Chowkidar Shayari in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन चौकीदार शायरी दिए हुए हैं. इन्हें आप अपना फेसबुक स्टेटस, ट्विटर और व्हाट्सऐप स्टेटस जरूर बनायें.
राजनीति में अक्सर लोग अच्छे शब्द का गलत मतलब निकालने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से मुख्य चुनावी मुद्दा कोशों दूर रह जाता हैं. इस देश का दुर्भाग्य हैं कि बहुत कम ऐसे नेता होते हैं जो देश की विकास को मुख्य मुद्दा मानते हैं.
चौकीदार पर शायरी | Chowkidar Par Shayari
कुछ फर्क नहीं पड़ता गलत बोलने से,
विश्वास बढ़ता है चौकीदार के होने से.
बेईमानों की टोली ने ये क्या कर दिया,
चौकीदार को भी चोर कह दिया.
Chowkidar Status in Hindi
चुनाव जब आता हैं
विकास का मुद्दा किधर जाता हैं,
चौकीदार को चोर कर रहे हो
किस तरह की राजनीति कर रहे हो.
चौकीदार स्टेटस इन हिंदी
बईमानी क्यों इतना करते हो
उनके हिस्से का कैसे पचाओगे,
क़ानून से तो बच जाओगे
पर उनकी आहों से कैसे बच पाओगे.
गरीबों के हाल आज भी बेहाल देखता हूँ,
पर पार्टी के नेता को माला-माल देखता हूँ.
सुना है नेता भी अब चौकीदार बना रहे हैं,
देश के हर नागरिक को जिम्मेदार बना रहें हैं.
चुनावों के मुद्दे बदलने लगे हैं,
गरीबों के हालत सुधरने लगे हैं,
देश का विदेश में मान बढ़ा है
अब तो हर नेता चौकीदार बनने लगे हैं.
नीचा दिखाने का क्या फायदा,
जब बोलने का ही न हो कायदा.
चौकीदार चोर है शायरी | Chowkidaar Chor Hai Shayari
विश्वास के किस्से का जब शोर हो जाता हैं,
तभी मेरे दोस्त, चौकीदार भी चोर हो जाता हैं.
चौकीदारी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी हैं,
जनता आज भी गरीबी की मारी हैं,
जो सरकार अपने वादें न पूरा कर सके
वो सरकार नाकाम है और हारी हैं.
इसे भी पढ़े –
- Politics Shayari | राजनीति पर बेहतरीन शायरी
- भारतीय राजनीति पर कविता | Poem on Indian Politics
- राजनीति पर बेहतरीन कोट्स | Politics Quotes in Hindi
- लोकतंत्र पर स्लोगन | Democracy Slogans in Hindi