Facts About LIC in Hindi | एलआईसी के रोचक तथ्य

Amazing and Interesting Facts about LIC in Hindi – एलआईसी – भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC – Life Insurance Corporation of India ) भारत की सबसे पुरानी, सबसे बड़ी और अधिक लाभ कमाने वाली जीवन बीमा कंपनी है. “जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी” यह लाइन आपने जरूर सुना होगा. यह सिर्फ एक लाइन नही जनता का विश्वास है.

आज के दौर में आप LIC के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बीमा की जानकरी और अपनी पसंद का बीमा ले सकते है. एलआईसी का प्रीमियम भी ऑनलाइन भर सकते है. अब आपको एलआईसी के कार्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Facts About LIC in Hindi

  • भारतीय जीवन बीमा निगम का मुख्यालय मुंबई में है. इसके कार्यालय देश के अधिकत्तर शहरों में है. इसके 10 लाख से ज्यादा एजेंट पूरे भारत भर में फैले है.
  • आजादी से पहले भारत में कई बीमा कंपनी थी जो अपने क्षेत्र या राज्य में विशिष्ट थी. 1956 में, भारत सरकार ने देश की 245 कंपनियों का राष्ट्रीयकरण किया और उनका विलय कर जीवन बीमा निगम बनाया.
  • विलय के बाद सरकार ने बीमा के व्यवसाय को केवल सरकारी कंपनी तक ही सीमित कर दिया, इसलिए 44 वर्षों तक इस कारोबार में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी. वर्ष 2002 के बाद सरकार ने निजी कंपनियों को जीवन बीमा के क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति दी. इसके बाद ही बीमा ( Insurance ) के क्षेत्र में प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई.
  • एलआईसी अपने अधिकाँश फंड को सरकारी बॉन्ड ( Government Bonds ), कॉरपोरेट बॉन्ड ( Corporate Bonds ) में निवेश करती है. कुछ हिस्सा शेयर मार्किट ( Share Market ) में भी निवेश करता है. इन निवेशों को अधिकत्तर लाभ बीमा धारकों को जाता है. शेष लाभ मालिक और भारत सरकार को जाता है.
  • भारतीय जीवन बीमा निगम का कारोबार फिजी, मॉरीशस, यूके, सिंगापुर, बहरीन, बांग्लादेश, अबू धाबी, दुबई, कुवैत, ओमान, कतर, केन्या, श्रीलंका, नेपाल और सऊदी अरब में भी है. यहाँ संयुक्त उद्यम, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कम्पनी या एजेंट के माध्यम से काम कर रहा है.

LIC Facts in Hindi

  • अगर एलआईसी बीमा धारकों का एक देश बनाया जाएँ तो जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का चौथा सबसे बड़ा देश होगा. अब आप अंदाजा लगा सकते है कि देश और विदेश में LIC के कितने बीमा या पॉलिसी धारक है.
  • वर्ष 2020 में एलआईसी की कुछ सम्पति लगभग 32 लाख करोड़ रूपये थी, जबकि वर्ष 2020 में Apple Company की कुल सम्पति 17 लाख करोड़ रूपये है. जीवन बीमा निगम की कुल सम्म्पति दुनिया के 85% देशों के सकल घरेलू उत्पाद से भी अधिक है.
  • एलआईसी भवन भारत की सबसे ऊंची इमारत थी जब भारतीय जीवन बीमा निगम का उद्घाटन 1959 में हुआ था.
  • वर्ष 2022 के आसपास सरकार एलआईसी की 25% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह भारतीय शेयर बाजार के इतिहास का सबसे बड़ा आईपीओ होगा।

नोट – इस पोस्ट में दिए कुछ तथ्य ऑनलाइन वेबसाइट और विकिपीडिया से लिए गये है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles