Happy Chaitra Navratri 2024 Wishes Shayari Status Quotes Image in Hindi – नवरात्रि हिन्दुओ का विशेष पर्व है. यह वर्ष में चार बार आता है. पौष, चैत्र, आषाढ़, अश्विन प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाता है.
नवरात्रि के नौ रातों में तीन देवियों – माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती, माँ दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है जिसे नवदुर्गा करते है. इस विशेष पर्व में हिन्दू उपवास रखकर सुबह-शाम माँ दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा अर्चना करते है. भारत के विभिन्न क्षेत्रों में इसे विभिन्न रूप से मनाया जाता है.
व्यक्ति के जीवन में नवरात्रि का विशेष महत्व है. इसमें उपवास रखने और माँ दुर्गा की पूजा आराधना करने से हृदय में बसे अहंकार, क्रोध, वासना, लालच, ईर्ष्या जैसी अनेकों बुराईयों का नशा होता है. मन में सकारात्मक विचार आते है और मन को शांति मिलती है. जीवन में अध्यात्म का ज्ञान होता है.
इस पोस्ट में Navratri Wishes in Hindi, Mata Ki Wishes, Maa Ka Aashirvad, Navratri Shayari, Whatsapp Messages, Quotes, Status, wishes, Images, Sms in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
Chaitra Navratri Wishes in Hindi
चैत्र नवरात्रि कब है : नवरात्रि 2024 इस वर्ष 22 मार्च 2024 से शुरू हो रहा है जो कि बुधवार दिन को है. इस लेख में नवरात्री की शायरी शुभकामनाएं बधाई, Jai Mata Di Shayari in Hindi, Status, Navratri Quotes in Hindi With Images, मेसेज, एसएमएस, नवरात्रि इमेज, Navratri Shayari in Hindi Font.
हर पल ख़ुशी आपकी कदम चूमे,
माँ के दरबार में सब मिलकर झूमे,
जीवन में कभी दुखों से न हो सामना,
आपको चैत्र नवरात्रि पर यही शुभकामना.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
हृदय पवित्र हो जाता है जब नवरात्रि आती है,
सारी दुनिया माँ के चरणों में शीश झुकाती है.
Happy Chaitra Navratri
माँ तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना,
माँ शेरावाली मुझे अपने दरबार बुला लेना.
नवरात्रि की शुभकामनाएं
चैत्र नवरात्री की शायरी
हर्षित हो मन,
पुलकित हो संसार,
नवरात्री के शुभ अवसर पर
जरूर पधारे माँ के द्वार.
Happy Navratri
नव दीप जले,
नव फूल खिले,
रोज नई बहार मिले,
नवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपको माँ का आशीर्वाद मिले.
हैप्पी नवरात्री
चैत्र नवरात्रि शायरी
चाँद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार.
Happy Chaitra Navratri 2024
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे.
हैप्पी चैत्र नवरात्री 2024
हैप्पी नवरात्रि शायरी 2024
सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ.
Happy Navratri 2024
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है माँ,
जग की पालनहार है माँ,
सबकी भक्ति का आधार है माँ,
असीम शक्ति की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
Chaitra Navratri Shayari in Hindi
जिसने माँ के दरबार में ‘जय माता दी’ बोल दिया,
उसने अपनी बंद किस्मत का ताला खोल दिया.
Happy Chaitra Navratri
माँ मुझे आशीर्वाद में अपनी भक्ति देना,
सच्चाई के मार्ग पर चलूँ इतनी शक्ति देना.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
Chaitra Navratri Status in Hindi
भक्ति सरोवर में डुबकी लगाते जाओ,
माँ दुर्गा के चरणों में शीश को झुकाते जाओ.
Navratri Ki Shubhkamnaye
नवरात्रि का पर्व जब आता है,
ढेरों सारी खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2024
Chaitra Navratri Shayari
Jisne Maa Ke Darbar Me’Jai Mata Di’ Bol Diya,
Usne Apni Band Kismat Ka Tala Khol Diya.
Happy Chaitra Navratri
Maa Mujhe Aashirwad Me Apni Bhakti Dena,
Sachchai Ke Marg Par Chaloon Itni Shakti Dena.
Happy Chaitra Navratri 2024
नवरात्रे पर शायरी
सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है,
प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है.
नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं
जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ,
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,
सारी घबराहट दूर हो जाती है,
माँ मेरे हृदय में बस जाती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री
Chaitra Navratri Status
Ae Maa Mere Apno Ko Yah Paigam Dena,
Khushiyon Bhara Din Hansi Kee Sham Dena,
Jab Koi Padhe Pyar Se Mere Is Paigam Ko,
To Un Ke Chehre par Pyari Si Muskan Dena.
Happy Chaitra Navratri
Jagat Palanhaar Hai Maa,
Mukti Ka Dham Hai Maa,
Hamari Bhakti Ka Aadhar Hai Maa,
Ham Sab Ki Raksha Ki Avatar Hai Maa.
Happy Navratri
नवरात्र हिंदी शायरी
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री 2024
चैत्र नवरात्रि पर्व की शायरी
ऐ माँ मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
Happy Chaitra Navratri 2024
यह दुनिया एक माया है,
सब छूट जाता है जो कमाया है,
कर्म फल हर कोई पाता है,
जीवन चक्र चलता जाता है.
हैप्पी नवरात्रि
Navratri Shayari Hindi
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना.
आप सभी को नवरात्रि की शुभ कामनाएं
Navratri sms Shayari 140 Character
या देवी सर्व भूतेषु,
शक्तिरूपेण संस्थिता,
नमस्तस्यै, नमस्तस्यै
नमस्तस्यै नमो नमः
शुभ नवरात्रि
इस चैत्र नवरात्रि पर
माँ दुर्गा आपको सुख-शान्ति,
यश-कीर्ति, धन-सम्पदा
प्रदान करे.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभ कामनाएं
Navratri Shayari sms
माँ शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो.
शुभ चैत्र नवरात्रि 2024
Maa Shakti Ka Vas Ho,
Sankaton Ka Nash Ho,
Har Ghar Me Sukh-Shanti Ka Vas Ho,
Navratri Ka Parv Sabke Liye Khas Ho.
Happy Navratri
मैया की शायरी
हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है,
सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं,
तन,मन और जीवन हो जायेगा पावन,
माँ के कदमो की आहट से गूँज उठेगा आँगन..
Happy Chaitra Navratri
दूर की भी सुनती है माँ, पास की भी सुनती है माँ,
माँ को जो पुकारे, हर पुकार को सुनती है माँ.
Subh Chaitra Navratri 2024
नवरात्रि शायरी हिंदी
सारा जहान है जिसकी शरण में,
नमन है उस माँ के चरण में.
माँ के दरबार वही पहुँच पाता है,
जिसका बुलावा वहाँ से आता है.
चैत्र नवरात्रि शायरी
Maiya Hai Meri Shero Wali
Shan Hai Ma Ki Badi Nirali
Sachcha Hai Ma Ka Darbar
Maiya Ka Jawab Nahi.
Unche Parbat Bhawan Nirala
Bhawan Mein Dekho Singh Vishala
Sachcha Hai Maa Ka Darbar
Maiya Ka Jawab Nahi.
Happy Navratri
Happy Chaitra Navratri Shayari
Hriday Pavitr Ho Jaata Hai Jab Navratri Aati Hai,
Sari Duniya Maa Ke Charnon Me Sheesh Jhukati Hai.
Happy Navratri
Harshit Ho Man,
Pulkit Ho Sansar,
Navratri Ke Subh Awasher Par
Jaroor Padharen Maa Ke Dwaar.
Happy Chaitra Navratri
इसे भी पढ़े –