जमा पर सुविचार | Deposit Quotes in Hindi

Deposit Quotes Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जमा पर सुविचार अनमोल वचन दिया गया है। इन्हें जरूर पढ़ें।

Deposit Quotes in Hindi

दिमाग में अच्छे विचारों को
जमा करें, इससे आपका दिमाग
तेज होगा और बुरे विचारों को
ग्रहण करने से बचेंगे।


जो बेइमानी और भ्रष्टाचार करके
पैसा जमा करता है,
उसके बच्चों के लिए वहीं पैसा
जहर बन जाता है।


हर व्यक्ति को अपनी कमाई का
कुछ हिस्सा बचाना चाहिए और
उसे जमा कर देना चाहिए ताकि
मुश्किल दौर में काम आ सके।


वक्त को सोच समझकर खर्च
करना चाहिए क्योंकि इसे जमा
नहीं किया जा सकता है। और
बीता हुआ वक्त वापस नहीं आता है।


युवाओं को अपनी कमाई का
बड़ा हिस्सा बचाना चाहिए और
उसे जमा करके रखना चाहिए।
क्योंकि जब बैंक अकाउंट में
दस-बीस लाख हो तो कुछ नया और
बड़ा करने का आत्मविश्वास काफी बढ़ जाता है।


Deposit Shayari in Hindi

कुछ अपनों के रास्ते मुड़ गए हैं,
क्योंकि कई नए रिश्ते उनकी राह में जुड़ गए हैं
हम दिल की गुल्लक में, रिश्ते जमा करते रह गए
परिन्दे गुल्लक तोड़, नई राह की ओर उड़ गए।


जमा पर सुविचार

रिश्तों को जमा करके रखिए,
बुढ़ापे में इनसे बड़ा ही सुख मिलता है।


बैंक में लोगो का जितना पैसा जमा है,
अगर सभी व्यक्ति एक ही दिन अपना
सारा पैसा निकाल ले तो बैंक कुछ ही
दिनों में बंद हो जायेगा।


मैं अपने ब्लॉग पर  शब्दों को जमा करता हूं,
और वह मेरे बैंक अकाउंट में पैसे जमा करता है।


इंसान घर में जितना अधिक
भौतिक चीजों को जमा कर रहा है,
वह जीवन में उतना ही दुखी हो रहा है।


कुछ लोग अपना जीवन और बहुमूल्य
समय सिर्फ कागज का नोट कमाने
और जमा करने में खर्च कर देते है।


Deposit Thoughts in Hindi

जनता के जेब में जब पैसा आता है
तो उनकी क्रय क्षमता बढ़ती है
बाजार में खर्च होता है, अर्थव्यस्था बढ़ती है
नेता के जेब में जब पैसा आता है
तो स्विस बैंक में जमा होता है।


जो व्यक्ति ज्ञान अर्जित करता है,
जमा करता है और ज्यादा से ज्यादा
खर्च करता है। वह इस दुनिया में
सबसे ज्यादा खुश रहता है।


अमीर पूरा जीवन पैसा कमाकर
उसे बैंक में जमाकर एक बड़े
अमाउंट को देखकर सोचता है
कि मैं कितना अमीर हूं और
खुश होता है। जबकि गरीब
पैसे जमा नहीं करता है और
यह सोचकर खुश होता है कि
एक दिन मर ही जाना है तो
पैसा जमा करने का क्या फायदा।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles