इस पोस्ट में आपको गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड जोक्स (Girlfriend and Boyfriend Jokes) का नया संग्रह मिलेगा. बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, प्रेमी-प्रेमिका बहुत ही प्यारा रिश्ता होता हैं जिससे हमारे जीवन में ख़ुशी मिलती हैं. जब आपको आपके जीवन में वह विशेष व्यक्ति (बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका) मिलता/ मिलती हैं तो आप उसे खुश रखने और हँसाने का भरपूर प्रयत्न करते हैं.
आप एक दुसरे को खुश करने के लिए नीचे दिए चुटकुले को फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर कर सकते हैं और आप इन चुटकुलों के साथ-साथ खुशियों को भी शेयर करेंगे. आशा करता हूँ कि आपको नीचे दिए जोक्स पसंद आयेंगे.
गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड पर जोक्स (Jokes on Girlfriend and Boyfriend)
गर्लफ्रेंड– हेलो, कहाँ हो जानू?
बॉयफ्रेंड– मोटीवेट कर रहा हूँ.
गर्लफ्रेंड– किसको मोटीवेट कर रहे हो जानू?
बॉयफ्रेंड – किसका क्या मतलब, तेरा वेट कर रहा हूँ पिछले दो घंटे से मोटी!!! 😀 😀 😀 ???
बॉयफ्रेंड – बेबी, तुम बहुत सुन्दर लगती हो, तुम्हे देखता हूँ तो दिल खुश हो जाता हैं.
गर्लफ्रेंड – (शरमाते हुए) ओह जानू, तुम भी ना.
बॉयफ्रेंड – तुम परियों की तरह खूबसूरत लगती हो.
गर्लफ्रेंड – सच्ची-मुच्ची
बॉयफ्रेंड – हाँ
गर्लफ्रेंड – अच्छा ये बताओ, तुम और क्या कर रहे हो अभी?
बॉयफ्रेंड – मजाक!!! 😀 😀 😀 ???
बॉयफ्रेंड – बेवफा तूने मेरा दिल जला कर राख कर दिया हैं.
गर्लफ्रेंड – तेरी कुर्बानी बेकार नही जाएगी,
भेज दे राख बर्तन माजने के काम आएगी. 😀 😀 😀
गर्लफ्रेंड– (बारिश के सुहाने मौसम मेंबादल व्हाट्सऐप पर मेसेज किया)
बादल बरसे तो
तेरी याद आई,
बादल गरजे तो
तेरी याद आई
बरसात की रिमझिम में
तेरी याद आई.
बॉयफ्रेंड – पता हैं पता हैं, तेरी छतरी मेर घर पर हैं लौटा दूँगा, छतरी के लिए दुःख भरी कविता मत पढ़…..!!! ??? 😀 😀
बॉयफ्रेंड – बहुत ख़ूबसूरत दिख रही हो.
गर्लफ्रेंड – थैंक्स.
बॉयफ्रेंड – तुम जब भी मिलती हो इसी कपड़े को क्यों पहनती हो?
गर्लफ्रेंड – ये मेरी Office Uniform हैं साले बेरोजगार. 😀 😀 😀 ???
यदि आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपको
कभी भी छोड़ कर न जाये तो आप.
.
.
उससे उधार ले लो. 😀 😀 ??? 😀
गर्लफ्रेंड – मेरा बर्थडे गिफ्ट कहाँ हैं?
बॉयफ्रेंड – क्या तुम रोड के दूसरी तरफ लाल फेरारी कार देख रही हो.
गर्लफ्रेंड – (बहुत खुश होते हुए) हाँ, हाँ !!!
बॉयफ्रेंड – मैंने तुम्हारे लिए समे कलर का नेल पोलिश लिया हैं. ??? 😀 😀 😀
एक सर्वे के अनुसार भारत में –
90% लड़कोके पास गर्लफ्रेंड हैं.
और बाकी 10% लड़को के पास दिमाग हैं. ??? 😀 😀 😀
आशिकी की हद- ???
बाप के डर से तेरी तस्वीर टॉयलेट में छुपा रखी हैं,
दीदार हो सनम का बार-बार,
इसलिए जुलाब की गोली खा रखी हैं.
आपको पता हैं मैं अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी “Audi A8”
में बिठाकर लॉन्ग ड्राइव पर क्यों नही जाता हूँ.
..
.
.
.
क्योकि
.
.
ना मेरे पास गर्लफ्रेंड हैं
ना मेरे पास “Audi A8” हैं. 😀 😀 😀 ???
बॉयफ्रेंड – “मुझसे शादी करोगी?”
गर्लफ्रेंड – क्या?
बॉयफ्रेंड – अच्छी फिल्म हैं ना.
गर्लफ्रेंड – कुत्ते के बच्चे
बॉयफ्रेंड – क्या?
गर्लफ्रेंड – कितने छोटे-छोटे होते हैं ना.