Rakesh Jhunjhunwala Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में राकेश झुनझुनवाला के अनमोल विचार दिए हुए है.
राकेश झुनझुनवाला को भरता का वारेन बफे मन जाता है. इन्होंने अपनी सारी कमाई शेयर मार्किट से एक इन्वेस्टर के तौर पर की है. बहुत कम लोग ऐसे है जो शेयर मार्किट से पैसा कमा पाते है लेकिन कोशिश लगभग हर बुद्धिमान व्यक्ति करता है. आइयें इस लेख में राकेश झुनझुनवाला के विचारों को जाने –
Rakesh Jhunjhunwala Quotes in Hindi

मैं उतनी ही बड़ी गलती उठाने के लिए
तैयार रहता हूँ, जिसे मैं बर्दाश्त कर सकूँ,
और फिर से शुरू करने के लिए उठ सकूँ।
राकेश झुनझुनवाला
जब घर का खाना
इतना स्वादिष्ट होता है,
तो बाहर जाकर खाना क्यों?
राकेश झुनझुनवाला
छोटी अवधि में ही मुनाफा कमाने के बजाए
निवेश को कई गुना बढ़ने के लिए समय देना चाहिए।
बाजार में पैसे को मेच्योर होने का समय दें,
थोड़ा इंतजार जरूर करना पड़ेगा,
लेकिन रिटर्न निश्चित मिलेगा।
राकेश झुनझुनवाला
मेरे सच्चे देवता मेरे माता-पिता हैं।
मैं जो हूं, उन्हीं की वजह से हूं।
राकेश झुनझुनवाला
मैंने दुनिया को अपनी शर्तों पर जिया है।
मैं वही करता हूं जो मुझे अच्छा लगता है।
मैं जो करता हूं उसका आनंद लेता हूं।
राकेश झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला के अनमोल विचार

मैंने अपने जीवन की
शुरुआत 5,000 रुपये से की थी।
राकेश झुनझुनवाला
जीवन में मेरे लिए मां से बड़ा
शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता।
राकेश झुनझुनवाला
मैंने जो पहला स्टॉक खरीदा वह Tata Tea था,
पहला स्टॉक जहां मैंने बड़ी कमाई की वह भी टाटा टी थी।
राकेश झुनझुनवाला
मुझे नहीं लगता, जैसे लोग कहते हैं,
कि मैं एक गुरु हूँ या मैं सब कुछ जानता हूँ।
राकेश झुनझुनवाला
लोग मुझ पर हंसेंगे,
लेकिन जब वे मुझसे अगले
जन्म की कामना करने के लिए कहेंगे,
तो मैं कहूंगा कि मुझे वही माता-पिता,
वही भाई-बहन, वही पत्नी, वही दोस्त चाहिए।
राकेश झुनझुनवाला
Rakesh Jhunjhunwala Thoughts in Hindi

मैंने कई गलतियाँ की
लेकिन मेरी जीत को
ही दुनिया जान पाई.
राकेश झुनझुनवाला
बाजार इसलिए नहीं चढ़ते
क्योंकि खरीदारों की बहुतायत है,
बल्कि इसलिए कि विक्रेताओं की कमी है।
राकेश झुनझुनवाला
मुझे शेयर बाजार बहुत पेचीदा लगता था
क्योंकि कीमतों में उतार-चढ़ाव होता था,
मुझे आश्चर्य होता था कि कीमत में
उतार-चढ़ाव क्यों होता है।
राकेश झुनझुनवाला
जल्दबाजी में लिए गए
फैसलों से हमेशा भारी नुकसान होता है.
किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से
पहले अपना समय लें.
Rakesh Jhunjhunwala
बाजार का सम्मान करें.
दिमाग खुला रखें.
जानें कि क्या दांव पर लगाना है.
जानिए कब नुकसान उठाना है.
जिम्मेदार बनें.
Rakesh Jhunjhunwala
Quotes of Rakesh Jhunjhunwala in Hindi

आप शेयर बाजार में
तब तक मुनाफा नहीं कमा सकते
जब तक आपके पास नुकसान
सहने की क्षमता न हो.
खरीदें जब दूसरे बेचते हैं
और बेचें जब दूसरे खरीदते हैं –
शेयर बाजार मंत्र.
उन कंपनियों में निवेश करें
जिनके पास मजबूत प्रबंधन
और प्रतिस्पर्धी प्रबंधन है.
जब अवसर आते हैं,
तो वे टेक्नोलॉजी, मार्केटिंग, ब्रांड,
वैल्सू प्रोटेक्शंस, कैपिटल, आदि के
माध्यम से आ सकते हैं.
आपको उन्हें पहचानने में सक्षम
होने की आवश्यकता है.
निवेश करते समय सबसे बड़ी बात,
निवेशक का खुद पर भरोसा होना
बहुत जरुरी है!
लालची निवेशक शेयर बाजारों में
कभी पैसा नहीं कमाएंगे।
सफल निवेशक अवसरवादी
और आशावादी होते है!
इसे भी पढ़े –