खुदा से यही दुआ करते हैं
कि आपकी ज़िन्दगी में कोई गम ना हो,
जन्मदिन पर मिले जहान की खुशियाँ
भले उनमें शामिल हम न हो.
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएँ
सर झुका के दुआ करते हैं हम
आप अपनी मंजिल को पाए,
अगर आपकी राहों में आए कभी अँधेरा
तो ख़ुदा रौशनी के लिए हमको जलाए
जन्मदिन की बधाई
हर दिन से प्यारा लगता हैं हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नही चाहते आप बिन,
ऐसे तो दिल देता हैं सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन आपको.
हैप्पी वाला बर्थडे
ये पल ये दिन ये तारीख जब भी आई
हम ने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल हैं सजाई
हर शमां पर नाम लिखा हैं दोस्ती का
इस चाँद से रौशनी में तेरी सूरत हैं समाई
जन्म दिन की हार्दिक बधाई
फूलो ने अमृत का जाम भेजा हैं,
तारों ने गगन का सलाम भेजा हैं,
खुशियों भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
तहे दिल से हमने ये पैगाम भेजा हैं.
हैप्पी बर्थडे
ये शुभदिन आए हर साल
तुम जियो हजारो साल,
बस यही है मेरी आरजू
हैप्पी बर्थडे टू यू.