Busy Shayari Status Quotes Image for Girlfriend GF Boyfriend BF Friend in Hindi – इस आर्टिकल में व्यस्त ( बिजी ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है.
जीवन में व्यस्त होना अच्छी बात है, लेकिन इतना व्यस्त नहीं होना चाहिए कि आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान ना दे पायें। इतना व्यस्त नहीं होना चाहिए कि परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने का वक़्त ना निकाल सको. इतना व्यस्त नहीं होना चाहिए कि जिंदगी जीने का सलीका ही भूल जायें।
Busy Shayari in Hindi
काम में ज्यादा उलझ जाओगे
तो जिंदगी का क्या हाल होगा,
खुद को हर वक़्त इतना व्यस्त रखोगे
तो दोस्त ना होने का मलाल होगा।
व्यस्त इतना भी ना हो जाओ,
कि खुद के लिए वक़्त निकाल ना सको,
इस कदर खुद को अकेला मत कर देना
कि बुरे वक़्त में खुद को संभाल ना सको.
खुद को व्यस्त रखता हूँ,
ताकि कोई बेरोजगार ना समझे,
गम छुपाने के लिए अदा से मुस्कुराता हूँ
कोई मुझे अदाकार ना समझे।
Busy Shayari 2 Lines
हर किसी की जिंदगी में व्यस्तता हो गई है,
सच कहूँ तो जीवन की ख़ुशी कहीं खो गई है.
मैं पढ़ाई में थोड़ा सा क्या व्यस्त हो गया,
तुम्हारे दिल में प्रेम का सूरज अस्त हो गया.
जो दिन भर काम करने में व्यस्त होता है,
वही रात में चैन की नींद सोने में मस्त होता है.
मन में शक बढ़ रहा है और गुस्सा आ रहा है,
रात के दो बजे उसका फोन बिजी जा रहा है.
Busy Status in Hindi
रिश्तों की अहमियत समाप्त हो रही है,
व्यस्तता सबके जिंदगी में व्याप्त हो रही है.
जो व्यस्त होगा वो समय निकालकर बात करेगा,
लेकिन जो घमंडी होगा वो मतलब से याद करेगा।
जब निजी समस्याएँ बढ़ती,
तो इंसान व्यस्त हो जाता है.
Busy Quotes in Hindi
इंटरनेट की दुनिया में ऑनलाइन मनोरंजन के लिए इतने साधन आ चुके है कि बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक हर कोई मोबाइल पर बिजी है. स्मार्ट फ़ोन आने की वजह से लोगो की जिंदगी में अकेलापन भर गया है लेकिन उन्हें इस बात का एहसास नहीं है. दोस्त आजकल दोस्तों से कम और फ़ोन से ज्यादा बातें करते है.
शहर और गाँव के लोगो की व्यस्तता की तुलना की जाएँ तो शहर के लोग ज्यादा व्यस्त रहते है. इस अत्यधिक व्यस्तता के कारण उनके जीवन में तनाव और स्वास्थ्य सुख का अभाव होता है. जबकि गाँव में भी लोग अपने घर को चलाते है. काम करते है लेकिन व्यस्तता थोड़ी कम है. इसलिए वे हमेशा प्रसन्न रहते है और स्वास्थ्य होते है.
ये जो तुम्हारा स्मार्ट फ़ोन है
बड़ा ही व्यस्त जाने लगा है,
मुझे जरा बताओ एक ही दिल
अब कितनों पर आने लगा है.
दोस्तों से बात करके खुद को मस्त रखता हूँ,
दिन भर काम में खुद को व्यस्त रखता हूँ,
लेकिन तुम्हारी याद चुपके-चुपके आती है
दिल की तन्हाई और मन की उदासी बढ़ाती है.
व्यस्तता बढ़ रही है,
उम्र घट रही है,
रिश्ते घाव बन रहे है,
ख्वाहिश तनाव बन रहे है,
समझ में नहीं आ रहा है
इंसान कहाँ जा रहा है,
तरक्की ने हमें बीमार कर दिया
हर घर को अस्पताल कर दिया।
व्यस्तता पर शायरी
अक्सर दूर जाने वाले ही
बिजी होने का बहाना बनाते है,
तोड़कर किसी का मासूम दिल
प्यार किसी गैर से जताते है.
Busy Shayari for Girlfriend in Hindi
नौकरी छोड़कर जिन्हें घुमाया
हर पार्क और हर मॉल में,
आज उनका नंबर बिजी जा रहा है
बार-बार हर बार के कॉल में.
जब किसी से प्यार होता है,
तो उसके लिए वक़्त होता है,
जब किसी के लिए प्यार नहीं होता है,
तो उसके लिए वक़्त भी नहीं होता है.
Busy Shayari for Boyfriend in Hindi
बिजी हो जाऊँगा अपनी जिंदगी में
तुझे दिल से भुलाने के लिए,
छोड़ कर गई हो तो फिर लौट के मत आना
मुझे फिर से मनाने के लिए.
जितना हर कोई दिखाता है,
उतना व्यस्त होता नहीं है,
मोबाइल पर घंटों बर्बाद करता है
पर रिश्तों के लिए वक़्त होता नहीं है.
Busy Shayari for Friend in Hindi
सूरज चढ़ता है फिर धीरे-धीरे अस्त हो जाता है,
बड़े से बड़ा सूरमा भी एक दिन पस्त हो जाता है,
जिंदगी में जब जिम्मेदारियाँ बढ़ती है दोस्तों
तो हर इंसान अपने जीवन में व्यस्त हो जाता है.
हर दोस्त व्यस्त है पैसा कमाने में,
कोई व्यस्त है करियर को बनाने में,
कोई व्यस्त है गर्लफ्रेंड को मनाने में,
कोई व्यस्त है जिंदगी को सँवारने में.
बिजी लाइफ स्टेटस इन हिंदी
जिनकी जिंदगी अस्त-पस्त है,
वही लोग जीवन में ज्यादा व्यस्त है.
स्वस्थ्य रहो, मस्त रहो और व्यस्त रहो,
कोई नुक्सान ना पहुँचा सके इतना सख्त रहो.
दोस्तों इतना ज्यादा बिजी हो जाओगे,
तो जिंदगी का मजा किस तरह पाओगे।
बिजी कोट्स इन हिंदी
प्यार करने का शौक है,
तो वक़्त निकालने का हुनर सीखो,
व्यस्त रहना अच्छी बात है
पर अपने प्यार को इम्पोर्टेंस दें.
आजकल युवा ज्यादातर फ़ोन पर व्यस्त है,
उन्होंने एक ऐसी दुनिया बना ली है कि उसमें
हर दिन और उलझते जा रहे है. टेक्नोलॉजी
समय बचाता भी है और समय बर्बाद भी करता है.
बिजी शायरी | व्यस्त शायरी
ना व्यस्त हो ना नाराज हो तुम,
फिर किस जहाँ में गुम आज हो तुम,
तुमसे बात करते हुए डर लगता है
बड़ा जल्दी बदलते मिजाज हो तुम.
आजकल इतना बिजी हर इंसान हो गया,
उसने सब कुछ पाया सिर्फ सुकून खो गया.
Busy Status
व्यस्त होकर ना जाने वो कौन सी ख़ुशी ढूंढ रहा है,
मैं तो सिर्फ उसके साथ होने से खुश हो जाती हूँ.
उसने इक ही बार कहा दोस्त हूँ,
फिर मैंने कभी नहीं कहा व्यस्त हूँ.
अगर कोई व्यस्त है और आपका फोन समय से नहीं उठा पा रहा है तो उसके मजबूरियों को समझने का प्रयास करें। इसे अपने स्वाभिमान पर ना ले. आज के दौर में महँगाई इतनी बढ़ रही है कि हर कोई परेशान है. हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है. दिन भर काम करने के बाद किसी वक़्त मिलता है तो वह सोचता है इस वक़्त का उपयोग करके और ज्यादा पैसा कैसे कमाऊँ।
आशा करता हूँ यह लेख Busy Shayari Status Quotes Image for Girlfriend GF Boyfriend BF Friend in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।