Diya ( Deepak ) Shayari Status Quotes Image in Hindi English – इस आर्टिकल में दिया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
दीया मिट्टी को पकाकर कुम्हारों के द्वारा बनाया जाता है. इसे ग्रामीण क्षेत्रों में दिवाली के त्यौहार में सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है. दिवाली पर लोग दीये को तेल और बाती से सजाकर रात में घर को सजाते है. ये दीये दीपावली में घर के कोने-कोने में रौशनी बिखेरते है. दीये का प्रयोग धार्मिक अनुष्ठानों और कई जगहों पर किया जाता है.
वर्तमान समय में ज्यादातर लोग दीया न खरीदकर उसके स्थान पर मोमबत्ती और इलेक्ट्रॉनिक झालर का प्रयोग करते है. दीये बनाने वाले कुम्हार गरीब होते है. वे मिट्टी का बर्तन बनाकर उन्हें बेचकर अपना जीवन यापन करते है. इसलिए दिवाली के दिन दीये जरूर खरीदें ताकि उन गरीब कुम्हारों के घर में भी रौशनी हो. इस पोस्ट में दिए बेहतरीन Diya Shayari Status Quotes Image in Hindi को पढ़े.
Diya Shayari in Hindi
इस दिवाली दिल के दरवाजे पर दीया जलाये बैठे है,
लौट भी आओ, तुम्हारे इन्तजार में खुद को भुलाये बैठे है.
एक दिया उनके नाम का भी रखना पूजा की थाली में,
जिनकी साँसे थम गई है भारत माँ की रखवाली में.
दिया खामोश है लेकिन किसी का दिल तो जलता है,
चले आओ जहाँ तक रौशनी मालूम होती है.
Diya Status in Hindi
तेल में बाती लगाकर जलाओ तो आग लग जायेगी,
दिये में तेल बाती सजाकर जलाओ तो प्रकाश देगी.
ऐसा कुछ हो कि काम दोनों का चलता रहे,
आंधियाँ भी चलती रहे और दिया भी जलता रहे.
होने लगा वो गैर जब कुछ ऐसा सिला दिया,
अँधेरे ने एक दस्तक दी यार ने दीया बुझा दिया.
Diya Quotes in Hindi
केवल दिये का कोई महत्व नही है,
जब तेल और बाती का साथ मिलता है तो प्रकाश देता है.
उन कुम्हारों के घर रौशनी तब होती है,
जब आप उनसे दिया खरीदकर अपने घर में जलाते है.
उन चेहरों के मुस्कुराहटों का दिया कभी ना बुझे,
जिससे किसी टूटे हुए दिल की तन्हाइयों को रौशनी मिलती है.
Diye Ki Roshni Shayari
पटाखों को छोड़कर,
सिर्फ दीयों के संग जो मनाते है दिवाली,
उनके और उनके परिवार जीवन में
आती है ढेरों सारी खुशहाली.
दीयों की लम्बी कतारों के जैसे
खुशियाँ आपकी कभी ना हो कम,
जिंदगी के हर अंधेरों में ऐसे चमकते रहे
और जीवन में खुशियाँ हो हरदम.
Deepak Shayari
कुछ इस कदर हम
दिल-ए-मासूम को बहलाते रहे,
अँधेरा तो दिलों में था
हम घरों में दीपक जलाते रहे.
कभी किसी का घर जला,
कभी किसी का दिल जला,
मेरा नाम है दीपक और मैं
रौशनी के लिए सुबह-शाम जला.
दीपक पर सुविचार
सब कर्मों का फल है,
ना कोई छोटा ना कोई बड़ा
एक ही मिटटी से बना है
क्या दीपक और क्या घड़ा.
दीपक बोलता नहीं परन्तु
कर्म उसका परिचय देता है,
महान वही लोग होते है
जिनका कर्म परिचय दें.
उजाले पर शायरी
उजाला ज्ञान से होता है,
हर किसी के मन में अँधेरा है,
जो भीतर रौशनी होगी
तो बाहर हमेशा सवेरा है.
अंधकार की ताकत भले ही
प्रकाश को घेरता है,
दीपक कहीं भी जले
रौशनी ही बिखेरता है.
दिया शायरी
दुश्मनों को गले लगाकर
मैं नफरत को भुलाया हूँ,
अपने दिल को जलाकर
मोहब्बत का दिया जलाया हूँ.
जब से सुना है आप मिलने आएं है,
दरवाजे से दिल तक दिए जलाएं है.
दिया स्टेटस
काश !!! जिंदगी में ऐसी रात आएं,
जब दिवाली पर दिया साथ में जलाएं।
एक छोटे से दीये ने ये क्या कर दिया,
पूरे घर को ढेर सारी रौशनी से भर दिया।
प्रकाश पर शायरी
कुछ ऐसा करों कि दुनिया की आस बनो,
जब तुम जलो तो दीपक का प्रकाश बनो.
कभी मत बनना बड़ा अँधेरा आकाश,
छोटा दीपक बनना जो फैलाएं प्रकाश।
दीपक स्टेटस
दीपक बनो जो प्रकाश फैलाता है,
दीमक नहीं जो सब कुछ खत्म कर देता है.
बुझे दीपक को जलने के लिए,
जले हुए दीपक के पास तो जाना ही होगा।
इसे भी पढ़े –
- Diwali Poem in Hindi | Diwali Kavita | दिवाली कविता
- Diwali Shayari Status Quotes in Hindi | दिवाली पर शायरी
- Diwali Jokes in Hindi | दिवाली जोक्स हिंदी में
- Diwali Quotes in Hindi | दिवाली पर अनमोल विचार
- Essay on Diwali in Hindi | हिंदी में दिवाली पर निबंध
- पटाखा शायरी स्टेटस कोट्स | Patakha Shayari Status Quotes in Hindi