दिलीप कुमार शायरी स्टेटस | Dilip Kumar Shayari Status Quotes in Hindi

Dilip Kumar Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में दिलीप कुमार शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

दिलीप कुमार जिन्हे ‘ट्रेजेडी किंग‘ के नाम से भी जाना जाता है. आज सुबह – 7 जुलाई, 2021 को इनका का स्वर्गवास हो गया. यह खबर सुनकर हृदय में दुःख और आँखे नम हो गई. उनके कुछ बेहतरीन फिल्मों के किरदार नजर आने लगे. दिलीप साहब का मैं बहुत बड़ा फैन हूँ. उनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्में इस प्रकार है – उड़न खटोला, दीदार, देवदास, मधुमती, नया दौर, राम और श्याम, गंगा जमुना, क्रांति, मुगले आजम, शबनम आदि. इनकी और भी कई बेहतरीन फ़िल्में है. अगर आपने इन फिल्मों को नहीं देखा है और आप दिलीप साहब के एक्टिंग के दीवाने है तो इन्हे जरूर देखे।

कई फ़िल्म आलोचक का मानना है कि दिलीप साहब की अदाकारी ‘मेथड एक्टिंग’ थी जिसके ज़रिये उन्होंने भारतीय सिनेमा के अभिनय में ‘रियलिज़्म’ क़ायम किया। इनकी अदाकारी और चेहरे की हल्की सी मुस्कान हर दिल को अपना दीवाना बना देती है. इस पोस्ट में दिलीप साहब के तारीफ़ में कुछ शायरी दिए हुए है. आशा करता हूँ आपको पसंद आएगा।

Dilip Kumar Shayari in Hindi

Dilip Kumar Shayari in Hindi
Dilip Kumar Shayari in Hindi | दिलीप कुमार शायरी इन हिंदी

अभिनय का जिस के सिर पर चढ़ जाएँ खुमार,
लोगो के दिलों को जीतने वाला होता है दिलीप कुमार।

abhinay Ka Jis Ke Sir Par Chadh Jaen Khumaar,
Logo Ke Dilon Ko Jeetane Wala Hota Hai Dilip Kumar.


Dilip Kumar Shayari
Dilip Kumar Shayari | दिलीप कुमार शायरी

इस बदलते दौर में अभिनय के बदलते मायने होंगे,
दिलीप साहब की अदाकारी के अभी और भी दीवाने होंगे
.

Is Badalate Daur Me Abhinay Ke Badalate Maayane Honge,
Dilip Sahab Kee Adakari Ke Abhi Aur Bhi Diwane Honge.


जिंदगी का किरदार कुछ इस तरह से निभाना चाहिए,
आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन जाना चाहिए।

Jindagi Ka Kirdaar Kuchh Is Tarah Se Nibhana Chahiye,
Aane Wali Peedhiyon Ke Liye Prerna Ban Jana Chahiye.


Dilip Kumar Status in Hindi

Dilip Kumar Status in Hindi
Dilip Kumar Status in Hindi | दिलीप कुमार स्टेटस इन हिंदी

दिलीप साहब जैसे लोग मरा नहीं करते है,
ऐसे लोग तो दूसरों की प्रेरणा बना करते है.

Dilip Sahab Jaise Log Mara Nahin Karte Hai,
Aise Log To Doosron Kee Prerana Bana Karte Hai.


दुनिया में कई हीरो हो सकते है,
लेकिन हर एक्टर के लिए असली हीरो थे.

Duniya Me Kai Hero Ho Sakte Hai,
Lekin Har Actor Ke Liye Asali Hero The.


Dilip Kumar Status
Dilip Kumar Status | दिलीप कुमार स्टेटस

कई वर्षों की मेहनत और ईमानदारी होती है,
यूँ ही नहीं दुनिया किसी की दिवानी होती है.

Kaee Varshon Kee Mehanat Aur Imaanadaari Hoti Hai,
Yoon Hee Nahin Duniya Kisi Kee Diwani Hoti Hai.


Dilip Kumar Quotes in Hindi

दिलीप साहब जैसे लोग
अपने आप में एक इतिहास होते है,
इनकी तारीफ़ करो
तो शब्द थोड़े और कम पड़ जाते है.


हिंदी सिनेमा का यदि इतिहास लिखा गया
तो इसे ‘दिलीप कुमार से पहले…’ और
‘दिलीप कुमार के बाद…’ ही लिखा जाएगा।
– अमिताभ बच्चन


आज़ादी के बाद के भारत की आत्मा को रेशा-रेशा
आत्मसात् करके जीने वाले, सार्वकालिक
महान अभिनेता, उर्दू अदब के जानकार संरक्षक,
संजीदा-शालीन #DilipKumar साहब ईश्वरीय-रंगसभा
की शोभा बन गए। नायक आएँगे-जाएँगे पर
दिलीप साहब जैसा गाम्भीर्य व सहज महानता
दोबारा न दीखेगी।
– कुमार विश्वास


इसे भी पढ़े –

Latest Articles