Decision Quotes in Hindi | निर्णय पर अनमोल विचार

Decision Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में ‘निर्णय पर अनमोल विचार‘ दिए हुए हैं. इस पोस्ट को जरूर पढ़े और शेयर करें.

जीवन में जब हम सही निर्णय लेते है तो तरक्की के मार्ग पर अग्रसर हो जाते है. इंसान का जीवन उसके लिए निर्णय से ही निर्मित होता है. जाने-अनजाने में इन्सान पूरे दिन में कई निर्णय लेता है. जब एक इंसान कुछ न करके पूरा दिन सोता रहता है तब भी वह यह कार्य निर्णय लेकर ही करता है.

Decision Quotes in Hindi

Decision Quotes
Decision Quotes | निर्णय पर विचार

निर्णय इंसान अपने ज्ञान
और अनुभव के आधार पर लेता है,
परन्तु सही निर्णय लेने में
अनुभव का योगदान ज्यादा होता है.


कुछ लोग गलत निर्णय लेकर
उसे अपनी योग्यता से सही साबित
कर देते है.


हर सफल व्यापारी शुरूआत में
एक जोखिम भरा निर्णय लेता है और
उस जोखिम का लाभ पूरे जीवन उठाता है.


जब आप यह निर्णय ले लेते है
कि क्या करना है तब आप उस कार्य को
आसानी से कर लेते है.


निर्णय के क्षणों में ही
भाग्य का निर्माण होता है.


Quotes on Decision in Hindi

Decision Quotes in Hindi | Quotes on Decision in Hindi | निर्णय पर अनमोल विचार

क्रोध, उत्तेजना, दूसरों की बातों में आकर
लिए निर्णय अक्सर गलत होते है.
ऐसी परस्थिति में कभी भी कोई निर्णय न ले.


काम करने में ज्यादा ताकत नहीं लगती,
लेकिन यह निर्णय करने में ज्यादा ताकत लगती है
कि क्या करना चाहिए.


फैसला लेने के बाद
आपके द्वारा किया गया कार्य ही
उसे गलत या सही साबित करता है.


जीवन में एक बार जो फैसला कर लो
तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि
पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते.


सही निर्णय खुद से सही
प्रश्न पूछने से आता है.


निर्णय पर अनमोल विचार

निर्णय पर अनमोल विचार
निर्णय पर अनमोल विचार | Nirnay Par Anmol Vichar

अपनी जिन्दगी जीने के लिए किसी को
फैसले लेने का अधिकार न दें, अन्यथा
आपकी जिन्दगी आपकी कम रह जायेगी
और दूसरों की अधिक बन जायेगी.


अगर पहले हम ये जान ले कि हम कहाँ पर है
और हम किस दिशा में जा रहे है तो हमें क्या
और कैसे करना चाहिए. इसका बेहतर निर्णय
कर सकते है.


गहन सोच फैसले को
कमजोर कर देते है.


मैं सही निर्णय लेने में विश्वास नहीं करता.
मैं निर्णय लेता हूँ और फिर उन्हें सही
साबित कर देता हूँ.


सही या गलत निर्णय सफलता और असफलता
का निर्धारण नहीं करता है. बल्कि निर्णय लेने के बाद
ईमानदारी, लगन और परिश्रम से कार्य करने
पर निर्भर करता है.


Decision Quotes Hindi

Decision Quotes in Hindi | Quotes on Decision in Hindi | निर्णय पर अनमोल विचार

क्या करना है यदि यह निर्णय आप नहीं करेंगे
तो यह निर्णय दुसरे करेंगे कि आपको क्या करना है.


सही निर्णय लेकर इंसान
बहुत सारी मुसीबतों से बच सकता है
परन्तु हम बदलाव से डरते है.
जोखिम उठाने से डरते है.


राय दूसरों से जरूर लेना चाहिए
पर निर्णय खुद का होना चाहिए.


आप बहुत सारे सही निर्णय अपने
आस-पास के लोगो के कार्यों को
देखकर ले सकते है.


दबाव में लिया गया निर्णय
जीवन भर दुःख देता है.


निर्णय पर सुविचार

संसार विष भी है और अमृत भी है,
बस मंथन मन को करना है,
और ये हमारी दृष्टि और निर्णय पर
निर्भर है कि हम ग्रहण क्या करते हैं.


मन में कोई उलझन हो.
निर्णय लेना मुश्किल लग रहा हो,
शांति में एकांत बैठे और
परमात्मा को अपनी उलझन बताएं,
जैसे औरों से राय मांगते हैं,
परमात्मा से कहे –
मुझे बताइए मेरे लिए क्या सही है?”


वो इंसान सबसे ज्यादा खुश रहता है
जो अपने जीवन के फैसले स्वयं लेता है.


छोटी-छोटी मुलाकातों में
बड़े-बड़े फैसले जाते है,
किसी के दिल टूट जाते है
तो किसी के घर बस जाते है.


गलत निर्णय अनुभव देता है,
सही निर्णय सफलता दिलाती है.


Decision Thoughts in Hindi

सुलझा हुआ मनुष्य वह है
जो अपने निर्णय स्वयं करता है और
उन निर्णयों के परिणाम के लिए किसी
दुसरे को दोष नहीं देता।


जीवन के निर्णय को निर्भय
होकर ही लेना पड़ता है.


भगवान मैं आपके निर्णय से
एक पल के लिए निराश जरूर हुआ था,
पर मुझे आप पर पूरा भरोसा है कि
आपका हर निर्णय मेरे भले के लये ही होगा।


जीवन में कभी भी कोई आपको गलत लगे
तो कोई निर्णय लेने से पहले,
कुछ समय के लिए खुद को उसकी
जगह रख कर जरूर देखना।


जिस दिन आप भावना रहित निर्णय
लेना सीख जाएंगे उस दिन से आप
सिर्फ सफलता के ही मार्ग पर होंगे।


Decision Shayari in Hindi

मेरे जीवन के निर्णय होगा मेरा,
दूर होगा अब जिंदगी का अँधेरा,
अब होगा हर ख्वाब मेरा पूरा
अब आएगा मेरे जीवन में सवेरा।


हम दोनों तो दीवाने थे,
निर्णय सारे मनमाने थे,
निकल पड़े उन राहों पर
जो राह सभी अनजाने थे.


Decision Status in Hindi

सही निर्णय लेना अनुभव से आता है,
गलत निर्णय हमें अनुभव दे जाता है.


बड़े निर्णय मन से नहीं,
बुद्धि से लिए जाते है…!!!


भावनाओं में बहकर कभी निर्णय नहीं लेना चाहिए,
हर किसी की भावनाओं का आदर करना चाहिए।


इसे जरूर पढ़े –

Latest Articles