ये खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसी की कोई रजा दे,
दर पर तेरे आऊंगा हर साल
कि उसको गिले को न कोई वजह दे.
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई
दुआ हैं कि कामयाबी के हर शिखर पर आपका नाम हो,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम हो.
जन्मदिन की शुभकामनाएँ
चाँद रौशनी लेकर आया,
बुलबुल ने गीत गाया,
हम सबने हँसके बोला
मुबारक हो आप का जन्म दिन आया.
जन्मदिन की शुभकामनाएँ
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले ख़ुशियों का जहाँ आपको,
जब कभी आप माँगे आसमां का इक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन की बधाई
दोस्तों में तू हैं सबसे न्यारा , तुझे मुबारक हो जन्म दिन मेरे यारा,
कही मेरी भी नजर न लग जाएँ तुझे,
और कभी उदास ना हो तेरा ये चेहरा जो हैं बड़ा ही प्यारा.
जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
हर लम्हा आपके होठों पर मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे ज़िन्दगी आपकी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे.
हैप्पी बर्थडे