International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari Status Quotes in Hindi

International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari Status Quotes Image in Hindiअंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस हर वर्ष 25 नवम्बर को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं पर होने वाली हिंसा की रोकथाम करना है.

महिलाओं और लड़कियों पर हुए हिंसा और यौन हिंसा के वही आँकड़े सामने आते है जिनकी शिकायत पुलिस के पास या कोर्ट में होती है. लेकिन कही उससे ज्यादा यौन उत्पीड़न के शिकार महिलाओं और लड़कियों की आवाजें दबा दी जाती है. अगर आप अपने आस-पास देखेंगे तो आप ऐसी कई घटनाओं को पायेंगे जिसमें महिलाओं का यौन उत्पीड़न उनके परिवार, रिश्तेदार या किसी करीबी मित्र के द्वारा होता है.

बहुत सारी लड़कियों का विवाह आज भी 18 वर्ष की कम आयु में कर दिया जाता है, जिससे उनका शारीरिक और मानसिक शोषण होता है. लड़कियों की तस्करी पूरे विश्व के लिए एक बड़ी समस्या है. प्रेम विवाह या प्रेमी से शारीरिक सम्बन्ध बनाने पर घर के ही लोगो द्वारा लड़कियों की हत्या कर दी जाती है.

महिलाओं और लड़कियों पर होने वाली हिंसा और यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए सरकार ने कई क़ानून और नियम बनाये है. काफी हद तक असरदार है. लेकिन उनमें सुधार की जरूरत है. क़ानून को और कड़ा होना चाहिए. ताकि महिलाओं पर कोई बुरी नजर डालने से भी डरे. सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को देखकर रोना आता है. मध्यम वर्गीय और गरीब किसी तरह से सिर्फ अपने बेटों को पढ़ाते है. बेटियों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों के सरकारी अध्यापकों के भरोसे होती है. कैसे होगी महिला सशक्तिकरण?

International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari in Hindi

International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari in Hindi
International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari Image in Hindi

अत्याचार बहुत हुआ देवी तुम अब सहना छोड़ दो,
तुममें हुनर बहुत है, तुम खुद को कमजोर कहना छोड़ दो.


हर लड़की की शिक्षा बहुत जरूरी है,
बिना शिक्षा के महिला सशक्तिकरण अधूरी है.


दहेज़ रुपी दानव हमारे अंदर है कौन भरे चौराहे पर कहेगा,
बेटी की खुशियों का गला घोटकर कौन शिकायत करेगा,
शिक्षा बदलाव लाती है पर यहाँ कुछ नही ऐसा होता है
पढ़ा-लिखा नौकरी वाला सबसे ज्यादा दहेज की मांग करेगा.


International Day for the Elimination of Violence Against Women Status in Hindi

International Day for the Elimination of Violence Against Women Status in Hindi
International Day for the Elimination of Violence Against Women Status Image in Hindi

जब महिलाओं पर होने वाली हिंसा रूकेगी,
तभी देश, समाज और परिवार तरक्की करेगी.


सरकारी नियम महिला हिंसा को तब रोकेंगी,
जब शिक्षा महिलाओं को जागरूक करेंगी.


मानसिक और शारीरिक रूप से जो खुद को कमजोर पाते है,
वही छोटी-छोटी बातों पे, महिलाओं पर हाथ उठाते है.


International Day for the Elimination of Violence Against Women Quotes in Hindi

महिलाओं का सबसे ज्यादा मानसिक उत्पीड़न
महिलाओं के द्वारा ही किया जाता है.


विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार प्रतिदिन
3 में से 1 महिला किसी न किसी प्रकार से
शारीरिक हिंसा का शिकार होती है.


महिला अगर महिला के साथ खड़ी हो जाएँ,
तो घरेलू हिंसा शायद पूरी तरह समाप्त हो जाएँ.


International Day for the Elimination of Violence Against Women Shayari in English

Har Ladaki Ki Shiksha Bahut Jaroori Hai,
Bina Shiksha Ke Mahila Sashaktikaran Adhoori Hai.


Atyachar Bahut Hua Devi Tum Ab Sahna Chhod Do,
Tummen Hunar Bahut Hai, Tum Khud Ko Kamjor Kahna Chhod Do.


Mahila Agar Mahila Ke Saath Khadi Ho Jaayen,
To Ghareloo Hinsa Shayad Poori Tarah Samapt Ho Jaayen.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles