गर्लफ्रेंड पर सुविचार | Girlfriend Quotes in Hindi

Girlfriend Romantic Love Quotes Thoughts Lines Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में गर्लफ्रेंड ( महिला मित्र ) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

गर्लफ्रेंड ( Girlfriend ) का हिंदी अर्थ मित्र, महिला मित्र, सखी, सहेली, प्रेमिका आदि होता है. लेकिन आम बोलचाल की गर्लफ्रेंड का मतलब प्रेमिका ही समझा जाता है. हर युवा अपने जवानी के दिनों में करियर और गर्लफ्रेंड दोनों बनाने का प्रयास करता है. जो कम बुद्धिमान होते है वो केवल गर्लफ्रेंड ही बना पाते है. जो उससे थोड़ा ज्यादा बुद्धिमान होते है वो केवल करियर ही बना पाते है. लेकिन जो सबसे ज्यादा बुद्धिमान होते है वो गर्लफ्रेंड और करियर दोनों बना लेते है.

इस पोस्ट में गर्लफ्रेंड पर सुविचार, गर्लफ्रेंड पर फनी विचार, गर्लफ्रेंड के लिए लव लाइन्स, गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए लव लाइन्स दिए हुए है. इस बेहतरीन लेख का आनंद लें.

Girlfriend Quotes in Hindi

बारिश और गर्लफ्रेंड
शुरू में ही अच्छी लगती है,
बाद में तो बस
किच किच किच किच
ही होता है.


प्यार के नाव में पहला छेद तब होता है,
जब गर्लफ्रैंड से ज्यादा उसकी सहेली सुंदर हो.


गर्लफ्रेंड को मनाना इतना
आसान नहीं होता क्योंकि
कभी-कभी उन्हें खुद नहीं पता होता है
कि वो “नाराज” क्यों हैं?


आज कल के युवा भविष्य को
लेकर उतनी चिंता नहीं करते है,
जितनी चिंता गर्लफ्रेंड को लेकर
करते है.


गर्लफ्रेंड बनाने के बाद पता चलता हैं
कि सौ रूपये के भी चॉकलेट आते हैं.


Funny Love Quotes in Hindi for Girlfriend

यूपी और बिहार की लड़की को
अगर गर्लफ्रेंड बना लो तो
प्यार से ज्यादा ज्ञान देने लगती है.


गर्लफ्रेंड अपनी हो या पराई,
सब से प्यार करो,
छोटी सी जिंदगी में
क्या अपना क्या पराया।


हम लड़के इसलिए
गर्लफ्रेंड नहीं बनातें कि
कहीं सच्चा प्यार हो गया तो
दहेज़ का नुक़सान हो जायेगा।


जिंदगी में एक गर्लफ्रेंड का
होना बहुत ही जरूरी है,
वरना जिसे देखो उसी से
प्यार हो जाता है।


जब एक लड़की गर्लफ्रेंड बनती है,
तो जान हो जाती है,
और जब वही बीवी बन जाती है
तो जानलेवा हो जाती है.


Love Quotes in Hindi for Girlfriend

नाम तो तुम्हारा सुकून ही रहेगा,
चाहे मुझे जितना बेचैन करो तुम.


और कुछ भी नही आता क्या तुम्हें,
जब देखो बस याद आते रहते हो.


कुर्बान कर दूं अपनी ज़िंदगी उन आँखों पर
वो वादा तो करे उम्र भर हमें देखने का.


नींद आने की दवाइयाँ हज़ार होंगी
न आने के लिए इश्क़ ही काफ़ी है.


जिस रात सर पे सवार होती है याद तेरी
उस रात गुज़रती ही नही है रात मेरी.


Romantice Lines for GF in Hindi

ढूँढती है निगाहें पल-पल बेचैन होकर
इक तेरे बिन नजरों को चैन कहाँ आये.


तेरी ओर जब भी पांव बढ़ते हैं मेरे,
देखा है अक्सर ‘भाव’ बढ़ते हैं तेरे।


तुम से मिलना दुआ पर छोड़ दिया,
हमने सब कुछ ख़ुदा पर छोड़ दिया।


आदत न डालो मुझे हर रोज़ पढ़ने की,
या तो ऊब जाओगे या फ़िर डूब जाओगे।


सबसे बेकार होता है वो दिन,
जो गुज़र जाता है तेरे बिन.


Sad Love Quotes in Hindi for Girlfriend

“बिछड़ने का कोई और तरीका ढूंढो,
मेरी जान, यूँ ख़फ़ा रहने से प्यार और बढ़ता है.


सौदा हमारा कभी बाज़ार तक नही पहुंचा,
इश्क था जो कभी इज़हार तक नही पहुंचा,
यूँ तो गुफ्तगू बहुत हुई उनसे मेरी,
सिलसिला कभी ये प्यार तक नही पहुंचा.


क्या शिकायत करनी अब उन लोगो से,
जिनके दिलो से अहसास खत्म हो गया हो.


उदासी और खामोशी भरी एक शाम आएगी,
मेरी तस्वीर रख लेना तुम्हारे काम आएगी.


Girlfriend Funny Quotes in Hindi

जरूरी नही सोशल मीडिया पर
आपको गर्लफ्रेंड ही मिले,
नियत अच्छी हो तो
एक बहन भी मिल सकती है.


आपकी पत्नी या फ़िर गर्लफ्रेंड
आपसे कोई भी सवाल करे तो
उस सवाल का जवाब सोच समझकर देना
क्योंकि वो हमेशा एसे सवाल पूछते है
जिनका जवाब प्रूफ़ के साथ उनके पास पहले से
ही होता है.


जितने भी परेशान है
सब बीवी से परेशान है,
गर्लफ्रेंड व पड़ोसन से किसी को
कोई दिक्कत नहीं।


ज़रुरी नहीं कि रात को नाले में
गिरने वाला बेवड़ा ही हो,
अपनी गर्लफ्रेंड से बात करते – करते
गिरने वाला सच्चा आशिक़ भी हो सकता है.


जब गर्लफ्रेंड हद से ज्यादा
बदतमीजी करने लग जाए तो
समझ जाओ की वो मानसिक रूप से
आपकी पत्नी बनने के लिए तैयार है.


Love Quotes for gf in Hindi

अगर मैं किसी से कहूँ कि
मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है,
तो लोग मुझे ऐसे देखते हैं
जैसे मेरे पास किडनी ही नहीं है.


दिल परेशान होता है उसी के लिए,
जो सबकुछ है मेरी जिंदगी के लिए.


यकीन रख तेरे विश्वास को
मैं कभी तोडूंगा नहीं,
तू छोड़ दे, वो अलग बात है
मैं तेरा साथ कभी छोडूंगा नहीं।


जिंदगी समझ में आएं
इतनी आसान कहाँ है,
मेरा दिल तो वही लगता है
तू रहता जहाँ है.


मेरे प्यार को मत समझो कच्चा,
उम्र भर प्यार करूँगा तुमको सच्चा।


Hindi Quotes for Girlfriend

जो लोग गर्लफ्रेंड विहीन है
उन्हें मेरी एक ही सलाह है
कि कर्म करते रहिए क्या पता
‘फल’ की जगह ‘फलानी’ मिल जाए।


जब किसी लड़के की गर्लफ्रेंड
बन जाती है तो वह गर्लफ्रेंड विहीन
दोस्तों की फीलिंग समझना
भूल जाते है.


गर्लफ्रेंड ढूढन जो मैं चला,
गर्लफ्रेंड मिली न कोय।
भैया भैया सब चिल्लाय ,
बाबू शोना कहे न कोय।।


अगर तुम्हारी गर्लफ्रैंड तुमको
अच्छे-अच्छे मेसेज कर रही है,
तो ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं है,
पहले यह पता लगाओ कि उसे
कौन भेज रहा है.


प्रिय लड़को,
अगर आपकी गर्लफ्रेंड
आपके बुरे समय में आपको
समझ पाती है और साथ देती है
तो आप सही जगह पर हैं,
वरना आपका कटने वाला है
प्रिय बालक।


Romantic Quotes for Girlfriend in Hindi

बड़ी खूबसूरत लगती है,
उस वक़्त ये दुनिया,
जब कोई कहता है
तुम्हारी बड़ी याद आ रही है.


ऐसा क्या जादू किया है तुमने,
अगर तुम्हें ये निगाहें ना देखे,
तो पूरी रात बेचैनी में गुजरती है.


तुम इश्क़ की ख़ुश्बू बनकर
मेरे साँसों में हो समाई,
तुम साथ हो तो बहारें
वरना जिंदगी है तन्हाई।


तुम आये तो मेरे इश्क़ में
अब बरकत होने लगी है,
चुपचाप रहता था दिल मेरा
अब हरकत होने लगी है.


तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रूला-रूला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है.


Good Morning Quotes for GF in Hindi

जब तुम मुस्कुराती हो,
बड़ी ही खूबसूरत नजर आती हो,
जब मेरे करीब आती हो
तब मेरे दिल की धड़कनों को बढ़ती हो.


ना जिद है ना कोई गुरूर है हमें
बस तुम्हें पाने का सुरूर है हमें,
इश्क़ गुनाह है तो गलती की हमने
सजा जो भी हो मंजूर है हमे.


तुम्हारे बिना जिंदगी
अधूरी लगती है,
जब तुम देखकर मुस्कुराती हो
तभी जिंदगी पूरी लगती है.


बस यूँ ही मेरे मुस्कुराने की
तुम वजह बने रहना,
जिंदगी में ना सही मगर
मेरी जिंदगी बने रहना।


इश्क़ तो सभी करते है,
पर मैं दिल से निभाउंगा।


Quotes for Girlfriend in Hindi

याद नहीं करोगे तो सताऊंगा,
रूठों तो मनाऊंगा,
रोओगे तो हसाऊँगा,
मुहब्बत हूँ आपकी
कोई साया नहीं,
जो अँधेरे में साथ छोड़ जाऊँगा।


मेरे प्रॉब्लम की वजह
चाहे कुछ भी हो मगर
मेरे मुस्कुराने की
वजह सिर्फ तुम हो.


मैं तुम्हारा ही हूँ और सिर्फ
तुम्हारा ही रहूंगा, तुम चाहे
कितना ही सता लो मुझे मैं तब भी
तुम्हें अपना ही कहूंगा।


मेरी खुशियों की चाबी हो तुम,
मेरे दोस्तों की भाभी हो तुम.


नाराजगी चाहे कितनी भी क्यों
ना हो तुमसे, तुम्हें छोड़ देने का
ख्याल हम आज भी नहीं रखते।


Love Lines for Girlfriend in Hindi

तेरी यादों की ख़ुश्बू से
हम महकते रहते है,
जब-जब तुझको सोचते है
हम बहकते रहते है.


जब तुम मेरी फ़िकर
करते हो ना तब
जिंदगी जन्नत सी
महसूस होती है.


मेरे जीने के लिए
तेरा अरमान ही काफी है,
इश्क़ की कलम से लिखी
दिल की दास्ताँ ही काफी है.


वो मोहब्बत भी बहुत गहरी
होती है जिसकी शुरुआत
अक्सर दोस्ती से होती है.


कभी गले लगाकर देखो,
फिर तुम जान पाओगे
मेरा दिल सिर्फ तेरा नाम
लेकर ही धड़कता है.


Love Thoughts in Hindi for Girlfriend

मिले थे अजनबी बनकर,
आज जिंदगी की जरूरत हो तुम.


तुम्हें तुमसे भी ज्यादा
चाहने लगा हूँ,
गुमसुम बैठे-बैठे
मुस्कुराने लगा हूँ.


तुम्हारे नाराज होने
पर ये दिल बेचैन हो जाता है,
यूँ मुझसे हर बात पर
रूठा मत करो.


कमाल की चीज है ये मोहब्बत
अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नहीं हो सकती।


दिल से प्यार करते है,
दिल से निभाएंगे,
जब तक जिन्दा है
सिर्फ तुमको ही चाहेंगे।


Best Lines for Girlfriend in Hindi

धड़कने आजाद है,
पहरे लगा कर देख लो,
प्यार छुपता ही नहीं
तुम छुपाकर देख लो.


जो खामोशी ना समझे,
उससे प्यार क्या करना,
और जो समझ ले
उससे इजहार क्या करना।


तुम मेरी बेबसी देखो,
मुझे मोहब्बत के सिवा
कुछ नहीं आता.


ऐसा नहीं कि आपकी
याद आती नहीं,
खता सिर्फ इतनी है कि
हम बताते नहीं।


आज का हर पल खूबसूरत है,
दिल में बस तेरी ही सूरत है.


Love Quotes Hindi for GF

जबसे प्यार करना सीखा है,
तब से नफरतों का कोई ठौर नहीं,
सिर्फ तू ही इस दिल में है
दूसरा कोई और नहीं।


यूँ तो बहुत से काम थे हमें
करने को जिंदगी में,
मगर हमने तेरी चाहत को हर
काम से बढ़कर माना।


तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आस-पास है.


सोचा था मोहब्बत से
बचकर रहूंगा,
पर तुम पास आते गए
कर मोहब्बत होती गई.


जैसे जरूरी है दिन के
बाद रात का होना,
वैसे ही मेरे लिए ख़ुशी का
मतलब है तेरे साथ होना।


GF Ke Liye Best Line in Hindi

कभी सुबह को याद आते हो,
कभी शाम को याद आते हो,
कभी-कभी इतना याद आते हो
आइना हम देखते है, नजर तुम आते हो.


जिंदगी में दो चीजें खास हैं,
एक वक़्त और दूसरा प्यार
वक़्त किसी का नहीं होता और
प्यार हर किसी से नहीं होता।


जिनके प्यार में
होती है सच्चाई,
वैलेंटाइन डे उसने
हर दिन मनाई।


रेत पर ला कर
मछलियां रख दो,
तुम बिन मैं कैसा हूँ
जान जाओगी।


तुम तो रह लेते हो हमारे बिना,
पर पता नहीं हम क्यों नहीं,
रह पाते तुम्हारे बिना।


Best Love Lines for GF in Hindi

आँखों के नजर से नहीं,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे फिर भी हम
आपका दीदार करते है.


ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
कि याद आते ही होठों पर
मुस्कुराहट आ जाती है.


जब-जब नींद का सवाल आता है,
तब तुझे बांहों में लेने का ख्याल आता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles