Honest Shayari Status in Hindi | ईमानदारी पर शायरी स्टेटस

Honest Honesty Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में ईमानदारी पर शायरी स्टेटस आदि दिए हुए हैं. इसे भी पढ़े.

ईमानदार व्यक्ति लालची नहीं होता है और जो लालची ( Greedy ) होता है वह ईमानदार नहीं होता है. जो व्यक्ति ईमानदारी की राह चुनता है उसे कठिन परिश्रम करना पड़ता है और उसके बाद भी उसकी सिर्फ जरूरते ही पूरा होती है. लेकिन रात में उसे बड़े सुकून ( Relax ) की नींद आती है. विचारों में ईमानदारी का होना आवश्यक है तभी इंसान इमानदारी से अपने कर्म को करेगा. हर कोई क्षणिक लाभ के बारें में सोचता है. इसलिए भी ज्यादातर लोग बेईमान हो जाते है.

इस पोस्ट में बेहतरीन Honest Shayari, Honest Status, Honest Quotes, Honest Shayari in Hindi English, Honest Status in Hindi, Honest Quotes in Hindi, ईमानदार व्यक्ति पर शायरी, ईमानदारी पर शायरी, Honesty Shayari, Honesty Shayari in Hindi, Honesty Status Quotes in Hindi English आदि दिए हुए हैं.

Honest Shayari in Hindi

यहाँ लोग काम सारा बेईमानों वाला करते है,
पर विचार हमेशा ईमानदारी वाला रखते है.


Honest Shayari in Hindi | Honest Status in Hindi | ईमानदारी पर शायरी | Honesty Shayari | Honesty Status | Honest Quotes in Hindi

जरूरत से ज्यादा ईमानदार हूँ मैं,
इसलिए सबकी नजरों में गुनहगार हूँ मैं.


जब सच का महफ़िल लगाया जाता है,
तब झूठों को बड़े इज्जत से बुलाया जाता है.


Honest Status in Hindi

बदलती दुनिया के दस्तूर को समझना होगा,
झूठे मजे में है और सच्चे कठघरे में है.


इज्जत कमाई जाती है,
ईमानदारी सराही जाती है.


सच्चाई और अच्छाई की तलाश में पूरी दुनिया घूम लो,
अगर वह खुद में नही तो फिर कही भी नहीं.


Honest Quotes in Hindi

ईमानदारी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि
इंसान को सोचना नहीं पड़ता है कि कौन-सा
झूठ मैंने कहाँ बोला था.


अगर आपके अंदर ईमानदारी है तो
आपके रिश्तें प्यारे और मजबूत होंगे.


लालची और ईर्ष्यालु व्यक्ति
ईमानदार व्यक्ति को अक्सर पागल
समझते है.


Honest Shayari

सत्य की राह पर जब चलता है कोई ईमानदार,
तो दूसरों की मदत होती है और उसकी जय-जयकार.


यहाँ किसे कहें बेईमान और किसे कहे ईमानदार,
अवसर पाते ही लोगो के बदल जाते है किरदार.


इस लोक में कष्ट भोगे और उस लोक में अत्यंत पीड़ा,
जिसकी ईमानदारी मर जाएँ, पलने लगे बेईमानी का कीड़ा.


ईमानदारी पर दोहा

किए गए हर कर्म का मिले यहीं परिणाम।
जो करता सत्कर्म तो उसका होता नाम।।


दोष दूसरों ढ़ूँढता, घृणित सोच शैतान।
जो गलती से सीख ले, वही सफल इंसान।।


Honesty Shayari

कातिलों की महफ़िल में गुनहगार कौन है,
हमसे मत पूछिये जनाब, कि ईमानदार कौन है.


संस्कारों से बड़ी को वसीयत नहीं होती,
ईमानदारी से बड़ी कोई विरासत नही होती.


Honest Shayari in Hindi | Honest Status in Hindi | ईमानदारी पर शायरी | Honesty Shayari | Honesty Status | Honest Quotes in Hindi

बड़े की करें इज्जत और छोटो से करें प्यार,
ईमानदारी से जिये जीवन ताकि याद करें पूरा संसार.


Honest Shayari in English

Yahan Log Kaam Sara Beimaano Wala Karte Hai,
Par Vichar Hamesha Imaandari Wala Rakhte Hai.


Jaroorat Se Jyada Imaandar Hoon Main,
Isliye Sabki Nazaron Me Gunahgaar Hoon Main.


Jab Sach Ka Mahfil Lagaaya Jata Hai,
Tab Jhoothon Ko Bade Ijjat Se Bulaya Jata Hai.


Katilon Ki Mahfil Me Gunhagaar Kaun Hai,
Humse Mat Poochiye Janaab, Ki Imaandar Kaun Hai.


ईमानदारी पर कहावत

ईमानदारी की टूटी खाट
पर भी चैन की नींद आती है.

ईमानदार व्यक्ति कितना भी गरीब हो वह खुश और प्रसन्न रहता है. अगर कोई बेईमानी से महल भी खड़ा कर ले तो वह पूरा जीवन दुःख और संताप से घिरा रहता है. चेहरे पर एक झूठी मुस्कान दुनिया को दिखाता है. वह रात में चैन की नींद नहीं सो पाता है. इसलिए हर व्यक्ति को ईमानदार होना चाहिए.


बेईमानी के सौ रूपये से
ईमानदारी का एक रूपया ठीक है.

बेईमानी से इंसान ज्यादा कमा तो सकता है परन्तु वह कुछ बचा नहीं सकता है. उसकी आदत बिगड़ जाती है और वह ज्यादा पैसे खर्चने का आदि हो जाता है. पैसा न होने पर दुखी, हताश निराश होता है. ईमानदार व्यक्ति कम कमाकर, कम खाकर उसी में थोड़ा बचा लेता है और वह खुश रहता है. एक दिन इंसान को सबकुछ यहीं छोड़कर जाना है. अगर साथ कुछ जाएगा तो उसका कर्म.


ईमानदारी की बातें
बेईमान लोग ज्यादा ही करते है.

आज के दौर में हर कोई ईमानदारी के बातें करता है परन्तु ईमानदारी की राह पर कोई नहीं चलना चाहता है. क्योंकि सबका उद्देश्य किसी तरह से अधिक से अधिक पैसे कमाना हो गया है. लालच इंसान के अंदर कूट-कूट कर भर गया है. वही लालच हम पाने बच्चों को विरासत में दे रहे है.


Honest Status

एक ईमानदार आदमी जब बेईमान बनता है,
तो वो बेईमानी भी बड़ी ईमानदारी से करता है.


बेईमान लोगो के भी कुछ उसूल होते है,
आपस में पूरी ईमानदारी रखते है.


पढ़ता हूँ बड़ी ईमानदारी से,
लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले.


जो लोग ईमानदार होते है,
वे बड़े ही सुकून से सोते है.


ईमानदारी पर शायरी

जो रिश्ते को ईमानदारी से निभाता है,
वही उदास और तन्हा रह जाता है.


हर आदमी में एक बच्चा होता है,
और हर बच्चे में एक ईमानदार आदमी.


आपकी ईमानदारी आपकी हर
कामयाबी में, आपका साथ देती है


ईमानदारी से बता दो मेरे प्यार में क्या खोट,
क्यों इतनी तकलीफ दी, क्यों दिल पर की चोट.


Honesty Shayari in Hindi

उम्मीद का परिंदा एक दिल लेगा भारी उड़ान,
ईमानदारी के पथ पर चलकर बढायेगा अपनों का मान.


मेरी ईमानदारी को मेरी कमजोरी बताने वाले,
कभी तो जिन्दगी में दो रोटियाँ ईमानदारी की खा ले.


ईमानदारी एक महँगा शौक है,
जो हर किसी के बस की बात नहीं है.


Honest Status in English

Honesty is a very expensive gift.
Don’t expect it from cheap people.


Honesty is the first chapter in
the book of wisdom.


The real source of inner joy is
to remain truthful and honest.


When a man is penalized for honesty
he learns to lie.


Honest Shayari Hindi

ईमान है मेरा कोई कागज का जहाज नही,
स्वार्थ की लहरें डुबा दे पानी में इतना दम नही.


कोई ईमानदार होना नहीं चाहता है,
पर बेईमान से नफरत बहुत करते है.


हम से न हो सका सबको खुश रख पाना,
बड़ा मुश्किल होता है हर रिश्ते को ईमानदारी से निभाना.


ईमानदारी शायरी

Honest Shayari in Hindi | Honest Status in Hindi | ईमानदारी पर शायरी | Honesty Shayari | Honesty Status | Honest Quotes in Hindi

खुदा ने बड़े अजीब से दिल के रिश्तें बनाये है,
सबसे ज्यादा वही रोये है, जिसने ईमानदारी से निभाये है.


बात जो बिगड़ गई, उसी बात का मलाल है
ईमानदारी के चक्कर में ईमानदार हलाल है.


भलाई करते रहिये, बहते पानी की तरह
बुराई खुद ही किनारे लग जायेगी कचरे की तरह.


लिबास ओढ़ ईमानदारी का बेईमानी चली जा रही है,
झूठी भलाई के दिखावे से मानवता छली जा रही है.


Shayari on Honest Person

बेवजह नहीं कोई ईमानदारी से खफ़ा,
सच ही मर है यहाँ हादसे में हर दफा.


ईमानदार जब गिरता है तो सम्भल जाता है,
बेईमान जब गिरता है तो वह बर्बाद हो जाता है.


दर्द-ए-जख्म की स्याही से लिक्खा है,
मैंने अपना इश्क़ बड़े ईमानदारी से लिक्खा है.


Honest Status Hindi

ईमानदारी में दर्द छोटी होती है,
बेईमानी में दर्द ही दर्द होती है.


क्यों मरते हो? ईमानदारी के लिए
सजा मिलेगी यहाँ वफादारी के लिए,
जो चले हो जमाने को रौशनी बांटने
तरस जाओगे छोटी सी चिंगारी के लिए.


बातें चाहे जैसी हो दिल में ईमानदारी रखो,
लाख दुश्मन बन जाएँ अपना काम जारी रखो.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles