चन्दन राय की शायरी | Chandan Rai Ki Shayari

Chandan Rai Ki Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में युवा कवि चन्दन राय के बेहतरीन शायरी दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े।

Chandan Rai Ki Shayari

Chandan Rai Ki Shayari
Chandan Rai Ki Shayari | चन्दन राय की शायरी

समंदर हैं तो दरिया की तरह हम बह नहीं पाते,
हमेशा मुस्कुराते है मगर खुश रह नहीं पाते,
शहर में इतनी इज्जत का बड़ा अफ़सोस है हमको
हमे तकलीफ हो तो हम किसी से कह नहीं पाते।
चन्दन राय


जो हारा जिंदगी से हो सफाई कुछ नहीं देता,
उसे तो शोर-गुल में भी सुनाई कुछ नहीं देता,
यही कहने का मकसद है हर एक चीज की हद है
ज्यादा रौशनी में भी दिखाई कुछ नहीं देता।
चन्दन राय


चाह गुमनाम भी तो होती है,
और बदनाम भी तो होती है,
रात सूरज से मिल नहीं पाती
बीच में शाम भी तो होती है।
चन्दन राय


चन्दन राय की शायरी

चन्दन राय की शायरी
चन्दन राय की शायरी | Chandan Rai Ki Shayari

वो तेरे साथ चल भी सकता है,
तुझसे आगे निकल भी सकता है,
प्यार करना यकीन मत करना
आदमी है बदल भी सकता हैं।
कवि चन्दन राय


बहुत कमजोर है वो जो ग़मों से लड़ नहीं पाता,
अजब ये रास्ता है कोई आगे बढ़ नहीं पाता,
तो कैसे चिठ्ठियाँ हम एक दूजे को लिखे चन्दन
वो हिंदी पढ़ नहीं पाती, मैं उर्दू पढ़ नहीं पाता।
कवि चन्दन राय


कभी तुमसे नजरें चुराऊँ तो कहना,
कोई बात तुमसे झुपाऊँ तो कहना,
मुझे दूर रहने का इल्जाम मत दो
बुला कर के देखो, ना आऊं तो कहना।
कवि चन्दन राय


Chandan Rai Shayari in Hindi

Chandan Rai Shayari in Hindi
Chandan Rai Shayari in Hindi | चन्दन राय शायरी इन हिंदी

ये समय साथ लेकर चलेगा तुम्हें,
प्यार सारा जमाना करेगा तुम्हें,
मांगने से यहाँ कुछ भी मिलता नहीं
माँगना छोड़ दो सब मिलेगा तुम्हें।
Chandan Rai


सब अमृत या विष घोलेंगे,
दुनिया वाले क्या बोलेंगे,
कब तक आखिर बैठे-बैठे
ये सब कुछ सोचा जायेगा
जो करना है वो कर डालो
जो होगा देखा जायेगा।
Chandan Rai


क्या किसी से जरूरत कहे,
क्या किसी से शिकायत करें,
दौर वो आ गया है कि सब
अपनी-अपनी हिफ़ाजत करें।
Chandan Rai


Chandan Rai Status in Hindi

रात भर तारीफ़ मैंने की तुम्हारे रूप की
चाँद इतना जल गया सुनकर कि सूरज हो गया।
चन्दन राय


वो बहुत खुश है मुझे उसने चोट पहुंचाई।
मैं परेशां हूं उसे चोट तो नहीं आई।।
चंदन राय


आंख खुलते ही तेरी याद पहले आई है।
इसका मतलब है कि इस प्यार में सच्चाई है।
चंदन राय


पंछी होते तो उड़ आते, तेरे आंगन में।
कह देते सब जो कहते हैं हम मन ही मन में।
चंदन राय


जब हकीकत को जान जाओगे।
तुम मेरे घर ज़रूर आओगे।
चंदन राय


Chandan Rai Quotes in Hindi

सही पैगाम देता हूँ सही पैगाम लेता हूँ
नहीं होता है लेकिन सब्र से ही काम लेता हूँ,
तुझे मुझसे ज्यादा प्यार कोई कर नहीं सकता
ये दुनिया सांस लेती है मैं तेरा नाम लेता हूँ।
चंदन राय


दुश्मनों ने दिमाग से खेला,
दोस्त ने दिल के साथ खेल दिया।
हम अभी तक निकल नहीं पाये,
आपने किस जगह धकेल दिया।।
चंदन राय


वो मेरे साथ चल नहीं पाए
अपनी आदत बदल नहीं पाए,
थी मोहब्बत उन्हें भी लेकिन
वो जिद से बाहर निकल नहीं पाए।
चंदन राय


चन्दन राय की शायरी हिंदी में

कुछ दीप बुझ गए तो कई दीप जल गये,
जो हादसे होने थे वो होने से टल गये,
हम जा रहे थे कहने आप सा कोई नहीं
अच्छा हुआ जो आप अभी से बदल गये।
चन्दन राय


एक दफा जब लिख लिया,
हो करके निष्काम।
नहीं मिटाया कृष्ण का,
फिर राधा ने नाम।
चन्दन राय


मैंने सार पुराणों को विधिवत पढ़ा,
बात लेकिन समझ में ये आई नहीं,
द्रोपदी की तो लज्जा बचा ली प्रभु
लाज क्यों दामिनी की बचाई नहीं।
कवि चन्दन राय


कुछ लोगों की ऐसी भी तकदीर हुआ करती है।
जिनके पास बस अपनों की तस्वीर हुआ करती है।
कवि चन्दन राय


मेरे ईश्वर देश की बदले ये तस्वीर।
ऐसे ना कुर्बान हों भारत माँ के वीर।
कवि चन्दन राय


चंदन राय के मुक्तक

मैं नहीं चाहता सफाई दो,
गुनगुनाकर मुझे सुनाई दो,
दूर जाओ तो सिर्फ इतना कि
तुमको देखूँ तो तुम दिखाई दो।
कवि चन्दन राय


अंदर जो आ गया हूँ
तो खतरे में जान है,
बाहर तो लिखा था कि
दवा की दुकान है।
कवि चन्दन राय


कहीं छुप जाता है सूरज
अँधेरी रात होती है,
हमारे शहर में तब
रौशनी की बात होती है।
कवि चन्दन राय


ना तो दिल में मलाल रखियेगा,
ना तो कोई सवाल रखियेगा,
हम सलामत सदा रहेंगे
आप अपना ख्याल रखिएगा।
कवि चन्दन राय


यकीन मानिये वो सच बता नहीं पाता,
जो शख्स आपसे नजरें मिला नहीं पाता,
ना जाने कैसे वो दुनिया चला रहा होगा
यहाँ तो आदमी इक घर चला नहीं पाता।
कवि चन्दन राय


हकीकत से जहाँ वालों ने ऐसी दुश्मनी कर ली,
कि सच का दिल जलाकर सभी ने रौशनी कर ली,
सबूत इससे बढ़कर क्या है उसकी बेगुनाही का
सफाई नहीं दे पाया तो उसने खुदखुशी कर ली।
कवि चन्दन राय


इसे भी पढ़े –

Latest Articles