होती है लेकिन पुरूषों की जिम्मेदारियाँ कुछ ज्यादा ही होती है. कई बार पुरूष मानसिक तनाव और निराशा की वजह से नशे की लत में फंस जाते है.
एक पुरूष के जीवन में समस्याएँ स्कूल जाने से ही शुरू हो जाती है. पहले खूब मन लगाकर पढ़ाई करों. फिर रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहो. अगर जॉब मिले तो ढंग की नही. बेरोजगारी अपने चरमसीमा पर है जिसकी वजह से बहुत पढ़े लिखे लोगो को भी जॉब लेने में बड़ी दिक्कत होती है. शादी के बाद एक-एक करके जिम्मेदारियां बढती रहती है. और भी कई प्रकार की पुरूषों की समस्याएं होती है
International Mens Day Shayari in Hindi
आदमी घर में रहे तो उसे कहते है नाकारा,
बाहर ज्यादा घूमे तो कहते है उसे आवारा,
आदमी जिम्मेदारियों के बोझ में ऐसे दबा है
कि वह खुद की नजरों में है बहुत ही बेसहारा.
गम में आँखें नम नही, तो मेरी क्या खता है,
मैं मर्द हूँ मेरे आँखों के आसुओं को पता है.
मर्द हर दर्द सहकर भी अपना धैर्य खोता नही है,
मुसीबत कितनी बड़ी हो पर वो बात-बात पर रोता नही है.
International Mens Day Status in Hindi
वही पुरूष अपने जीवन में खुश होता है,
जिसके पास साहस और पौरूष होता है.
लड़कियों को अपने कपड़ो में बदलाव लाने की जरूरत नही है,
पुरूषों को अपने विचारों में परिवर्तन लाना जरूरी है.
बच्चे रविवार को आराम करते है,
जबकि पुरूष रविवार को भी आम करते है.
International Mens Day Quotes in Hindi
लड़की शादी के बाद विदाई के समय रोती है,
जबकि पुरूष पूरा जीवन ही रोता रहता है.
इसे भी पढ़े –
- International Day of Charity Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय दान दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Youth Day Shayari Status Quotes in Hindi | अंतराष्ट्रीय युवा दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स
- International Peace Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शांति दिवस पर शायरी स्टेटस
- International Day of the Girl Child Shayari Status Quotes Wishes in Hindi
- अन्तराष्ट्रीय विधवा दिवस – 23 जून | International Widow Day in Hindi