Good Morning Image Pic Wallpaper Photo Picture for Friends in Hindi – रिश्ता कोई भी हो अगर उसमें मित्रता का भाव आ जाए तो वह रिश्ता बड़ा ही सुंदर बन जाता है. क्योंकि हर इंसान अपने दुःख-सुख और अच्छी-बुरी बातें दोस्तों के साथ कर लेता है. अच्छे दोस्त हमेशा अच्छी सलाह देते है.
इस आर्टिकल में दिए जाने वाले विचार “अरूण गोविल जी” के ट्विटर हैंडल से लिया गया है. अगर आपने ने TV पर रामायण देखा होगा तो उसमें राम का किरदार अरूण गोविल जी ने ही निभाया है. रामायण में मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने बताया है कि किस प्रकार जीवन में एक पुत्र, पिता, पति, भाई, मित्र और राजा का आदर्श चरित्र होता है. जिस प्रकार सीता हरण हो जाने के बाद श्री राम ने अपने मित्रों की मदत से रावण जैसे बलशाली राजा को हरा दिया. ठीक उसी प्रकार इंसान अपने मित्रों की मदत से जीवन के हर मुसीबत और समस्या का हल निकाल सकता है.
कुछ लोगो का मानना है कि मदत के धन-दौलत और रूपये की जरूरत होती है. लेकिन ऐसा नही है… बहुत से ऐसे लोग है जो जीवन में निराश और दुखी है. उनका आत्मविश्वास टूट चूका है. जो लोग नकारात्मक विचारों के गुलाम बन चुके है. अगर आपक का कोई ऐसा दोस्त, मित्र और सखा है तो इस पोस्ट में दिए Motivational और Inspirational विचारों को शेयर करे, इसे व्हाट्सऐप स्टेटस बनाये, अपना फेसबुक स्टेटस बनाएँ. अपने मित्रों को उनके लक्ष्य प्राप्ति में हमेशा मदत करें.
Good Morning Image for Friends in Hindi

कमाई की कोई निश्चित परिभाषा नही होती है,
अनुभव, मान सम्मान, अच्छे मित्र सभी कमाई के रूप है.

जो अच्छा लगे उसे ग्रहण करो,और जो बुरा लगे उसका
त्याग… फिर चाहे वह विचार हो, कर्म हो या मनुष्य.
Good Morning Image for Friends

जिंदगी की रेस में जो लोग आपको ‘दौड़कर’ नही हरा पाते,
वही आपको ‘तोड़कर’ हराने की कोशिश करते है.

मौन रहना किसी इन्सान की कमजोरी नही उसका बड़प्पन है,
वरना जिसको सहना आता है, उसको कहना भी आता है.
Good Morning Inspirational Image for Friends Hindi

पहचान बड़े लोगो से नही
समय पर साथ देने वालों से होनी चाहिए.

भगवान से भी बड़े माता-पिता होते है, क्योंकि भगवान
सुख-दुःख दोनों देते है परन्तु माता-पिता सिर्फ सुख देते है.
सुप्रभात सन्देश मित्रों के लिए
किसी बच्चे को उपहार न दिया जाएँ तो वो थोड़ी देर रोयेगा,
और अगर संस्कार ना दिए जाएँ तो जीवन भर रोयेगा.

‘मन में उतरना’ और ‘मन से उतरना’
केवल आपके व्यवहार पर निर्भर करता है.
Good Morning Motivational Image for Friends in Hindi

समय, हर समय बदल देता है,
सिर्फ समय को, थोड़ा समय दीजिये!
दरवाजा छोटा ही रहने दो अपने मकान का,
जो झुक के आ गया समझो वही अपना है.
इसे भी पढ़े –
- Good Morning Motivational Status Image in Hindi | उत्साहवर्धक सुप्रभात स्टेटस इमेज हिंदी
- Good Morning Images for Life Advice in Hindi | जिन्दगी की सलाह देते सुप्रभात इमेज
- Good Morning Shayari in Hindi | गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में
- Good Morning Messages | गुड मोर्निंग मेसेज
- Good Morning Image Motivational Thoughts in Hindi | गुड मोर्निंग इमेज मोटिवेशनल थॉट्स
- Good Morning Motivational Image Hindi | गुड मोर्निंग मोटिवेशनल इमेज