महापुरूषों के प्रसिद्द सुविचार | Famous Quotes in Hindi

Famous Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में महपुरुषों के प्रसिद्द सुविचार दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

प्रसिद्द विचार उन्हीं के होते है जो अपने जीवन में संघर्ष करके महानता प्राप्त करते है. उनके विचार प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक होते है. महापुरूषों के विचारों से हमें जीवन के कई अनुभव और सत्य का ज्ञान होता है. व्यक्ति के महान विचार ही उसे महान कार्य करने की प्रेरणा देते है. आइये इस लेख में महापुरूषों के प्रसिद्द विचारों को जाने।

Famous Quotes in Hindi

Famous Quotes in Hindi
Famous Quotes in Hindi | फेमस कोट्स इन हिंदी

कार्य तुक्ष्य नहीं।
यदि मनपसंद कार्य मिल जाए,
तो मूर्ख भी उसे पूरा कर सकता है,
किन्तु बुद्धिमान पुरूष वही है,
जो प्रत्येक कार्य को अपने लिए
रूचिकर बना ले.
स्वामी विवेकानंद


जीवन की सबसे बड़ी कठिनाई यही है कि
हम निरंतर आसानी की ओर आकृष्ट होते हैं.
सामने आई कठिनाई से वहीं निपट लेना चाहिए।
निरंतर आसानी की ओर आकृष्ट हो जाने की
प्रवृति वस्तुतः मानव का सबसे बड़ा शत्रु है.
सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन अज्ञेय


दुखों में भी सुख की अनुभूति
चाहते हो तो हंसमुख बनो.
स्वामी रामतीर्थ


यदि तुम सूर्य को खो बैठने पर
आँसू बहाओगे तो तारों को भी खो बैठोगे।
रवीन्द्रनाथ ठाकुर


सुनो अधिक से अधिक,
बोलो कम से कम.
शेक्सपीयर


Popular Thoughts in Hindi

Popular Thoughts in Hindi
Popular Thoughts in Hindi | हिंदी में लोकप्रिय विचार

दुख तुम्हें क्या तोड़ेगा
तुम दुख को तोड़ दो
बस अपनी आंखें
औरों के सपनों से जोड़ दो।
सर्वेश्वर दयाल सक्सेना


कुल के कारण कोई बड़ा नहीं होता,
विद्या ही उसे पूजनीय बनाती है।
चाणक्य


लड़खड़ाना अक्सर गिरना नहीं
संभलना भी होता है।
सर्वेश्वरदयाल सक्सेना


आस्था से कही बात
और आस्था से किया काम
दुसरे तक न पहुंचे,
यह हो ही नहीं सकता।
मन्नू भण्डारी


जिससे मिलने के बाद
जीने की उम्मीद बढ़ जाएगी,
समझना वो ही प्रेम है।
ओशो


महापुरूषों के प्रसिद्द सुविचार

महापुरूषों के प्रसिद्द सुविचार
महापुरूषों के प्रसिद्द सुविचार | Famous Quotes of Great Men in Hindi

क्रोध तात्कालिक पागलपन है,
क्रोध किसी समस्या का समाधान नहीं है,
जो काम सुई से हो जाए,
उसके लिए तलवार उठाना ठीक नहीं है.
जो कार्य प्रेम से संभव हो, उसे क्रोध से
करवाना नादानी होगी। अगर सामने वाला
क्रोध में आग बनता है, अंगार बनता है तो
तुम्हें जलधारा बनना होगा, तभी जीवन,
परिवार व समाज में शान्ति कायम हो सकती है.
मुनि तरूण सागर


जो एक बार विश्वासघात करे,
उसका कभी विश्वास न करो.
पंचतंत्र


मित्रता का इतना ही मान करो,
जितना आटे में नमक होता है.
बार-बार रूठने पर आखिर तुझे
मनाता कौन रहेगा।
विजयदान देथा


ज्ञानी बड़ा कार्य आरम्भ करने
पर भी नहीं घबराते है.
हितोपदेश


आपत्ति आ पड़े तो उसे
ईश्वर की इच्छा समझकर
ही संतोष करना चाहिए
अज्ञात


Famous Lines in Hindi

Famous Lines in Hindi
Famous Lines in Hindi | हिंदी में प्रसिद्ध पंक्तियाँ

मैं कई बड़े लोगों की निचाई से वाकिफ़ हूँ
बहुत मुश्किल है दुनिया में बड़े होकर बड़ा होना
डॉ. कुँवर बेचैन


मैं कुछ बेहतर ढूँढ रहा हूँ
घर में हूँ घर ढूँढ रहा हूँ
विज्ञान व्रत


संसार पर बलवानों ने नहीं,
बुद्धिमानों ने शासन किया हैं।
नरेन्द्र कोहली


कुदरत हमें बस इंसान बनाती है,
हिन्दू, मुस्लिम, दलित, ब्राह्मण
हमें समाज बनाता है.
कमला भसीन


यह कमज़ोरी ही तुमको अब ले डूबेगी
आज नहीं तो कल सारी जनता ऊबेगी
नागार्जुन


Famous Quotes of Indian Authors in Hindi

Famous Quotes of Indian Authors in Hindi
Famous Quotes of Indian Authors in Hindi | भारतीय लेखकों के प्रसिद्ध उद्धरण हिंदी में

कभी-कभी हमें, उन लोगों से शिक्षा मिलती है,
जिन्हें हम अभिमान वश अज्ञानी समझते हैं.
प्रेमचंद


मनुष्य अपने धर्म का पालन करें,
किन्तु उसका कर्म दूसरों को अपमानित न करे.
यदि हम दूसरों को अपमानित करते हैं तो
हम दूसरों के सम्मान के अधिकारी नहीं रहते।
बाबू गुलाबराय


नेक बात चाहे किसी धर्म की हो,
किसी आदमी की हो,
उस अवश्य ग्रहण करो.
जवाहरलाल नेहरू


साहसी व्यक्ति कभी भी बुरा कार्य नहीं करता।
विष्णु प्रभाकर


फूंक दो उस राष्ट्र को, जहाँ स्वाभिमान
पर मर मिटने वाले पुरूष नहीं और पीस
दो उस समाज को, अपना अधिकार दूसरों को
सौंपकर बंधे हुए कुत्ते की तरह याचक आँखों
से उसकी ओर देखता है.
श्याम नारायण पांडेय


Famous Sayings in Hindi

Famous Sayings in Hindi
Famous Sayings in Hindi | हिंदी में प्रसिद्ध बातें

हमारे मुँह की रोटी कोई छीन ले,
तो उसके गले में उंगली डालकर
निकालना हमारा धर्म हो जाता है।
प्रेमचंद


बहादुर वह नहीं है
जो भयभीत नहीं होता
बल्कि वह है जो इस भय
को परास्त करता है.
नेल्सन मंडेला


यदि हमें लड़ना ही है,
तो क्यों न हम अपने भीतर की
उस इच्छा से लड़ें जो हमें साझा
करने से रोकती है, वो इच्छा जो
हमें मानव बनने से रोकती है।
देवदत्तपट्टनायक


जो मनुष्य इसी जन्म में
मुक्ति प्राप्त करना चाहता है,
उसे एक ही जन्म में हज़ारों वर्षों का
काम करना पड़ता है।
स्वामी विवेकानंद


इतने सभ्य भी मत होना
कि छत पर प्रेम करते कबूतरों का
जोड़ा तुम्हें अश्लील लगने लगे
और कंकड़ मारकर उड़ा दो
उन्हें बच्चों के सामने से।
कविता कादंबरी


Motivational Quotes in Hindi By Famous Personalities

Motivational Quotes in Hindi By Famous Personalities
Motivational Quotes in Hindi By Famous Personalities

स्त्रियों की स्थिति में सुधार न होने तक
विश्व के कल्याण का कोई भी मार्ग नहीं है.
किसी पक्ष का केवल एक पंख के सहारे
उड़ना नितांत असम्भव है.
स्वामी विवेकानंद


अपनी अंतरात्मा के साथ युद्ध करना चाहिए।
बाहरी शत्रुओं से युद्ध करने से क्या लाभ.
आत्मा के द्वारा ही आत्मा को जीनते वाला
पूर्ण सुखी रहता है.
महावीर स्वामी


सेवा के लिए पैसे की जरूरत नहीं होती,
जरूरत है अपना संकुचित विचार छोड़ने की.
विनोबा भावे


दुर्जनों के साथ मैत्री और प्रेम नहीं करना चाहिए।
कोयला यदि गर्म है तो स्पर्श करने पर जला देता है
और यदि ठंडा है तो हाथ काला कर देता है.
हितोपदेश


उन कामों से सदा अलग रहो
जिनसे न तो यश मिलता है,
न लाभ होता है.
तिरूवल्लुवर


Most Popular Quotes in Hindi

Most Popular Quotes in Hindi
Most Popular Quotes in Hindi | हिंदी में सबसे लोकप्रिय उद्धरण

पहले घड़ी एकाध के पास होती थी
और समय सबके पास होता था।
सम्पत सरल


जीवन एक संघर्षों का एक मेला है
और इस मेले में हर कोई अकेला है
पिनाक मोढ़ा


कोई किसी की तरफ़ है कोई किसी की तरफ़
कहाँ है शहर में अब कोई ज़िंदगी की तरफ़
निदा फ़ाज़ली


मनुष्य को चाहिए कि
वह परिस्थितियों से लड़े,
एक स्वप्न टूटे, तो दूसरा गढ़े।
अटल बिहारी वाजपेयी


जब हृदय जलता है,
तो वाणी भी अग्निमय हो जाती है।
प्रेमचंद


Quotes by Famous People in Hindi

हमारा समाज एक औरत को
कोठा चलाने की इजाज़त तो दे देता है,
मगर तांगा चलाने की इजाज़त नहीं देता।
मंटो


बेटी के विवाह में दहेज विरोधी होने वाला पिता
बेटे के विवाह में दहेज लोभी हो जाता है।
सत्यव्रत रजक


अहंकार स्वाभाविक है,
विनय सीखना ही पड़ता है।
अज्ञेय


गिरो आँसू की एक बूँद की तरह
किसी के दुःख में।
नरेश सक्सेना


अश्लीलता हमारी अपनी खोज है,
ईश्वर की नहीं।
अगर ईश्वर की खोज होती तो
वह हमें कपड़े पहनाकर पैदा करता।
ओशो


Quotes by Famous Indian Personalities in Hindi

Quotes by Famous Indian Personalities in Hindi
Quotes by Famous Indian Personalities in Hindi

पेड़ हरे तुम काट रहे हो लेकिन यह भी भूल गए
सूरज जब भी गुस्सा होगा कौन उसे समझाएगा
प्रताप सोमवंशी


सपनों की सबसे बड़ी विडंबना
यह है कि इन्हें हम सामूहिक
रूप से नहीं देख पाते।
अशोक वाजपेयी


किसी भी एक व्यक्ति को इतना प्यार
नहीं करना चाहिए कि जीवन में किसी
दूसरे उद्देश्य की गुंजाइश न रह जाएँ।
अज्ञेय


छोटा करके देखिए जीवन का विस्तार
आँखों भर आकाश है मुट्ठी भर संसार।
निदा फ़ाज़ली


चीज़ों के गिरने के नियम होते हैं,
मनुष्यों के गिरने के कोई नियम नहीं होते।
नरेश सक्सेना


Quotes on Education by Famous Personalities in Hindi

दिल शिक्षित किये बिना दिमाग को
शिक्षित करना कोई शिक्षा नहीं है.
अरस्तू


पढ़ो और ख़ूब पढ़ो—किताबें नहीं, आदमी।
किताबें भी पढ़ो, लेकिन यह देखते हुए कि
वे दुनिया और आदमी को समझने में
कितनी मदद देती हैं।
काशीनाथ सिंह


स्वाभिमान से जीने के लिए पढ़ाई करो.
सावित्रीबाई फुले


विद्या चाहे जितनी उत्तम वस्तु हो
और पैसा केवल हाथ का मेल,
परन्तु विद्या पैसे के बिना अप्राप्य है.
यशपाल


प्रसिद्द सुविचार

ज़िंदगी ने मुझे अपने घर बुलाया
और मेहमान नवाज़ी करना भूल गयी
अमृता प्रीतम


चिंता से चतुराई घटे,
दुःख से घटे शरीर।
पाप से लक्ष्मी घटे
कह गये दास कबीर।
कबीरदास


विफलता तभी होती है
जब हम अपने आदर्शों, उद्देश्यों और
सिद्धांतों को भूल जाते हैं।
पं. जवाहर लाल नेहरू


जो प्यार करता है,
उसे कैसे खुश करना चाहिए,
हृदय आप ही बता देता है,
लेकिन जो प्यार नहीं करता,
उसके हृदय को कैसे पाया
जा सकता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर


कालीन पर चलते हुए
काँटा चुभने का दर्द बड़ा होता है।
हरिशंकर परसाई


महान प्रेरक विचार

बहुत कठोर होना अच्छा नहीं,
मगर कोमल होना भी तो बुरा है।
पड़ोसी के हाथ में छुरा है? देखते नहीं।
रामधारी सिंह ‘दिनकर’


मर्द ने औरत के साथ अभी तक सोना ही सीखा है,
जागना नहीं, इसलिए मर्द और औरत का रिश्ता
उलझनों का शिकार रहता है।
अमृता प्रीतम


सच को चाहे शक्कर में ही
क्यों न डुबो दिया जाए
उसकी कड़वाहट कम नहीं होती।
मंटो


अपनी कामयाबी को इससे मापो
कि उसे पाने के लिए तुमने क्या खोया है.!
दलाई लामा


मेरा मधुकर का सा जीवन,
कठिन कर्म है, कोमल है मन।
सुमित्रानंदन पंत


शुद्ध विचार अनमोल वचन

मनुष्य के दुःख से
दुखी होना ही सच्चा सुख है.
हजारीप्रसाद द्विवेदी


अकेलेपन की आदत ने बिगाड़ा
मुझे मेरी ही संगत ने बिगाड़ा
राजेश रेड्डी


बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय,
जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।
कबीरदास


हिन्दू समाज में नीची से नीची समझे जाने वाली
जाति भी अपने से नीची एक और जाति ढूँढ लेती है।
हज़ारी प्रसाद द्विवेदी


वही समाज उन्नत माना जाता है,
जिससे कोई भी व्यक्ति, दुसरे व्यक्ति
को भयभीत न करे.
आचार्य रामचंद्र शुक्ल


बड़े विचार

जिसके भाग्य में कुछ नहीं होता,
उसके हाथ में सब कुछ होता है.
नीलोत्पल मृणाल


कितने झूठे थे हम मोहब्बत में
तुम भी ज़िंदा हो और हम भी ज़िंदा हैं.
जॉन एलिया


जिसे अपने माँ-बाप की चिन्ता नहीं,
वह समाज सेवा क्या करेगा?
भीष्म साहनी


बहुत ज़्यादा सोचना एक रोग है,
जो इस रोग से मुक्त हैं,
वे स्वस्थ हैं, वे धन्य हैं.
हरिशंकर परसाई


दिया तो बहुत ज़िंदगी ने मुझे
मगर जो दिया वो दिया देर से
निदा फ़ाज़ली


अनमोल वाक्य

वीर वही है जोकि शत्रु पर जब भी खड्‌ग उठाता है
मानवता के महागुणों की सत्ता भूल न जाता है
दिनकर


जब से ब्रह्मा ने सृष्टि रची,
तब से आज तक कभी बारातियों को
कोई प्रसन्न नहीं रख सका।
प्रेमचंद


उम्र बड़ी होती है रोने वालों की
गीली लकड़ी जलते-जलते जलती है
राजेश रेड्डी


अधिक हर्ष और उन्नति के बाद ही
अधिक दुःख और पतन की बारी आती है।
जयशंकर प्रसाद


मनुष्य का जीवन ठहराव
और गति के बीच का संतुलन है।
ओशो


सुविचार कथन

साथी, लड़े बगैर
कुछ नहीं मिलता।
पाश


मैं ज़िंदगी से भागना नहीं
उससे जुड़ना चाहता हूँ।
कुँवर नारायण


वे इतिहास नहीं बना सकते
जो इतिहास को भूल जाते हैं।
बाबा साहेब अंबेडकर


खाने से ज्यादा मैंने किताबें पढ़ीं है
लिखना मेरे लिए जिन्दा रहने की तरह है.
महाश्वेता देवी


या तो हमसे यारी रख
या फिर दुनियादारी रख
विज्ञान व्रत


बिजली की तरह कभी मत गिरना
और कभी गिर पड़ो तो दूब की तरह
उठ पड़ने को हमेशा तैयार रहना।
केदारनाथ सिंह


Famous Thoughts in Hindi

वक्त को जिसने नहीं समझा उसे मिटना पड़ा है
बच गया तलवार से तो फूल से कटना पड़ा है
गोपालदास नीरज


मनुष्य और किसी से नहीं
अपने आविष्कार से हारेगा।
दिनकर


प्रतिभाएँ कभी-कभी निन्दा से नहीं,
अतिशय प्रशंसा से बुझ जाया करती हैं।
नामवर सिंह


आपको अपना अपमान
सहने की कला आनी चाहिए।
सरदार पटेल


भारत की सारी भाषाएँ राष्ट्रभाषाएँ हैं।
हिन्दी ही सिर्फ़ राष्ट्रभाषा है,
यह मानना भी एक खंडित सत्य होगा।
केदारनाथ सिंह


दाँव पर सब कुछ लगा है, रुक नहीं सकते,
टूट सकते हैं मगर हम झुक नहीं सकते।
अटल बिहारी वाजपेयी


महापुरुषों के प्रसिद्द अनमोल वचन

कहते हैं वे अपने सपने बेच दो
क्या खरीदूँगा मैं अपने सपने बेचकर?
विश्वनाथ प्रसाद तिवारी


स्त्री सबको पसंद हैं
पर उसकी स्वतंत्रता
किसी को पसंद नहीं है।
ओशो


घमंड से आदमी फूल सकता है,
फल नहीं सकता हैं।
प्रेमचन्द


जो जितना ऊँचा
उतना ही एकाकी होता है,
हर भार स्वयं ही ढोता है
चेहरे पे मुस्कानें चिपका
मन ही मन रोता है।
अटल बिहारी वाजपेयी


निद्रा भी कैसी प्यारी वस्तु है
घोर दु:ख के समय भी मनुष्य
को यही सुख देती है।
जयशंकर प्रसाद


फेमस कोट्स इन हिंदी

मानव का दानव होना
उसकी हार है,
मानव का महामानव होना
उसका चमत्कार है,
और मनुष्य का मानव होना
उसकी जीत है.
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन


बाहरी दुनिया से अधिक बाधाएँ
आदमी के दिल में होती है।
राहुल सांकृत्यायन


भूख की भट्ठी में सोचने और समझने की ताक़त
जल-भुनकर ख़ाक हो जाती है बबुआ।
नागार्जुन


वह प्रेम कैसा जो आदमी की
विवेक-बुद्धि पर परदा डाल दे,
सारी प्रतिभा को बेकार कर दे?
राहुल सांकृत्यायन


उम्मीद की डोर से बँधा हुआ आदमी भी
बहुत कुछ कर गुज़रता है कभी-कभी!
मन्नू भंडारी


समाज में बदलाव क्यों नही आता ?
क्योंकि, ग़रीब में हिम्मत नहीं,
मध्यम को फ़ुर्सत नहीं और
अमीर को ज़रुरत नहीं है.
सम्पत सरल


आशा करता हूँ यह लेख Famous Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने संगी-साथी के साथ सांझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles