खुद से भी मिल न सको, इतने पास मत होना
इश्क़ तो करना, मगर देवदास मत होना
मेरी कोशिश हमेशा तूने नाकाम की,
पहली कोशिश तुझे पाने की
और अब तुझे भूल जाने की,
जो दिल के आईने में उतर जाए वही हैं प्यार के क़ाबिल,
वरना फेसबुक के क़ाबिल तो हर तस्वीर होती हैं.
हर पतंग जानती हैं, अंत में टूट कर जमीन पर आना हैं,
लेकिन उसके पहले हमें आसमान छूकर दिखाना हैं.
मुश्किलों का आना पार्ट ऑफ़ लाइफ हैं,
और इसमें से हंसकर बाहर आना आर्ट ऑफ़ लाइफ हैं.