Enemy Quotes in Hindi | शत्रु दुश्मन पर सुविचार

Enemy Quotes Status Shayari Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शत्रु (दुश्मन) पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है.

हर व्यक्ति के जीवन में मित्र और शत्रु होते हैं. मित्र जीवन को खुशहाल बनाते हैं और शत्रु हमारे जीवन में दुखों को बढ़ाते हैं. परन्तु जीवन में तरक्की और सफलता के लिए दोनों ही जरूरी है.

Enemy Quotes in Hindi

Enemy Quotes Hindi
Enemy Quotes in Hindi | एनिमी कोट्स इन हिंदी | दुश्मन पर सुविचार

शत्रु की दुर्बलता जानने तक
उसे अपना मित्र बनाएं रखें।
चाणक्य


अज्ञानता मनुष्य का सबसे बड़ा शत्रु है,
इसलिए ज्ञान से अज्ञानता को खत्म करो।
महात्मा ज्योतिबा फुले


मित्र वो है जिसके
शत्रु वही हैं जो आपके शत्रु हैं।
अब्राहम लिंकन


तुम्हारे लक्ष्य के अलावा
जिसपर भी तुम्हारा ध्यान है
वही तुम्हारा परम शत्रु है।


निज शत्रु का साहस कभी बढ़ने न देना चाहिए,
बदला समर में वैरियों से शीघ्र लेना चाहिए।
मैथिलीशरण गुप्त


शत्रु पर सुविचार

शत्रु पर सुविचार
शत्रु पर सुविचार | Shatru Par Suvichar

किसी विशेष प्रयोजन के लिए
ही शत्रु मित्र बनता है.
आचार्य चाणक्य


अपने दुश्मन के कार्य में
रूकावट न डाले, जब वह
कोई गलती कर रहा हो.
नेपोलियन बोनापार्ट


यह मनुष्य का अपना मन है,
ना कि कोई शत्रु जो उसे
बुरे रास्ते पर ले जाता है.
महात्मा बुद्ध


सहनशीलता के अभ्यास में,
दुश्मन सबसे अच्छा शिक्षक होता है।
दलाई लामा


किसी मित्र को क्षमा करने की अपेक्षा
शत्रु को क्षमा करना आसान है।
विलियम ब्लेक


दुश्मन पर सुविचार

दुश्मन पर सुविचार
दुश्मन पर सुविचार | Dushman Par Suvichar

यदि आप अपने दुश्मन के साथ
शांति बनाना चाहते हैं, तो आपको
अपने दुश्मन के साथ काम करना होगा।
फिर वह आपका साथी बन जाता है।
नेल्सन मंडेला


भय ही एकमात्र सच्चा शत्रु है,
जो अज्ञान से उत्पन्न हुआ है
और क्रोध और घृणा का जनक है।
एडवर्ड अल्बर्ट


झूठ बोलकर शत्रु बनाने से
सच बोलकर दुश्मन बनाना बेहतर है.


बुरी सलाह से
बुरा कोई दुश्मन नहीं होता।
सोफोक्लेस


भ्रष्टाचार किसी भी देश
का सबसे बड़ा दुश्मन होता है.


Enemy Thoughts in Hindi

Enemy Thoughts in Hindi
Enemy Thoughts in Hindi | शत्रु विचार हिंदी में

आदमी का सबसे बड़ा
शत्रु उसका अहंकार है।
मुंशी प्रेमचंद


शत्रु की बुरी आदतों को सुनकर
कानों को सुख मिलता है।
आचार्य चाणक्य


कभी कभी समय के परिवर्तन से
मित्र भी शत्रु बन जाते हैं और
शत्रु भी मित्र हो जाते हैं,
क्योंकि स्वार्थ बहुत ही
बलवान बताया गया है.


मित्र और शत्रु को कभी,
विश्वास दिलाने की जरूरत नहीं होती।
क्योंकि शत्रु कभी यकीन नहीं करेगा,
और मित्र कभी शक नहीं करेगा।


यदि आपका कोई शत्रु नहीं।
तो इसका मतलब सिर्फ़ इतना सा है
आप उस स्थान पर भी शांत थे
जहां अन्याय हो रहा था।


Enemy Status in Hindi

जो लोग मन को नियंत्रित नही करते है,
उनके लिए वह शत्रु के समान काम करता है।


जीवन में प्रशंसा वह हथियार है,
जिससे शत्रु भी मित्र बनाया जा सकता है।


दोस्तो से चाहे कितना भी मतभेद हो जाए,
लेकिन उसका विकल्प कभी शत्रु नही हो सकते है।


स्वार्थ की अनुकूलता और प्रतिकूलता से
ही मित्र और शत्रु बना करते हैं।


बड़ी सोच वाले लोग अपने शत्रुओं को
अपनी सफलता से पराजित करते हैं.


Quotes on Enemy in Hindi

साथ रहकर जो छल करे,
उससे बड़ा कोई शत्रु नहीं हो सकता और,
जो हमारे मुंह पर हमारी बुराइयां बता दे
उससे बड़ा कोई मित्र नहीं हो सकता.


जो व्यक्ति आलस्य रुपी शत्रु से
हार मान गया वह अपने जीवन में
कभी भी तरक्की नहीं कर सकता हैं.


आप अपने सोच को इतना बड़ा कीजिये
ताकि आपका किसी से शत्रुता या वैर न हो,
यह सोच आपके सफलता, विकास और लक्ष्य
प्राप्ति में अति महत्वपूर्ण होगा और
आप शीघ्र ही तरक्की करेंगे.


शत्रुता या वैर की आग अक्सर
इस हद तक बढ़ जाती हैं कि एक
पक्ष को जलाकर पूरी तरह राख
किये बिना शांत नहीं होती हैं.


व्यक्ति अपने आचरण और व्यवहार के
कारण ही किसी का शत्रु या मित्र बनता हैं.
अच्छे आचरण और व्यवहार मित्र बनाते हैं
और बुरे आचरण और व्यवहार शत्रु को बढ़ाते हैं.


बेस्ट एनिमी कोट्स

ऐसे शत्रुओं से सावधान रहिये
जो शत्रुता होने के बावजूद भी
आपसे मेलजोल बढ़ाता हो या
बढ़ाना चाहता हो.


ऐसे व्यक्ति के बहुत कम शत्रु होते हैं
जो अपनी जिभ्वा पर नियन्त्रण रखता हैं.


क्या आपके पास सौ मित्र हैं?
यह अधिक नहीं हैं.
क्या आपके पास एक शत्रु हैं?
यह बहुत अधिक हैं.


केवल मूर्ख या बुद्धिहीन व्यक्ति ही
अपने शत्रुओं को छोटा या कम
ताकतवर मानता हैं.


अहंकार रुपी शत्रु को अपने अंदर मत पलने दीजिये
अन्यथा यह आपका सर्वस्व नाश कर देगा.


शत्रु स्टेटस इन हिंदी

मित्र बनकर घात करने वाले शत्रु
सबसे ज्यादा और गहरा जख्म देते हैं.


अपनी वाणी में इतनी मधुरता जरूर रखे
ताकि कोई आपका शत्रु न बनें.


कर्ज, मर्ज और शत्रु को कभी कम न समझे
जबतक ये पूरी तरह समाप्त न हो जाएँ.


मन को अपने नियन्त्रण में रखो वरना
बर्बाद करने के लिए दुश्मनों की जरूरत नहीं पड़ेगी.


ऐसे शत्रु सबसे खतरनाक होते हैं
जिनसे पहले मित्रता रही हो.


शत्रु पर सुविचार इन हिंदी

अगर कड़वा बोलने से किसी का
भला होता है तो बोल दो.
ऐसा हो सकता है कि वह कुछ समय
के लिए आपको अपना शत्रु समझे
पर हकीकत समझ में आने के बाद
वह आपको अपना सबसे अच्छा मित्र मानेगा.


तुम्हें जिसने दुःख दिया,
या तो वह तुमसे ताकतवर था या कमजोर –
अगर वह कमजोर था,
तो माफ़ कर दो;
अगर वह ताकतवर है तो सब्र करों.


जरूरत पड़ने पर शत्रुओं की भी मदत कर दें
पर उन्हें कभी अपना मित्र न बनाएं.


हर व्यक्ति के अंदर सबसे शक्तिशाली
शत्रु “क्रोध” रहता हैं जो आपके जीवन को
समाप्त कर सकता हैं. इससे सावधान रहे
और इसे नियन्त्रण में रखें.


व्यक्ति अपने भीतर और बाहर दोनों
प्रकार के शत्रुओं को शिक्षा रुपी हथियार से
पूरी तरह समाप्त कर सकता हैं.


Family Enemy Quotes in Hindi

वह माता-पिता अपने बच्चें के लिए
शत्रु समान हैं जो अपनी यथा शक्ति
अपने बच्चे को शिक्षित नहीं बनाते हैं.


धन, दौलत और स्वार्थ के कारण ही
भाई-भाई में शत्रुता होती है.


ऐसे लोग जीवन में कभी भी
सफलता नहीं प्राप्त कर पाते हैं
जो अपने भाई-बन्धुओं को ही
अपना शत्रु मान लेते है और
असफलता का दोष भी उन्हें देते है.


बच्चों के बुरी आदतों को
अच्छी आदतों में बदलने का
प्रयास करें, अन्यथा एक दिन
वह आपका ही शत्रु बन जायेगा।


Enemy Jealous Quotes in Hindi

काम, क्रोध, लोभ, मोह, ईर्ष्या।
मनुष्य के सबसे बड़े पाँच शत्रु है,
अगर आप इनको त्यागना चाहते हो
तो पहले इनको समझ लो।


अपने गुणों की अमीरी इतनी रखो
कि शत्रु भी तुमसे ईर्ष्या करे।


ईर्ष्या मनुष्य की सबसे बड़ी शत्रु है.
ईर्ष्या जीवित मनुष्य को निरन्तर
जलाती रहती है।


किसी शत्रु को पराजित करने का
सबसे आसान तरीका यह है कि
आप उससे अधिक सफल होकर दिखायें.


व्यक्ति की कमजोरी शत्रु को पैदा करती हैं
और व्यक्ति की ताकत मित्र को पैदा करती हैं.


Enemy Revenge Quotes in Hindi

बदला लेकर शत्रुता नहीं खत्म
की जा सकती है, बल्कि खुद में
बदलाव लाकर ही शत्रुता खत्म
की जा सकती है.


अगर सम्भव है तो शत्रु को
प्रेम और शांति से हराना चाहिए,
क्योंकि बदला लेने से शत्रुता बढ़ती है.


सत्य और कड़वा बोलने वालों को
कभी भी अपना शत्रु न समझे.
वास्तव में यहीं आप के सच्चे मित्र हैं.


शत्रुता पर सुविचार

धन का देना मित्रता
का कारण होता है,
परन्तु वापस लेना शत्रुता का।
शुक्राचार्य


विचारधाराओं में मतभेद
का अर्थ शत्रुता नहीं होता।
महात्मा गांधी


कहीं और कोई नर्क नहीं;
शत्रुता में जीना नर्क है।
तुम जितनी शत्रुता अपने
तरफ बनाते हो, उतना
तुम्हारा नर्क बड़ा हो जाता है।
तुम जितनी मित्रता चारों
तरफ बनाते हो , उतना
स्वर्ग खड़ा हो जाता है।
स्वर्ग ,मित्रों के बीच जीने का नाम है।
नर्क ,शत्रुओ के बीच जीने का नाम है।
ओशो


बौद्धिक असहमति को
कमजोर मन के लोग
शत्रुता समझ बैठते हैं


Enemy Shayari in Hindi

मीठी बोली बोलकर,
सबका मन लो जीत,
बोली से हो शत्रुता,
बोली से हो प्रीत।


ज्ञान हमें ये फैलाना है,
नशे को देश से भगाना है,
न काम का न काज का
नशा है दुश्मन समाज का.


ये वक्त बहुत ही नाजुक हैं,
हम पर हमले दर हमले हैं,
दुश्मन का दर्द यही तो हैं,
हम हर हमले पर संभले हैं.


शत्रु क्या होता है जग में,
आज तक जाना नहीं है,
खुद से बड़ा शत्रु मैंने
कभी किसी माना नहीं है.


Dushman Quotes in Hindi

Dushman Quotes in Hindi
Dushman Quotes in Hindi | दुश्मन कोट्स इन हिंदी

दोस्त न होना दुःख की बात है,
लेकिन दुश्मन न होना उससे भी
बड़ी दुःख की बात है।
चे ग्वेरा


इंसान के दुश्मन राक्षस नहीं होते हैं,
बल्कि उसी की तरह इंसान होते हैं।
लाओत्से


दुश्मन बनाने की जरूरत नहीं पड़ती,
बस तुम जरा अच्छा करने लग जाओ.


मेरे घाव पे कुछ ऐसे नमक लगाते है वो,
दुश्मन जैसी बाते करके दोस्त बुलाते है वो.


वो दुश्मन बनकर,
मुझे जीतने निकले थे,​
​दोस्ती कर लेते,
तो मैं खुद ही हार जाता.


Enemy Attitude Quotes in Hindi

स्त्री और पुरुष के बीच मित्रता सम्भव ही नहीं है,
वे एक दूसरे के जुनून हो सकते हैं, प्रेम हो सकते हैं,
शत्रु हो सकते हैं, आराध्य हो सकते हैं
परंतु मित्र नहीं हो सकते।


बुद्धिमान व्यक्ति के लिए
एकांत मित्र है,
मूर्ख के लिए एकांत
बहुत बड़ा शत्रु है.


समय ना किसी का मित्र है ना शत्रु,
ना किसी से रिश्ता, ना किसी से नाता,
समय इन सभी बंधनों से मुक्त है.
इसलिए वह हमेशा चलता रहता है और
आगे बढ़ता रहता है.


अविश्वास प्रेम का शत्रु है,
प्रेम के पुष्प विश्वास की
डाल पर खिलते है.


तुझसे मेरा रिश्ता भी बड़ा विचित्र है,
कभी तू लगता शत्रु, तो कभी मित्र है.


Foe Quotes in Hindi

Foe Quotes in Hindi
Foe Quotes in Hindi | दुश्मन उद्धरण हिंदी में

शत्रुओं में अशत्रु होकर जीवन
यापन करना परम सुख है.
महात्मा बुद्ध


जो बल से विजय प्राप्त करता है,
वह शत्रु पर आधी विजय प्राप्त करता है.
मिलटन


शत्रुता कभी शत्रुता से शांत नहीं होती,
वह प्रेमभाव से ही शांत हो सकती है,
यही सत्य और शाश्वत धर्म है.


वाणी मधुर हो तो
सब वश में हो जाते हैं,
वाणी कटु हो तो
सब शत्रु हो जाते है.
जातक


मैं छुपाना जानता तो
जग मुझे साधू समझता,
शत्रु बन गया है
छल रहित व्यवहार मेरा।


शत्रु पर अनमोल वचन

मनुष्य स्वयं अपना शत्रु है
और वह चाहे तो अपना मित्र
भी बन सकता है.
महात्मा गांधी


आशा करता हूँ यह लेख Enemy Quotes Status Shayari Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles