फेसबुक पर मुहँ बनाकर सेल्फी पोस्ट करना
हर ख़ूबसूरत लड़की की अदा हैं,
और जो मॉडल समझकर,
लड़की से प्यार करे वो सबसे बड़ा गधा हैं.
उसने कहा मेरे इश्क में फ़ना हो जा,
मैंने कहा मेरे पास टाइम नही हैं दफ़ा हो जा.
ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फ़र्क किया होता,
अब कैसे पता करू व्हाट्सऐप वाली या
फेसबुक वाली याद कर रही हैं.
बीती हुई ज़िन्दगी की बस इतनी-सी कहानी हैं,
कुछ खुरदुरिया पाप से बर्बाद हुए
और कुछ फेसबुक के मेहरबानी हैं.
वादों से बंधी जंजीर थी जो तोड़ दी मैंने,
अब से जल्दी सोया करेंगे, क्योकि फेसबुक छोड़ दी मैंने.
फेसबुक के मंदिर हैं, पेज एक मूर्ती हैं…
स्टेट्स पढ़ने वाला भक्त, स्टेट्स डालने वाला पुजारी…
स्टेट्स पढ़ के जो कमेन्ट न करें,
वो मंदिर के बाहर बैठा भिखारी.