इस पोस्ट में आपको गर्लफ्रेंड शायरी (Girlfriend Shayari), गर्लफ्रेंड पर रोमांटिक शायरी (Romantic Shayari For Girlfriend or Romantic Shayari For GF), गर्लफ्रेंड लव शायरी (Girl Friend Love Shayari), गर्लफ्रेंड प्रपोज शायरी (Girl Friend Propose Shayari), दिल को छूने वाली गर्लफ्रेंड शायरी (Dil Ko Chhoone Wali Girlfriend Shayari) मिलेगा.
इसकी मदत से आप अपने गर्लफ्रेंड को अपने दिल का हाल बता सकते हैं और अपने प्यार का इजहार भी कर सकते हैं.
गर्लफ्रेंड शायरी हिंदी में (Girlfriend Shayari in Hindi)
दिन भी तेरा, हम भी तेरे,
एक आस जरूरी लगती हैं,
अब बिन तेरे मेरे दिल को
हर साँस अधूरी से लगती हैं.
तू सुबह तू मेरी शाम हैं,
तू जिन्दगी तू मेरी जान हैं,
तू हिस्सा है मेरा, मेरी जिन्दगी का
तू मेरी मोहब्बत की पहचान हैं.
लोग कहते है कि मोहब्बत एक बार होती हैं,
लेकिन जब-जब उसे देखूँ मुझे मोहब्बत हर बार होती हैं.
तू मेरी धड़कन, मैं तेरी रूह
तू अगर है, तो मैं हूँ.
तुझे देखा तो ये नादान दिल बेकरार हो गया,
तुम्हारी निगाहों का मेरे दिल पर वार हो गया,
यूँ ना करो सितम बड़ी मुश्किल से दिल सँभालते हैं,
बस इतना समझ लो मेरी जां, तुम्हे बहुत प्यार करते हैं…
मोहब्बत हैं तो इज़हार कर दो,
तुम पर मैं फना हो जाऊ,
कुछ ऐसा सरेआम कर दो.
इश्क में लोग दर्द को सहते हैं,
फिर भी कुछ नही कहते हैं,
रूठ जाने पर इक-दूजे को मनाते हैं,
क्योकि दिल की हर धड़कन को पहचानते हैं.
हमने तो इस दिल को संभाला था,
ताकि कोई तोड़ न सके और
आपने तो इसे चुरा ही लिए.
जब तुम तन्हा हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम इतने ख़ूबसूरत न रहो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी मुस्कान की कोई तारीफ न करे, तब मुझे याद करना,
जब तुम ज़िन्दगी से परेशान हो जाओ, तब मुझे याद करना,
जब तुम अपना सारा प्यार लुटा दो और तुम्हे प्यार न मिले, तब मुझे याद करना,
जब तुम दूसरो की खुशियों के लिए अपने खुशियों को कुर्बान कर दो, तब मुझे याद करना,
जब तुम्हारी चाहतों को कोई समझने वाला न हो, तब मुझे याद करना,
तब भी मैं तुम्हे इतना ही प्यार करूँगा,
तुम्हारी मुस्कान के खातिर खुद को गिरवी रख दूँगा.
प्यार में लोग मजबूर तो होते हैं, पर वह मजबूरी नही होती,
प्यार में लोग दूर तो होते है, पर वह दूरी नही होती.
आजकल प्रेमी पागल हो रहे हैं प्यार में,
पूरी रात बीत जाती हैं व्हाट्सएप पर इंतजार में,
दिल की चाहत दिलरूबा नही समझती,
वो गोलगप्पे खाती नजर आती हैं बाजार में.
शुक्रिया उस ख़ुदा को जिसने तुम्हें बनाया होगा,
शुक्रिया उस ख़ुदा का भी जिसने मेरे दिल को तुम्हारे लिए धड़काया होगा.
आशिक मोहब्बत के अंजाम को नही जानता,
इश्क हार नही मानता और दिल बात नही मानता.
प्यारी तेरी बाते मुझे हँसा देती हैं,
तुझ से दुरियाँ सजा देती हैं,
तेरी निगाहें मुझे फ़ना बना देती हैं,
तेरी चाहत तेरी वफ़ा बता देती हैं.