Laghu Udyog Small Business Ideas for Women in India – भारत में महिलाओं की छिपी व्यवसाय करने की क्षमताएं, उनकी भूमिका और समाज में आर्थिक स्थिति में बढ़ती संवेदनशीलता के साथ लगातार परिवर्तन देखी गई हैं। लगभग सभी देशों में, पिछले कुछ दशकों में जिस व्यवसाय को महिलायें कर रही हैं उनमें उनका प्रदर्शन बड़ा ही उम्दा रहा हैं. भारत जैसे विकासशील देश में अभी भी महिला उद्यमियों की भारी कमी हैं. यह का सामाजिक ताना-बाना ऐसा हैं जो कहीं न कहीं महिलाओं को आगे बढ़ने में रोकता हैं. समय अब बदल चुका है सबको अपनी सोच भी बदलनी पड़ेगी, तभी आपके परिवार और भारत का विकास हो सकता हैं.
इस पोस्ट में Home Based Business Ideas महिलाओं के लिए दिए गये हैं, इन्हें आप जरूर पढ़े और यदि आप व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो जरूर करें. छोटी-छोटी मुसीबतें बहुत आएँगी, आपका आत्मविश्वास सारी समस्याओं का हल निकाल लेगा.
Online Business Ideas for Women’s | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज महिलाओं के लिए
आजकल कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल और टेबलेट आपको हर घर में मिल जाएगा, हर व्यक्ति One Click Service चाहता हैं. व्यक्ति अपने काम को बिना परिश्रम किये करना चाहता हैं और यही चाह Online Business को बढ़ावा देती हैं. महिलाओं के लिए ऑनलाइन बिज़नस एक बहुत ही अच्छा विकल्प हैं. बहुत से ऐसे काम होते हैं जहाँ पर आप किसी विशेष कंपनी के लिए काम करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं. पैसा सीधे आपके अकाउंट में आ जायेगा. उदाहरण के लिए – Blogging, Youtube Video Creation, Online Survey, Online Data Entry, Affiliate Marketing आदि. शुरूआत में आपको थोड़ा समय सीखने में लगेगा लेकिन जब आप पूरी तरह सीख लेंगे तो बड़े आराम से 10 हजार से 25 हजार तक एक महीने में कमा सकते हैं. आपके महीने का Income इस बात पर भी निर्भर करेगा कि आप Online किस तरह का Business कर रहे हैं.
Most Profitable Home Based Online Business के लिए नीचे दिए लिंक पर जरूर क्लिक करें.
25+ Online Business Ideas in Hindi | ऑनलाइन बिज़नस आइडियाज हिंदी में
Small Business Ideas for women entrepreneurs | महिलाओं के लिए लघु उद्योग
महिलाओं के लिए Laghu Udyog Ideas जो घर से भी संचालित किये जा सकते हैं. इसे आप कम पैसा लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.
#1 – Boutique | बुटीक
Boutique का Business अक्सर महिलाओं के दिमाग में आता हैं, किसी शहर में बुटीक की कोई कमी नही हैं, ऐसे स्टोर के ग्राहक हर दिन बढ़ते रहते हैं. हर व्यक्ति कपडे और सामान पहनने के प्रकार में बेहतर गुणवत्ता और विविधता चाहता हैं. महिलाओं के लिए यह एक बहुत ही अच्छा बिज़नस आइडिया हैं.
#2 Beauty Parlor | ब्यूटी सैलून
इस Laghu Udyog में आपको थोड़ा ब्यूटी उत्पादों और उपकरणों पर निवेश करना होगा और इन्हें प्रयोग करने की पूरी जानकारी होनी चाहिए. घर के किसी भी कमरे को Beauty Parlor में आसानी से बदला जा सकता हैं. यह बिज़नस हर उम्र की महिला के लिए उपयुक्त हैं. शादी के समय ऐसे कामों के लिए बहुत अच्छे पैसे मिलते हैं.
#3 Fitness Center (Gym) | फिटनेस सेंटर (जिम)
इस व्यवसाय में आपको अधिक जगह और अधिक निवेश की जरूरत होगी लेकिन इस व्यवसाय में आपके निवेश के अनुसार ही आपको लाभ भी अधिक मिलेगा. लगभग हर कोई इन दिनों स्वास्थ के प्रति जागरूक हैं, इसलिए यह व्यवसाय लाभदायक होगा.
#4 Daycare / creche | डेकेयर / बाल गृह
महिलायें बच्चो से प्यार करती हैं, इसलिए वे अपने घर में एक छोटा-सा Daycare / creche शुरू कर सकती हैं. इसमें आप दूसरों की बच्चों का दिन भर ख्याल रखकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं और साथ-ही-साथ अपने घर के कामों को भी कर सकते हैं. इस काम में आपके दिनचर्या का भी संतुलन बना रहेगा.
#5 Gift Shop | उपहार की दुकान
इस व्यवसाय के बारे में सबको पता हैं इसे आप बड़ी आसानी से शुरू कर सकते हैं. आप ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से बढ़िया-बढ़िया गिफ्ट का एक छोटा सा स्टोर बना कर इस व्यवसाय में बढ़िया लाभ कमा सकते हैं.
#6 Dance Training | डांस ट्रेनिंग
इस व्यवसाय के लिए आपको डांस का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. यह आपको और आपके काम को पॉपुलर भी कर सकता हैं. आजकल एक्टिंग, टीवी रियलिटी शो और फिटनेस के लिए लोग जरूर डांस सीखते हैं. आप किसी को अपने यहाँ डांस ट्रेनर रखकर भी इस व्यवसाय को शुरू कर सकते हैं.
#7 Interior Decoration Store | आंतरिक सजावट स्टोर
महिलाओं को सजावट के बारे में ज्यादा जानकारी होती हैं, यह गुण स्वाभविक रूप से हर महिला के अंदर होता हैं इसलिए महिलाएं इंटीरियर डिजाइनिंग बिज़नस को खोल कर इसे अच्छे से कर सकती हैं. Interior Decoration की सलाह देकर भी लोग अच्छा पैसा कमाते हैं.
#8 Pet Shop | पालतू जानवरों की दूकान
घर में एक पालतू जानवर रखना आम बात हैं इसलिए इस व्यवसाय में भी अच्छा लाभ हैं. पालतू पशुओ के सामन जैसे कि कपड़ें, नहाने का साबुन, खाने का सामान, गले और पैर में बाधने के लिए डिज़ाइनर सामन आदि का एक छोटा सा दुकान शुरू कर सकते हैं.
#9 Tuition | ट्यूशन
आप अपने घर बच्चों को पढ़ाकर भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. यदि आपके पास 1o बच्चे भी पढ़ने की लिए आने लगे तो आप पूरे दिन में एक-से-दो घंटे काम करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं. यदि आप को अच्छा नॉलेज हैं और आपके पास अधिक बच्चे पढ़ने आने लगे तो आप इसे व्यवसाय में भी परिवर्तित कर सकते हैं.
#10 Insurance Agent | इन्सुरेंस एजेंट
Insurance Agent का काम भी महिलाओं के लिए बड़ा ही उपुक्त हैं. इसमें साल-दो-साल मेहनत करके अच्छा पैसा कमा सकती हैं. इन्सुरेंस एजेंट को कमीशन बहुत अच्छा मिलता हैं.
Other HomeBased Business Ideas for Womens | महिलाओं के लिए अन्य गृह आधारित बिज़नस आइडियाज
- Agarbatti Making | अगरबत्ती बनाना
- Making Designer and Scented Candles | डिजाइनर और सुगंधित मोमबत्ती बनाना
- Canned Rasgulla Making | डिब्बाबंद रसगुल्ला बनाना
- Jute Bag Making | जूट बैग बनाना
- Pickle making | अचार बनाना
- Tomato Sauce | टमाटर की चटनी बनाना
- Tiffin Service | टिफ़िन सर्विस (भोजन)
- Sewing work of designer clothes | डिज़ाइनर कपड़े की सिलाई का काम
- Making handmade snacks and biscuits | हैंडमेड नमकीन और बिस्कुट बनाना
व्यवसाय शुरू करने से पहले नीचे दिए टिप्स को जरूर पढ़े.
- आत्मविश्वास का विकास करें.
- ख़ुद को अपने बिज़नस के प्रति उत्साहित रखे .
- अपने बिज़नस, ग्राहक और जोखिम को जाने, समझे फिर शुरू करें बिज़नस.
- बिज़नस मैनेजमेंट को समझे.
- व्यवसाय से सम्बंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लें, यदि हो सके तो कम पैसे में कोई प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले.