इस पोस्ट में आपको लीडर शायरी (Leader Shayari) और नेताओं के लिए शायरी (Shayari For Leader) आदि मिलेंगे.
परेशानियों से भागना आसान होता हैं,
हर मुश्किल ज़िन्दगी में एक इम्तिहान होता हैं,
हारने वाले को कुछ नही मिलता ज़िन्दगी में
और मुश्किलों से लड़ने वाले के क़दमों में ही
तो जहाँ होता हैं.
शाम सूरज को ढ़लना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती हैं,
गिरने वाले को होती तो हैं तकलीफ,
पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती हैं.
सिकंदर हालत के आगे नही झुकता,
तारा टूट भी जाए जमीन पर नही गिरता,
अरे गिरते हैं हजारो दरिया समुंदर में,
पर कभी कोई समुंदर किसी दरिया में नही गिरता.
मंजिल से जरा कह दो, अभी पहुचा नही हूँ मैं
मुश्किलें जरूर हैं, मगर ठहरा नही हूँ मैं,
कहते हैं हर बात जुबान से, हम इशारा नही करते,
आसमां पर चलने वाले, जमीं से गुजारा नही करते,
हर हालत बदलने की हिम्मत हैं हम में,
वक्त का हर फैसला, हम गँवारा नही करते.