बिहार पर शायरी स्टेटस | Bihar ( Bihari ) Shayari Status Quotes in Hindi

Bihar ( Bihari ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बिहारी ( बिहार ) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

बिहार भारत का एक राज्य है जिसकी ऐतिहासिक विरासत पर पूरे देश को गर्व होता है. बिहार की राजधानी पटना है. जनसंख्या ( Population ) की दृष्टि से भारत का यह तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. यहाँ के ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है. केवल 12% लोग ही शहरों में रहते है.

भारत के हर राज्य की अपनी एक अलग खूबसूरती और सस्कृति है. इसलिए यहाँ आने वाले पर्यटक यात्रा का बड़ा ही सुखद अनुभव अपने साथ ले जाते है. यदि बिहार के पर्यटक स्थल ( Tourist Places ) के बात करें तो आप इन स्थानों पर घूम सकते है – बोध गया ( Bodh Gaya ), पटना ( Patna ), नालंदा ( Nalanda ), वैशाली ( Vaishali ), छठ पूजा ( Chhat Puja ), मधुबनी ( Madhubani ), पावापुरी ( Pawapuri ), वाल्मीकि नेशनल पार्क ( Valmiki National Park ), जल मंदिर ( Jal Mandir ), मुंडेश्वरी टेम्पल ( Mundeshwari Temple ), शेर शाह शूरी का मकबरा ( Tomb of Sher Shah Suri ) आदि.

Bihar Shayari in Hindi

Bihar Shayari in Hindi
Bihar Shayari in Hindi | बिहार शायरी इन हिंदी | बिहार पर शायरी

दिनकर की कविता का यही से सार है,
चाणक्य के नीति का यही से विस्तार है,
नालंदा यूनिवर्सिटी को तोड़ दिया गया
फिर भी बिहार में ज्ञान का भण्डार है.


बर्गर, पिज़्ज़ा खाने वाले
क्या समझेंगे प्यार को,
जिसने लिट्टी-चोखा नहीं खाया
वो क्या समझेंगे बिहार को.


बिहार मेरी मातृभूमि है,
इससे मुझे प्यार है,
बिहार एहसास बनकर मेरे दिल में
धड़कता बार-बार है.


Bihar Status in Hindi

Bihar Status in Hindi
Bihar Status in Hindi | बिहार स्टेटस इन हिंदी | बिहार स्टेटस

सोचा नहीं था पर यह हसीन घटना हो गई,
मैं उसका बिहार और वो मेरी पटना हो गई.


बिहारी कहके छोटा दिखाने वालो,
बिहारी तो भगवान श्री कृष्णा का नाम है.


बेवकूफ समझा, गले में देखकर गमछा
बिहार से ही आते है सबसे ज्यादा IAS क्या समझा।


Bihar Quotes in Hindi

Bihar Quotes in Hindi
Bihar Quotes in Hindi | बिहार कोट्स इन हिंदी | बिहार पर अनमोल विचार

गन्दी राजनीति से
बिहार हर बार हारा,
वरना पिछड़े राज्यों की सूची में
ना होता नाम हमारा।


मैं उस वक़्त का गवाह हूँ,
जब लोग बिहार जाने से डरते थे,
बिहार में गुंडागर्दी चरम पर थी
बिहार की राजनीति ने बिहार को
बहुत नुकसान पहुँचाया है.


सुपर 30 जैसा करिश्मा
बिहार में ही हो सकता है,
क्योंकि बिहारी हर काम पैसे के लिए नहीं
कुछ काम खुद के लिए भी करते है.


बिहार शायरी

बिहार शायरी
बिहार शायरी | Bihar Shayari

तुम शहर में CBSE से पढ़ी,
मैं बिहार बोर्ड का छात्र प्रिये,
जीवन साथी मुझको बना लो
तुम्हारे लिए हूँ मैं योग्य पात्र प्रिये।


बिहार का इतिहास बड़ा ही
गौरवशाली रहा है लेकिन
बिहार के वर्तमान हालत के
लिए कौन जिम्मेदार है.


Bihari Shayari in Hindi

Bihari Shayari in Hindi
Bihari Shayari in Hindi | बिहारी शायरी इन हिंदी

जिस माटी में जनम लिया,
उस माटी का मैं आभारी हूँ,
स्वर्ग से सुंदर है बिहार मेरा और
गर्व है कि मैं एक बिहारी हूँ.


सपनों की ऊँची उड़ान रखता हूँ,
सीधा-सादा और ईमान रखता हूँ,
हर बिहारी बड़ा मेहनती होता है,
मैं कुछ ऐसा अलग पहचान रखता हूँ.


Bihari Shayari
Bihari Shayari | बिहारी शायरी

इश्क़ करके जब कोई छोड़ देता है,
दिल को बेवजह बेदर्दी से तोड़ देता है,
तो बिहारी कुछ दिन तक ही दुखी रहता है
उसके बाद तो वह UPSC फोड़ देता है.


Bihari Status

एक बिहारी सब पर भारी,
दो बिहारी सरकार हमारी।


बिहारी लड़का को कोई नहीं दे पायेगा टक्कर,
अक्सर बौरा जाता है जब हो इश्क़ का चक्कर।


दिल टूटने पर दुःखी होने वाले, बिहारी से सीखो,
इनका दिल टूटता है तो UPSC टॉप कर देते है.


बिहारी शायरी

बिहारी शायरी
बिहारी शायरी | Bihari Shayari

गरीबी कर देता है घाव मेरे हरे,
देख मेरी आँखों में सपने है भरे,
बिहारी मुश्किलों से हरदम है लड़े,
बता मेहनत करने से हम कब डरे.


बिहारी अगर ठान ले
तो उसे पाकर ही दम लेते है,
अगर सही मौका मिल जाएँ
तो इतिहास रच देते है.


बिहारी गमछा पर शायरी

गले में गमछा और मुँह में पान होता है,
दिल लगाकर मेहनत करना, शान होता है,
बिहारी का अलग ही अपना स्वाभिमान होता है,
IAS निकालना हमारे लिए आसान होता है.


बिहार के विकास पर शायरी

भैया हम बिहारी है,
कब हमने हिम्मत हारी है,
कोशिशे आज भी जारी है,
चल रही IAS की तैयारी है.


बिहार भोजपुरी शायरी

बेरोजगार लइका के
केहू ना देला आपन छोकरी,
ये बबुआ मन लगा के पढ़ा
ताकि मिल जाएँ सरकारी नौकरी।


Bihari Attitude Status

हम दिलों-जान से करते है यारी,
इज्जत के साथ कहा करो बिहारी।


जहां पर किसी को आस नजर नहीं आती है,
वही पर बिहारी को चांस नजर आती है.


भईया ये इश्क़-मोहब्बत सब धोखा है,
बिहार याद आ गया, चलो खाते लिट्टी-चोखा है.


बिहार के ऊपर शायरी

कोई यूपी वाला तो कोई पंजाबी,
कोई कश्मीरी तो कोई बिहारी,
सबके दिल में एक ही एहसास
सब भारतवासी यही है शान हमारी।


अन्य राज्यों की अपेक्षा बिहार के खानपान में भी काफी भिन्नता पाई जाती है. चावल, दाल, सब्जी और रोटी यहाँ का सामन्य भोजन है. लिट्टी-चोखा, चूड़ा-दही, सत्तू आदि बिहार के स्थानीय लोग खाना काफी पसंद करते है. अगर मिठाई की बात करें तो खाजा, मोतीचूर के लड्डू , तिलकुट, छेना, ठेकुआ और जलेबी खाना खूब पसंद करते है.

आशा करता हूँ यह लेख Bihar ( Bihari ) Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles