Interesting Facts about Bihar in Hindi – बिहार पूर्व भारत में एक राज्य है, यह नेपाल की सीमा के नजदीक है. बिहार की राजधानी पटना है. जनसंख्या के दृष्टीकोण से बिहार, भारत का तीसरा सबसे बड़ा राज्य है. बिहार के पश्चिम में उत्तर प्रदेश, पूर्व में पश्चिम बंगाल, उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखण्ड है. प्राचीन भारत में, बिहार को सत्ता, शिक्षा और संस्कृति का केंद्र माना जाता था। इसके अलावा बिहार के बारे में बहुत सारी ऐसी रोचक जानकारियाँ है जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.
- बंगाल का विभाजन (1912) के फलस्वरूप बिहार नाम का राज्य अस्तित्व में आया।
- डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद (आज़ाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति) का जन्म स्थल बिहार है.
- बिहार की जनसंख्या 10,38,04637 के लगभग है और क्षेत्रफल 36,357 वर्ग मील है.
- भारत का सबसे पुराना और पहला विश्वविद्यालय, नालंदा विश्वविद्यालय बिहार में ही है. प्राचीन समय में बिहार को शिक्षा का केंद्र मानते थे. विक्रमशिला और ओदंतपुरी विश्वविद्यालय भी मुख्य शिक्षा के केंद्र थे.
- हिन्दू और बौद्ध धर्म मानने वालो के लिए गया और बौधगया सबसे प्रमुख दार्शनिक स्थल है. पितृपक्ष में हिन्दू फल्गू नदी के किनारे पितरो के लिए पूजा करते है. बोधगया में भगवान बुद्ध से जुड़ा पीपल का पेड़ तथा महाबोधि मंदिर है. आपको यहापर तिब्बती मंदिर, जापानी मंदिर, थाई मंदिर आदि मिलेंगे.
- बिहार में भोजपुरी, मैथिली, मगधी (मगही) और हिंदी आदि भाषा बोली जाती है.
- गंगा नदी बिहार राज्य के लगभग बीचो बीच बहती है.
- हरमंदिर, छोटी पटनदेवी, बड़ी पटनदेवी, महावीर मंदिर, शीतला माता मंदिर, इस्कॉन मंदिर, नवलख्खा मंदिर, सुर्य मंदिर आदि धार्मिक स्थल है.
- शहनाई वाद्ययंत्र की लोकप्रियता बढ़ाने में बिस्मिल्ला खान का नाम सर्वोपरि है, इनका जन्म बिहार में हुआ था।
- लिट्टी-चोखा बिहार का स्थानीय व्यंजन है जोकि पूरे भारत में काफी मशहूर है.
इसे भी पढ़े –