International Mens Day Shayari Status Quotes in Hindi | अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

Happy International Mens Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अन्तराष्ट्रीय पुरूष दिवस प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को मनाया जाता है. जिसमें पुरूषों के जीवन में आने वाली समस्याओं, परेशानियों और अन्य जरूरी मुद्दों पर प्रकाश डालना है. समस्या और परेशानी तो हर आयु और वर्ग के लोगो के लिए होती है लेकिन पुरूषों की जिम्मेदारियाँ कुछ ज्यादा ही होती है. कई बार पुरूष मानसिक तनाव और निराशा की वजह से नशे की लत में फंस जाते है.

एक पुरूष के जीवन में समस्याएँ स्कूल जाने से ही शुरू हो जाती है. पहले खूब मन लगाकर पढ़ाई करों. फिर रोजगार के लिए दर-दर भटकते रहो. अगर जॉब मिले तो ढंग की नही. बेरोजगारी अपने चरमसीमा पर है जिसकी वजह से बहुत पढ़े लिखे लोगो को भी जॉब लेने में बड़ी दिक्कत होती है. शादी के बाद एक-एक करके जिम्मेदारियां बढती रहती है. और भी कई प्रकार की पुरूषों की समस्याएं होती है

International Mens Day Shayari in Hindi

International Mens Day Shayari in Hindi
International Mens Day Shayari in Hindi | अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस शायरी हिंदी में

मर्द हर दर्द सहकर भी
अपना धैर्य खोता नही है,
मुसीबत कितनी बड़ी हो
पर वो बात-बात पर रोता नही है.
अंतराष्ट्रीय पुरूष दिवस 2022


आदमी घर में रहे तो उसे कहते है नाकारा,
बाहर ज्यादा घूमे तो कहते है उसे आवारा,
आदमी जिम्मेदारियों के बोझ में ऐसे दबा है
कि वह खुद की नजरों में है बहुत ही बेसहारा.


पुरूष होना भी कहाँ आसान है,
जिंदगी इनकी भी एक कठिन इम्तिहान है,
मुश्किलों में भी ये घर की मजबूत पहचान है
पुरूष भी हर घर की आन-बान-शान हैं।
आप सभी को अंतराष्ट्रीय पुरूष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


भार सहकर जो चुप रहे वो पुरूष है,
कष्ट भी हंसकर सहे वो पुरूष है,
हर व्यथा में सम रहे वो पुरूष है
शौर्य धारा सा बहे वो पुरूष है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की बधाई


International Mens Day Status in Hindi

International Mens Day Status in Hindi
International Mens Day Status in Hindi | इंटरनेशनल मेंस डे स्टेटस इन हिंदी

गम में आँखें नम नही, तो मेरी क्या खता है,
मैं मर्द हूँ मेरे आँखों के आसुओं को पता है.


वही पुरूष अपने जीवन में खुश होता है,
जिसके पास साहस और पौरूष होता है.


बच्चे रविवार को आराम करते है,
जबकि पुरूष रविवार को भी काम करते है.


International Mens Day Quotes in Hindi

आपकी मर्दानगी आप घर के कौन से
कार्य करते है उससे परिभाषित नहीं होती।
यह आपके द्वारा अपने प्रियजनों को दिए
गए प्यार और समर्थन से परिभाषित होता है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की शुभकामनाएं


पुरूष होना प्रकृति निर्धारित करती है,
लेकिन सज्जन होना विचार पर निर्धारित है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की शुभकामनाएं


लड़की शादी के बाद विदाई के समय रोती है,
जबकि पुरूष पूरा जीवन ही रोता रहता है.


अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस पर शायरी

अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस पर शायरी
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस पर शायरी

मर्द हो तो तुम्हारी हस्ती का
इतना तो रौब हो,
कि बगल से निकले कोई औरत
तो वो बेख़ौफ़ हो।
अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


प्यार भरी चंद बातें अपनों से कह नहीं पाता है वो,
घर की जरूरतों को पूरा करने में रह जाता है वो,
बच्चों के लिए गर्मी का धूप भी सह जाता है वो
जिंदगी के मुश्किलों से अकेले लड़ जाता है वो।
Happy International Mens Day 2022


जैसी बाहर से दिखती है दुनिया
अंदर से वही नहीं होती,
हर पुरूष गलत नहीं होता
जनाब हर औरत सही नहीं होती।
हैप्पी इंटरनेशनल मेंस डे 2022


अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस स्टेटस

आज अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस है भाई,
तुम भी दे दो 2-4 को इसकी बधाई।


अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस के शुभ अवसर पर पुरूष स्वयं को
आत्मनिर्भर बनाकर अपने पुरूषार्थ को यथार्थता दें।


सभी का एक-सा शरीर एक-सी जुबान है,
हम स्त्री या पुरुष बाद में हैं पहले इंसान हैं।


अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस पर सुविचार

मर्द को दर्द नहीं होता
कहावत को सच मानकर
जो उम्र भर अपन दर्द छुपता है
वो पुरूष ही होता है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस 2022


International Mens Day Quotes

Its time to recognize
and honor the
contributions and sacrifices
that a man makes
for his Family, Society and Country.
Happy International Mens Day


Men sacrifice their
happiness and life for the
family and loved ones.
Its not easy being a Man.
International Men’s Day 2022


International Mens Day Wishes in Hindi

परिवार के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए,
बच्चों की खुशियाँ हरदम बढ़ाने के लिए,
दिन-रात मेहनत कर पसीना बहाने के लिए
आपको अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस की शुभकामनाएं


सुपात्र को दान देना,
गुणों में रुचि,
बंधुजनों के साथ बांटकर भोगना,
शास्त्रों का ज्ञाता और रण में योद्धा
पुरूष के ये पांच लक्षण है।
विश्व पुरुष दिवस की शुभकामनाएं


International Mens Day Message in Hindi

पुरूष हो तुम
तुमसे अपेक्षाएं बहुत सारी है,
मर्द होना आसान नहीं है
यह खुद में एक जिम्मेदारी है।
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2022


इतनी-सी ही बात है,
इसे समझे सारे मानव
कि ना नारी सारी देवियां
ना पुरूष सारे दानव
अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस 2022


Mens Day Shayari in Hindi

पुरूष होना भी आसान नहीं होता है,
उसे भी बहुत कुछ सहना पड़ता है,
वो टूट कर भी टूट नहीं सकता
इसलिए उसे हँसते रहना पड़ता है।


अगर जज्बातों को समझ सको
तो मेरे आँखों का भी नीर लिखों,
नारी की पीड़ा को तुमने खूब लिखा
अब पुरूषों की भी पीर लिखों।


Happy International Men’s Day Shayari

हर मर्द नहीं जी रहा
अपनी माशूका की आजमाइशों के लिए
कुछ जी रहे है
अपनी माँ की खाहिशों के लिए।
Happy International Mens Day 2022


चेहरा देखो तो वह मुस्कुराता है,
पर अंदर ही अंदर रोता है,
हो सकता है वो पत्थर का हो
पर उसके सीने में भी दिल होता है।
हैप्पी इंटरनेशनल मेंस डे 2022


मोहब्बत की जाएँ
तो इंसान को चाहा जाए,
लड़के और लड़की के चेहरे को नहीं
उसकी इंसानियत को सराहा जाए।


International Mens Day Image

International Mens Day Image
International Mens Day Image

Happy International Mens Day Shayari in Hindi

अगर कही पर घाव हो
तो चोट अक्सर उसी घाव पर लग जाती है,
पुरूष नाकाम हो जाए
तो उसकी इज्जत दाव पर लग जाती है।
Happy International Mens Day


जज्बात उसमें भी होते हैं,
पर वो बताता नहीं है,
प्यार क्या है उसे पता है
पर वी जताता नहीं है।


पुरूष टूट जाएँ
तो किसी को भाता नहीं है,
खूबसूरत सा घर कोई
टूटे आईने से सजाता नहीं है।
पुरुष दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles