इक बिहारी की घोर तपस्या से प्रसन्न होकर
भगवान “शिव” उसे अमृत देने लगे. परन्तु बिहारी ने मना
कर दिया.
भगवान शिव – क्या हुआ पुत्र, अमृत क्यों नही पी रहे हो?
बिहारी – क्षमा करे प्रभु, अभी-अभी गुटखा खाया हूँ. 😀 🙂 😀 ?
एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर रेस्टोरेंट में गया.
वेटर – खाने में क्या चाहिए?
लड़की – सब्जियों वाली गुजिया
वेटर – (आश्चर्य में) यह क्या होता हैं?
लड़का – बिहारन हैं, मोमोज माँग रही हैं. 😀 🙂 😀 ?
एक बिहारी अपने बेटे से –
पिता – तोर रिजल्ट कइसन रहा रे?
बेटा – गुरूजी कहत रहे एक सालआउर लग जई यह कक्षा मा
पिता – बेटा चाहे दुई-तीन साल लग जाई लेकिन फेल न होए. 😀 🙂 😀 ?
फिर रिश्ते हुए तार-तार, फिर इंसानियत हुई शर्मसार –
पुलिस के अनुसार घटना बिहार की हैं जिसमें सगे पुत्र ने ऐसा किया
कि पिता पुत्र एक ही कमरे में सो रहे थे और घर के सारे सदस्य
शादी में गये हुए थे लगभग रात के १२ बजे मौका पाकर
पुत्र उठा और…
.
.
.
“कूलर की हवा अपनी तरफ करके आराम से सो गया” 😀 🙂 😀 ?
इंटरव्यूर बिहारी का इंटरव्यू लेते हुए.
इंटरव्यूर – तुम्हारे पास ऐसा क्या अलग हैं जिसे देखकर नौकरी दे?
बिहारी छोरा – उठ कर खिड़की पर गया और गुटखा थूकते हुए बोला #कट्टा धरे हैं.
कहो तो चला कर दिखाए. 😀 🙂 😀 ?
बिहारी औरत चेक कैश करने गई.
क्लर्क – साइन करो.
बिहारी औरत – कैसे?
क्लर्क – जैसे ख़त के अंत में लिखती हो.
बिहारी औरत – ने लिखा
“तोहर चुम्मा के इंतजार में, तोहर बिजली”
लालू सोनिया से – सोनिया जी… ई बताएँ कि “I Love You”
का मतलब का होता हैं?
सोनिया – मैं तुमसे प्यार करती हूँ?
लालू – लो कर लो बात… ससुरा हम इंग्लिश में इक सवाल का पूछ लिया.
ई पगली तो हम पर फ़िदा हो गई.
बिहारी आदमी – अरे ऐ, डॉक्टर बाबू ई कइसन नसबंदी कियो हो हमार
हमरी महरारू फिर से माँ बनने वाली हैं.
डॉक्टर – हम तुम्हरा नसबंदी किया हूँ, पूरा बिहार का नाही.
इसे भी पढ़े –