Important Shayari Status Quotes in Hindi | महत्वपूर्ण शायरी स्टेटस कोट्स

Important Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

जीवन में महत्वपूर्ण क्या होता है? वक़्त और समय बदलने के साथ-साथ जरूरतें बदलती है और जरूरते ही तय करती है कि जीवन में महत्वपूर्ण क्या है. बचपन में एक बच्चे के लिए महत्पूर्ण उसके खिलौने, टॉफ़ी, दोस्तों होते है. जब हम युवा होते है तब सफलता हमारे लिए महत्वपूर्ण होता है. जब सफल हो जाते है और उम्र बढ़ती है तब फेमस होना चाहते है. जब फेमस हो जाते है तो सुकून चाहते है. और जब मौत के द्वार पर खड़े होते है तो ईश्वर को देखना चाहते है या मोक्ष प्राप्त करना चाहते है.

कोई अच्छा लग जाता है तो उसे बहुत ज्यादा महत्व ( Importance ) देते है. किसी से प्यार हो जाता है तो उसे सबसे ज्यादा महत्व देते है. जब भूख ( Hunger ) लगती है तो भोजन ( Food ) को महत्व देते है. जब प्यास ( Thirst ) लगती है तो पानी ( Water ) को महत्व देते है. किसी चीज की जरूरत उसके महत्व को बढ़ा देती है.

इस पोस्ट में बेहतरीन Important Shayari, Important Status, Important Quotes, Important Shayari in Hindi, Important Status in Hindi, Important Quotes in Hindi, महत्व शायरी, महत्वपूर्ण शायरी, महत्वपूर्ण स्टेटस , महत्व पर शायरी, महत्व की शायरी, Important Shayari 2 Line, Shayari on Importance, Importance Shayari in Hindi आदि दिए हुए है. जरूर पढ़े.

Important Shayari in Hindi

Important Shayari in Hindi | Important Status in Hindi | Important Quotes in Hindi | Important Shayari | Important Status

कुछ पा लेना जीत नही,
कुछ खो देना हार नही
सिर्फ परिस्थितियों का अभाव है
परिवर्तन तो समय का स्वभाव है.


जरूरत से ज्यादा मिले
उसे कहते है नसीब,
भगवान का दिया सब कुछ है
फिर भी रोता रहता है
उसे कहते है बदनसीब
और जिन्दगी में थोड़ा कम
पाकर भी सदा खुश रहता है
उसे कहते है खुशनसीब.


सुना भी कुछ नही,
कह भी कुछ नही,
पर ऐसे बिखरी है
जिन्दगी की कशमकश में
कि टूटा भी कुछ नही
और बचा भी कुछ नही.


Important Status in Hindi

जिम्मेदारियाँ भी खूब इम्तिहान लेती है,
जो निभाता है उसी को परेशान करती है.


मुद्दा ये नहीं कि दाल महँगी है, ग़ालिब,
दर्द ये है कि किसी की गल नहीं रही.


जो कभी न भर पायें ऐसा भी एक घाव है,
जी हाँ, जिसका नाम लगाव है.


Important Shayari

देखे तुझे जमाना हो गया मगर चाहत नहीं बदली,
तुमने जिद नही बदली मैं आदत नही बदली.


Important Shayari in Hindi | Important Status in Hindi | Important Quotes in Hindi | Important Shayari | Important Status

जो मेहनत का साथ नहीं छोड़ते,
किस्मत उनका हाथ नहीं छोड़ती.


Important Shayari in Urdu

मेरे जूनून का नतीजा जरूर निकलेगा,
इसी सियाह समन्दर से नूर निकलेगा.
अमीर क़ज़लबश


रास्ते खुद ही बनाये उस शख्स ने जिसमें जूनून था,
जीत की जलन तो देखो पड़ोसियों को ना सुकून था.


Important Quotes in Hindi

जिस दिन हम ये समझ जायेंगे कि
सामने वाला गलत नही सिर्फ
उसकी सोच हमसे अलग है, उस दिन जीवन
से दुःख समाप्त हो जायेंगे.


कभी अहंकार मत करना दोस्त
क्योंकि वक़्त के समन्दर
ने बड़े-बड़े सिकंदर को भी
पल भर में डुबो दिया है.


पत्थर में भगवान है
यह समझाने में
धर्म सफल रहा,
पर इंसान में इंसान है
यह समझाने में
धर्म आज भी असफल है.


महत्वपूर्ण शायरी

Important Shayari in Hindi | Important Status in Hindi | Important Quotes in Hindi | Important Shayari | Important Status

जो आपकी किस्मत में लिखा है,
वो भाग कर आएगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है
वो आकर भी भाग जाएगा.


रिश्तों के बाजार में रिश्तों को
कुछ इस तरह सजाया जाता है,
ऊपर से तो बहुत कुछ दिखाया जाता है
पर अंदर न जाने क्या-क्या मिलाया जाता है.


जिंदगी में सफलता वही पाता है,
जिसे मुश्किलों से लड़ना आता है.


Important Shayari Hindi

मैं झुक जाऊं तो मसला आसान हो जाएगा,
पर मेरा स्वाभिमान बड़ा हैरान हो जाएगा.


जब चलते-चलते मन थक जाता है,
तब खुद के हुनर पर शक बढ़ जाता है.


खुद से ही जीतने की जिद है,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की
मेरे अंदर इक जमाना है.


Important Thoughts in Hindi

जितना बड़ा सपना होगा,
उतनी बड़ी तकलीफें होगी
और जितनी बड़ी तकलीफें होगी
उतनी बड़ी काम्याभी होगी.


सुना है तारीफों के पुल के नीचे,
मतलब की नदी बहती है.


तुम्हें क्या पता, किस दर्द में हूँ मैं,
जो लिया नही, उस कर्ज में हूँ मैं.


Important Status

सच्चाई ये नही कि इंसान बदल जाते है,
सच तो ये है कि नकाब उतर जाते है.


लोग कहते है कि खुश रहो,
लेकिन मजाल है कि रहने दे.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles