दुल्हन पर सुविचार | Bride Quotes in Hindi

Bride Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में दुल्हन पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Bride Quotes in Hindi

हमारे यहां शादियों में दिल नहीं,
पहले दुल्हन का चेहरा और
दूल्हे का वेतन देखा जाता हैं.


नई दुल्हन कुछ ज्यादा ही
चूड़ियाँ खनकाती है,
ताकि मोहल्ले वालों को लगे
कि बहू बहुत काम काजी है.


दिल के झरोखों में तुझको बिठाकर,
यादों को तेरी मैं दुल्हन बनाकर,
रखूंगा मैं दिल के पास
मत हो मेरी जान उदास।


दुल्हन वहीं जो
पिया मन भाये और
पिया वहीं जो चुपचाप
सभी सब्जी खाएं.


कभी कभी मेरा नेट ऐसे चलता है,
जैसे शादी में लहंगा पहनकर दुल्हन चलती हैं.


दुल्हन पर सुविचार

शादी में कोई दूल्हा पाकर
खुश होता है तो कोई दुल्हन,
तो कोई दुल्हन की सहेलियों
से बात करके खुश होता है और
शादीशुदा लोग मटर पनीर ही
खाकर खुश हो जाते है.


दहेज एक कलंक है
दुल्हन ही दहेज है।


वह के आजाद लड़की थी,
जो अभी-अभी दुल्हन बनी है,
उसका ख्याल रखना क्योंकि
तुम्हारे भरोसे अपना घर
छोड़कर चली है.


सपनों में दुल्हन देखकर
दिल आज भी मचलता है,
मगर इस बेरोजगारी में अब
शादी से डर लगता है.


आ जाओ तुम मेरे सामने दुल्हन बन कर,
और कितना तुम्हें ख्वाबों में तलाश करें।


Bride Thoughts in Hindi

दूल्हा पंडित जी से पूछा
दुल्हन को दांये बैठाएं या बांये,
पंडित जी बोले अभी कहीं बैठा लो
बाद में सिर पर ही बैठाना है.


घूँघट की आड़ में गाली देने वाली
बहू से अच्छा है, बिना घूँघट किये
सास-ससुर को टाइम से खाना देने
वाली और ख्याल रखने वाली बहू लाएं।


दुल्हन ससुराल को जैसे ही
अपना घर मानने को तैयार होती है,
वैसे ही कोई न कोई कह देता है
कि तुम तो पराएँ घर से आई हो.


अमीर वो नहीं जिसके घर में
पैसा गहनों से भरी पेटी हैं,
अमीर वो हैं जिनके घर में
हंसती माँ और बहू-बेटी हैं.


विदाई के समय
दुल्हन की आँखों में
आँसू आ ही जाते हैं.


Bride Shayari in Hindi

समंदर पीर का अंदर है लेकिन रो नहीं सकता,
ये आंसू प्यार का मोती है इसको खो नहीं सकता,
मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना मगर सुन ले
जो मेरा हो नहीं पाया वो तेरा हो नहीं सकता।


दुल्हन को घबराहट होती है,
दूल्हें को भी घबराहट होती है,
जब दो दिल चुपके से मिलते है
तो प्रेम की आहट होती है.


दुल्हन पर शायरी

फ़लक पर भोर की दुल्हन यूँ सज के आई है,
ये दिन उगा है या सूरज के घर सगाई है,
अभी भी आते हैं आँसू मेरी कहानी में
कलम में शुक्र-ए-खुदा है कि रोशनाई है.


हुई है आज जो बारिश अगन से खूबसूरत है
तेरा भीगा हुआ दामन कफन से खूबसूरत है
किये सिंगार सौ सौ पर जुदाई का असर देखो
दुल्हन की आँख का आँसू दुल्हन से खूबसूरत है.


लड़की को दुल्हन बनने से पहले
और लड़के को दूल्हा बनने से पहले
अपने हुनर और शिक्षा को आजमाना चाहिए,
जिंदगी में कुछ बनकर दिखाना चाहिए।


Bride Status in Hindi

बनते बनते दुल्हन, प्रीत हमारी उलझन बन गई
मेरे दिल की धड़कन, मेरी जान की दुश्मन बन गई.


मोहे प्रीत की रीत न भाई सखी,
मैं तो बन के दुल्हन पछताई सखी।


बन दुल्हन हाथ रचाया लिखा पिया का नाम,
मेंहदी तेरे रंगों में रंग गई मेरी हर शाम।


आंगन की फुलवारी,बाबुल की प्यारी
बनेगी दुल्हन अब नटखट बिटिया रानी


प्रीत ने सिंगार किया, मैं बनी दुल्हन,
सपनों की रिमझिम में, नाच उठा मन.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles