Confused Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन उलझन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
जीवन में क्या करें और क्या न करें? जो कर रहे है क्या वह सही है या गलत है? ऐसे बहतु सारे प्रश्न होते है जिसे सोचकर इंसान उलझन (कन्फ्यूज्ड) में होता है. जिन्दगी में ऐसे भी वक्त आते है जब हम सोचने के लिए मजबूर हो जाते है कि इस कार्य को करे या न करें. यही उलझन ( Confusion ) होता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन उलझन शायरी, उलझन पर शायरी, Confused Shayari, Confused Status, Confused Quotes, Confused Shayari in Hindi, Confused Status in Hindi, Confused Quotes in Hindi, Confused SMS in Hindi, Confusing Status in Hindi, Confused Quotes About Relationship आदि दिए हुए हैं.
Confused Shayari in Hindi
मिल रहे हो न खो रहे हो तुम,
दिन पर दिन और दिलचस्प हो रहे हो तुम.
मकड़ी भी नहीं फँसती अपने बनाये जालो में,
जितना आदमी उलझा है अपने बुने ख्यालों में.
हम जी रहे है कोई बहाना किये बगैर,
उस के बगैर, उस की तमन्ना किये बगैर.
याद ना करे तो ना सही, ये तो पता चले
नीयत खराब है कि तबियत खराब है.
Confused Status in Hindi
समझ में नहीं आता जिन्दगी में उलझन है,
या उलझन ही अपनी बन गई जिन्दगी है.
अजीब हालत है मेरे भी,
कभी जो अपना था अब वो सपना है.
सिर्फ मुस्कुराते रहिये दुनिया कन्फ्यूज्ड रहेगी,
न जाने इसको किस बात की ख़ुशी हैं.
दिल की उम्मीदों का हौसला तो देखो,
इन्तजार उसका… जिसको एहसास तक नहीं.
Confused Quotes in Hindi
एक हम है जो समझे नहीं खुद को अब तक,
और एक दुनिया है जो पता नहीं हमें क्या-क्या समझती है.
लोग जिस तरह से मोबाइल का प्रयोग कर रहे है,
समझ में नहीं आता है कि इन्टरनेट फ्री है या लोग फ्री है.
कोई मुझ से पूछ बैठा बदलना किसे कहते है,
सोच में पड़ गया हूँ मिसाल किस की दू मौसम की या अपनो की.
Confused Shayari
आग लगाने की नई तरकीब बताते है,
कुछ लोगो को हम मुस्कुराकर भी जलाते है.
जब तक सांसे चलती है, उलझने कभी खत्म नहीं होती
ख़ुशी या गम हो के बिना कभी आँखें यूं ही नम नहीं होती.
जिंदगी में उलझन को जो वक़्त से नहीं सुलझाते है,
वे किन्तु-परन्तु के द्वन्द में बहुत कुछ गंवाते है.
Confused Status
उसने पूछा था क्या हाल है,
और मैं सोचता रहा गया.
चार लड़कियाँ एक लड़के पर हँसती है,
तो समझ में नहीं आता है कि
हंस कर देख रही है या
देख कर हंस रही है.
जब इंसान कंफ्यूज हो जाएँ,
और बल्ब फ्यूज हो जाएँ
तो वह किसी काम का नहीं रहता है.
उलझन शायरी
दिल को चैन मिलता नहीं, ना जाने किसी तलाश है,
हजारों की भीड़ है पर ना कोई दिल के पास है.
अगर आसमान खुला है तो धरती ढका कैसे,
अगर पानी बहता चला है तो सागर रूका कैसे.
जाने क्यों मेरी लाइफ बिलकुल बदल सी गई है,
कुछ समझ नही आता क्या गलत क्या सही है.
Confused Quotes About Relationships
मत कर मेरे दोस्त हसीना से मोहब्बत,
वो तो आँखों से वार करती है,
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है,
वो तो मुझ से भी प्यार करती है.
जो उलझन में रह प्यार का इजहार नहीं कर पाते है,
वे इस भूल को याद कर दिल ही दिल में उम्र भर पछताते है.
उलझन पर शायरी
उसका दिल रखूँ तो अपना दुखाऊं,
खुद खुश रहूँ या रिश्ता निभाऊं.
दर्द के पीछे की हंसी,
ख़ुशी के पीछे का गम,
भीड़ की वो तन्हाई
क्यों सबको नजर नही आती.
Confusing Status in Hindi
किसी भी बात को इतना Analysis मत करो,
कि दिमाग को Paralysis हो जाये.
अगर कपड़े धोने के लिए घड़ी का इस्तेमाल करें,
तो समय देखने के लिए किसका इस्तेमाल करें.
साथ भी चलना है उन्हें,
और हमसफर भी नहीं बनना.
Confused SMS in Hindi
क्यों इतनी कंफ्यूजन है
बार-बार कुछ अच्छा होने का
एहसास होता है
लेकिन होता नहीं है.
एक बात समझ नहीं आ रही है,
कि कामयाबी पूरा शरीर छोड़ कर कदम ही क्यों चूमती है.
लड़कियों को Control करना बहुत मुश्किल होता है,
मगर Confused करना बहुत आसान होता है.
इसे भी पढ़े –
- अरमान शायरी | Armaan Shayari
- Fighting Fight Shayari Status Quotes in Hindi | लड़ाई झगड़े पर शायरी स्टेटस कोट्स
- राम मंदिर शायरी स्टेटस | Ram Mandir Shayari Status Quotes in Hindi