Health Shayari Status in Hindi | सेहत पर शायरी स्टेटस

Sehat Health Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन हेल्थ शायरी स्टेटस इमेज आदि दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

इंसान पहले पैसे कमाने के पीछे भागता है और फिर अपने स्वास्थ्य को गंवाता है. बीमार होने पर स्वास्थ्य को पाने के लिए पैसा गंवाता है. पैसा गंवाने के बाद भी वह पूरी तरह से स्वस्थ्य नहीं हो पाता है. इसलिए हमें हर उम्र में पाने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए. जीवन जीने का आनन्द तब आता है जब इंसान शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य हो.

Health को पाने के लिए सुबह शाम आप टहल सकते है, योग या व्यायाम कर सकते है. पर नियमित रूप से कोई नहीं कर पाता है. जीवन के भाग दौड़ में स्वास्थ्य बहुत ही पीछे छूटता चला जा रहा है. इलसिए व्यक्ति दुखी भी है. क्या आप खुद को स्वास्थ्य रखने के लिए परिश्रम करते है? क्या आप नियंत्रित और संतुलित आहार लेते है? क्या आप बेवजह का तनाव नहीं लेते है? क्या आप खुश रहते है? यदि इन प्रश्नों के उत्तर हाँ है तो निश्चित रूप से स्वस्थ्य है.

Health Shayari

Health Shayari in Hindi
Health Shayari | Health Status | Health Shayari in Hindi | Health Status in Hindi | Sehat Shayari | हेल्थ शायरी | सेहत शायरी

जो स्वस्थ नहीं है वह बीमार है,
उसकी हर जीत सिर्फ इक हार है.


जो परिश्रम करते है वो स्वस्थ रहते है,
जो स्वस्थ रहते है वो खुश रहते है.


अस्वस्थ्य होने पर सब बेकार लगता है,
ऐसा इंसान को हर बार लगता है,
मगर सेहत के लिए कुछ करता नहीं,
इसलिए जीवन में सुखी रहता नहीं.


Health Status

नाजुक सेहत पर जब दवायें काम नहीं आती है,
तो माँ नजर उतार देती है मगर हार नहीं मानती है.


तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पर होता है,
लोग पूछते है कि इसका राज क्या है.


यदि आप अपनों का ख्याल रखना चाहते है,
तो सबसे पहले आप अपने सेहत का ख्याल रखे.


Health Shayari in Hindi

इक दुआ मांगते है खुदा से
चाहते है आपकी खुशियाँ पूरे ईमान से
सेहत अच्छी हो आपकी
और आप मुस्कुराये दिलो जान से.


बिना स्वास्थ्य जीवन में बस पीड़ा है,
कमजोरी को मतलब वह इंसान नही कीड़ा है.


माँ के हाथों से बने खाने में ही सेहत का राज है,
इसके आगे बाहर के खाने की क्या औकात है?


Health Status in Hindi

लोग कहते है चाय सेहत के लिए खराब होती है,
अब तो मोहब्बत ही क्या जो तकलीफ न दें.


कम खाने से सेहत अच्छी होती है,
कम बोलने से सीरत अच्छी होती है.


सच बोलने वालों में ताकत कमाल की होती है,
झूठ बोलने वालों की अक्सर सेहत खराब होती है.


हेल्थ शायरी

अस्वस्थ्य होने पर अँधेरा ही अँधेरा होता है,
जिन्दगी की किरण दिखाई नहीं देती है,
मानो जिन्दगी वीरान हो गयी हो
और अपनी आवाज तक सुनाई नहीं देती है.


हर कोई खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए
कुछ न कुछ करता है,
पर स्वस्थ्य वही रहता है
जो संतुलित आहार लेकर परिश्रम करता है.


सेहत पर शायरी

इस दौड़ती भागती जिंदगी में भी
तन और मन को निरोग किया जाए,
क्यों ना कुछ पल के लिए योग किया जाए.


Health Shayari | Health Status | Health Shayari in Hindi | Health Status in Hindi | Sehat Shayari | हेल्थ शायरी | सेहत शायरी

मोहब्बत की हवा और डॉक्टर की दवा
का सेहत पर बड़ा गहरा प्रभाव पड़ता है.


चलने के लिए ना तो कार चहिये,
ना तो बहुत बड़ा व्यापार चाहिए,
खुदा मुझे अच्छा स्वास्थ्य दे
और स्वस्थ्य पूरा परिवार चाहिए.


Health Status in English

Health is not valued
till sickness comes.


Happiness is the highest
form of health.


You can not enjoy wealth,
If you are not in good health.


If you don’t make time for your wellness
you will be forced to make time for your illness.


Don’t wish for perfect life
wish for healthy life.


Health is a relationship
between you and your body


स्वास्थ्य पर शायरी

जो घर का बना सादा खाना है,
वही तो स्वास्थ्य का खजाना है.


मैं अपने स्वास्थ्य का राज बताता हूँ,
मैं मुसीबत में भी थोड़ा मुस्कुराता हूँ.


Health Status Hindi

कम तरक्की थी तो बीमारी भी कम थी,
तरक्की बड़ी और बीमारी बहुत बढ़ी.


Health Shayari | Health Status | Health Shayari in Hindi | Health Status in Hindi | Sehat Shayari | हेल्थ शायरी | सेहत शायरी

स्वास्थ्य, संतुष्टि और शिक्षा,
यही है जीवन की परीक्षा.


Health Shayari in English

Jo Swasthay Nahi hai Wo Beemar Hai,
Uski Har Jeet Sirf Ek Haar Hai.


Najuk Sehat Par Jab Dawayen Kam Nahi Aati Hai,
To Maa Nazar Utaar Deti Hai Magar Haar Nahi Maanti Hai.


Mai Apne Swasthay Ka Raj Batata Hoon,
Mai Museebat Me Bhi Thoda Muskurata Hoon.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles