Corona Motivational Quotes in Hindi | कोरोना मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

Covid-19 Corona Motivational Quotes and Suggestion in Hindi – इस आर्टिकल में कोरोना मोटिवेशनल कोट्स और सुझाव हिंदी में दिए गये है. इन्हे जरूर पढ़े ताकि आप खुद को कोरोना से बचा सके. अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके.

भारत में कोरोना बहुत ही तेजी से फैल रहा है जोकि हर व्यक्ति के लिए एक बड़ी समस्या है. कुछ लोग इसे मजाक में लेते है और कहते है कि सरकार यूँ ही लोगो को डरा रही है. सब कुछ झूठ है. ऐसे लोगो की बातों में न आएं. सरकार के निर्देश के अनुसार टीका लगवाएं और खुद को सुरक्षित रखे. कोरोना के बारें में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखे. ताकि किसी प्रकार की समस्या होने पर आप घबरायें नहीं।

Corona Motivational Quotes in Hindi

सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूर करे। कोरोना को हराने के लिए जन-जन का सहयोग बहुत जरूरी है।

कोरोना की वजह से बहुत लोगो का बिज़नेस बर्बाद हो गया है और कई लोगो ने अपनी नौकरियां खोई है। इसलिए इस प्रकार की हानि के बारे में सोचकर परेशान न हो। यह बुरा दौर भी एक दिन गुजर जाएगा। हमेशा ध्यान रखना हिम्मत नहीं हारना है बल्कि कोरोना को हराना है.

बर्थडे पार्टी में ज्यादा भीड़ ना जुटाएं। इस साल केवल अपने परिवार के साथ ही बर्थडे मनायें। खुद को और पूरे परिवार को कोरोना से सुरक्षित रखे.

Covid-19 Motivational Quotes in Hindi

ऐसे लोगो से दूर रहे जो फिजूल की बातें करके आपको हतोत्साहित करते हो। जिनका विचार ज्यादा नकारात्मक हो। लेकिन बुखार होने पर, खांसी आने पर या कमजोरी महसूस होने पर चिकित्सक की सलाह लें।

कोरोना होने पर उसे छुपाये मत, इससे फैलने का डर होता है। डॉक्टर का परामर्श लेकर दवा ले। सावधानी बरतें।

सरकारी अस्पतालों में कोरोना की जांच मुफ्त में होती है। अगर कोरोना की थोड़ी भी शंका हो तो जांच जरूर कराएं। रिपोर्ट आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर मिल जाएगी।

इस वेबसाइट पर कोरोना की लैब रिपोर्ट देख सकते है – labreports.upcovid19tracks.in, यह उत्तर प्रदेश के लिए है. अन्य राज्यों के लिए अलग वेबसाइट हो सकती है.

घर का वातावरण ऐसा बनाये कि घर के सभी सदस्य योग या व्यायाम जरूर करे। इससे शरीर स्वस्थ्य रहेगा। बुखार, जुकाम और खांसी होने की संभावना कम रहेगी। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।

कोरोना मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

सुबह में कुछ देर धूप में बैठे इससे शरीर को विटामिन डी मिलता है। खाने में प्रचुर मात्रा में विटामिन सी का प्रयोग करे। इससे कोरोना होने की संभावना कम होगी।

घर के बुजुर्गों और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग घर में ही रहे । बाहर जाने पर मास्क लगाये। भीड़ में जाने से बचे। खाने में संतुलित आहार लें।

अगर घर के किसी युवा सदस्य को कोरोना हो जाये तो ज्यादा न घबराये। क्योंकि बहुत से युवाओं का संक्रमण घर पर ही ठीक हो जाता है। डॉक्टर की सलाह से समय-समय पर दवा देते रहिये और उचित दूरी बनाये रखे।

Corona Suggestion in Hindi

बहुत से पढ़े-लिखे और अशिक्षित लोग कोरोना को मजाक में लेते है। जिसकी वजह से वे मास्क लगाना और उचित दूरी नही बनाते है। ऐसे लोग इस संक्रमण बीमारी की गंभीरता को समझे।

अगर आप हॉस्पिटल से घर आये है तो अपना कपड़ा बदल दे। हाथ, पैर और मुँह अच्छी तरह धोकर ही कुछ खाएं-पीए।

अगर आपको बुखार और खांसी है और तीन दिन तक दवा लेने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रहा है तो तुरंत जिला अस्पताल पर कोरोना टेस्ट “RT-PCR” कराएं। विलम्ब करने से स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles