Coward Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में कायर पर शायरी स्टेटस कोट्स सुविचार दिए हुए है.
कायर वह है जो संकट और मुसीबत को देखकर डर जाएँ और बिना लड़े ही हार को स्वीकार कर ले. जीवन में एक बात याद रखना दोस्त कि लड़कर हारना कायरता से बेहतर होता है. वीरता के साथ विवेक और बुद्धिमानी को होना भी जरूरी है. सुख की गोद में जो पलते है अक्सर उन्हीं में कायरता पाई जाती है.
Coward Shayari in Hindi
मूल जानना बड़ा कठिन है नदियों का, वीरों का,
धनुष छोड़ कर और गोत्र क्या होता रणधीरों का?
पाते हैं सम्मान तपोबल से भूतल पर शूर,
‘जाति-जाति’ का शोर मचाते केवल कायर क्रूर।
रामधारी सिंह ‘दिनकर’
सलाखों में डालकर तुम
मेरा हौसला नही तोड़ पाओगे,
कायर तानाशाह तुम
इस सच से मुँह मोड़ नही पाओगे।
सच है विपत्ति जब आती है ;
कायर को ही दहलाती है ,
सूरमा नहीं विचलित होते ;
क्षण एक नहीं धीरज खोते ,
विघ्नों को गले लगाते हैं ;
कांटों में राह बनाते हैं.
रामधारी सिंह दिनकर जी
दर्द आँखों से निकला
तो सबने बोला कायर है ये
जब दर्द लफ़्ज़ों से निकला
तो सब बोले शायर है ये.
कबीर मार्ग कठिन है,
नहीं कायर का काम।
इस पे चले कोई सूरमा,
आठो पहर संग्राम।।
Coward Status in Hindi
खून तुम्हारा पानी होगा याद तुम्हें दस्तूर नहीं,
पर कायर की मौत मरें हम ये हमको मंज़ूर नहीं.
लोकतंत्र में मैदानों का संवादों से नाता है,
सवालों से डरने वाला कायर ही कहलाता है.
अगर जुल्म अत्याचार के खिलाफ खामोश हो
तो समझो तुमसे बड़ा कायर और कोई नहीं।
जब जब कायर डरता है ,
चरित्र पर हमला करता है।
तेरे हर जुल्मों का जबाब देंगे,
हम कायर नहीं जो सर झुका देंगे।
Coward Quotes in Hindi
भीरू और कायर अपनी मौत से पहले
कई बार मरते है लेकिन बहादुर व्यक्ति
केवल एक बार मृत्यु का आलिंगन करते है.
शेक्सपीयर
कायर जीना जानते है
और वीर मरना।
अज्ञात
कायर वह है
जो दूसरों की आजादी छीनता है.
अब्राहम लिंकन
जो कायर है, जिसमें पराक्रम नहीं है,
वही भाग्य पर भरोसा करता है.
अज्ञात
कायर को धमकी दी है,
तो समझ लो कि उस वक़्त
वह सुरक्षित है.
गेटे
कायर पर सुविचार
मानव को कायर नहीं होना चहिये।
बहादुरी से प्रहार करते हुए और सहते
हुए मरना बेहतर होता है.
महात्मा गाँधी
कुछ होगा
कुछ तो होगा
अगर मैं बोलूँगा
टूटे न टूटे तिलिस्म सत्ता का
मेरे भीतर का कायर तो टूटेगा.
रघुवीर सहाय
एक कायर प्यार का प्रदर्शन
करने में असमर्थ होता है,
प्रेम बहादुरों का विशेषाधिकार है।
महात्मा गाँधी
कायर लोग जिंदा होकर
भी मरे हुए होते हैं,
और क्रांति की राह पर चलने
वाले लोग मर कर भी जिंदा होते हैं।
जो आपको सम्मान दे
उसी को सम्मान दीजिए,
हैसियत देखकर सर झुकाना
कायरता का लक्षण है.
कायरता पर शायरी
कायरता जिस चेहरे का श्रृंगार करती है,
उस पे मक्खी भी बैठने से इंकार करती है.
कायरता पर सुविचार
धैर्य और सहनशीलता की
अपनी एक सीमा हैं,
अगर ज़्यादा हो जाये तो
कायरता कहलाती है।
परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है।
कभी कभी हम नियति और भाग्य
शब्दों का प्रयोग वहां भी कर बैठते है
जहाँ कायरता का शब्द अधिक शोभा देता है।
आशा करता हूँ यह लेख Coward Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –