Best of Luck ( Good Luck ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo for Exam and New Job in Hindi – इस आर्टिकल में बेस्ट ऑफ़ लक ( शुभकामनाएं ) शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
जब कोई हमारे परिवार का, या कोई रिश्तेदार या दोस्त किसी नये और अच्छे कार्य को करता है तो उसे Best of Luck या Good Luck बोलकर शुभकामना देते है ताकि उस व्यक्ति को उस कार्य में सफलता प्राप्त हो. Best of Luck का हिंदी में अर्थ “शुभकामनाएं” होता है जबकि Good Luck का हिंदी अर्थ “आपको कामयाबी मिले” होता है. यह एक पश्चिमी सभ्यता है जो धीरे-धीरे भारत में भी फ़ैल गया.
भारत में शुभकामना देने की परम्परा थोड़ी अलग है. यहाँ पर जब कोई नया या अच्छा कार्य करने जाता है तो ईश्वर से आशीर्वाद लेता है और फिर घर के बड़ो के पैर को छूकर उनका आशीर्वाद लेता है. घर के बड़े बुजुर्ग उसे सफलता और कामयाब होने का आशीर्वाद देते है. हमारे यहाँ दही और गुड़ को खिलाना भी शुभ माना जाता है.
Best of Luck Shayari in Hindi

मुसीबत में खुद को समझाये रखो,
आत्मविश्वास को बढ़ाये रखो,
जिंदगी के लक्ष्य को पाने के लिए
मन मेहनत में लगाये रखो.
Best of Luck to You
खुद की ताकत पर भरोसा रख,
बिना थके चल तू लक्ष्य तक,
नई शुरूआत के लिए मेरे दोस्त
आपको दिल से बेस्ट ऑफ़ लक.
Best of Luck Status in Hindi

कदम थक जाएँ पर इरादे थकने मत देना,
मंजिल की राह से खुद को भटकने मत देना।
Good Luck
हर जगह नहीं चलती है रिश्वत,
मेहनत करके बदल लो किस्मत।
गुड लक मेरे प्रिय दोस्त
Best of Luck Quotes in Hindi
खुद की तकदीर लिखनी है,
तो खूब पढ़ना-लिखना सीख,
चुनौतियों से लड़ना सीख
तब जिंदगी में मिलेगी जीत.
Best of Luck for your Future
परीक्षायें जीवन भर चलती रहती है,
स्कूल की छोटी सी परीक्षा से मत डरो,
डर लगे तो ईश्वर को याद कर लो और
खुद के मेहनत पर पूर्ण विश्वास रखो.
Best of Luck to You
Good Luck Shayari in Hindi

जिनके लिए सारे दरवाजे बंद होते है,
दुनिया में ऐसे लोग चंद होते है,
वो जीतने का हुनर सीख लेते है
जिनके हौसले बड़े बुलंद होते है.
Best of Luck My Friend
हर महफ़िल की शान बनेगा,
मेरा दोस्त एक दिन महान बनेगा,
तेरी गली-गली में होती चर्चा
देखना एक दिन ऐसा इंसान बनेगा।
बेस्ट ऑफ़ लक माय फ्रेंड
Good Luck Status in Hindi
आकाश से भी ऊँची उड़ान भरनी है तुझे,
हुनर से सफलता के लिए जंग लड़नी है तुझे।
Good Luck
मेहनत किस्मत को बदल देता है,
चुनौतियों से लड़ने वाला हल देता है।
आप को कामयाबी मिले
Good Luck Quotes in Hindi
हर मुश्किल रास्ता लगे आसान,
तू बन जाएँ अपने परिवार की शान,
दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की करो
यही है मेरे हृदय का अरमान।
गुड लक
सूरज की तरह चमके किस्मत आपकी,
चाँद-सितारे भी किया करे इज्जत आपकी,
कामयाबी आपके कदमों की धूल बन जाएँ
आकाश से भी ऊँची शख्सियत आपकी।
Good Luck
परीक्षा की शुभकामनाएं
अपनी मेहनत पर विश्वास रखे,
ईश्वर आपको जरूर कामयाबी देगा।
परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं
पूरा जीवन ही परीक्षाओं से भरा हुआ है,
यह तो एक छोटी सी परीक्षा है जिसमें
आप जरूर कामयाब होंगे। ईश्वर आप
पर अपनी कृपा बनाये रखे.
परीक्षा की हार्दिक शुभकामनाएं
Best Wishes for Exam in Hindi
परीक्षा वह अवसर है जिसके माध्यम
से स्वयं की कमी और ताकत को जाना
जाता है. ईश्वर आपको कामयाबी दें.
Best of Luck for Your Exam
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपने परीक्षा के लिए
अपनी पूरी तैयारी कर ली होगी, उत्साह और
आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दे आपको सफलता
जरूर मिलेगी।
Good Luck for Your Exam
बेस्ट ऑफ़ लक शायरी इन हिंदी
हर पल तुम मुस्कुराते रहो,
सफलता के गीत गाते रहो,
चुनौतियों का डट कर करो सामना
और जीवन में कामयाबी पाते रहो.
बेस्ट ऑफ़ लक दोस्त
सही समय का इंतज़ार ना करें,
हर पल को सही बनाएं,
जो भी मिल रहा है जीवन में
उसे हँसकर अपनाएं।
बेस्ट ऑफ़ लक
बेस्ट ऑफ़ लक स्टेटस इन हिंदी
कड़ी मेहनत कर बुरे वक़्त को पार करो,
जिंदगी की मुसीबतों पर मजबूती से वार करो.
Best of Luck My Brave Friend
तुम्हारी जिंदगी में परिश्रम का दौर होगा,
यकीनन एक दिन तुम्हारी सफलता का शोर होगा।
Best of Luck for your Future
बेस्ट ऑफ़ लक कोट्स इन हिंदी
तुम्हारे हुनर और परिश्रम पर
मुझे पूरा विश्वास है कि एक
दिन तुम सफलता के बुलंदियों
पर जीत का ध्वज जरूर पहराओगे।
बेस्ट ऑफ़ लक माय फ्रेंड
हार से तुम सीखो,
जीत पर तुम विनम्र बनो,
जीवन एक संघर्ष है
सफलता जरूर मिलेगी
प्रयास और मेहनत करते रहो.
बेस्ट ऑफ़ लक
आपके लिए ईश्वर से यह प्रार्थना
करता हूँ कि आपको कामयाबी मिले।
बेस्ट ऑफ़ लक
शुभकामनाएं शायरी

जो अपनी हार का गम नहीं करता,
असफलता पर आँख नम नहीं करता,
जिसके हौसले चट्टानों की तरह है
वो अपने प्रयासों को कभी कम नहीं करता।
ईश्वर आपको कामयाब बनाये
आज नौकरी का पहला दिन है,
डर और उत्साह दोनों रहेगा,
जरा भी घबराना मत कुछ दिन
में कम्पनी घर जैसा लगेगा।
फर्स्ट जॉब के लिए शुभकामना
Best of Luck for Exam in Hindi
परीक्षा से पहले सकारात्मक विचारों
का होना आवश्यक है ताकि आप
अपने मेहनत को अच्छे अंकों में
तब्दील कर सके.
Best of Luck for Your Exam
हर साल की तरह इस साल भी
आप अपनी परीक्षा को अच्छे
नंबरों से पास करेंगे और पूरे
परिवार का नाम रौशन करेंगे।
बेस्ट ऑफ़ लक फॉर योर एग्जाम
Good Luck for Exam in Hindi
कड़ी परिश्रम करने वालों को
यह परीक्षा कहाँ डराती है,
बल्कि उनके उत्साह और
आत्मविश्वास को बढ़ाती है.
Good Luck for Your Exam
बच्चों के लिए माँ की ममता और
परिश्रम करने वालों की क्षमता का
अंदाजा कोई नहीं लगा सकता है.
गुड लक फॉर योर एग्जाम
गुड लक शायरी इन हिंदी
जीवन में निराश आएगी,
असफलता बड़ा ही सताएगी,
पर तुम बीच सफर में रूकना मत
यही तुम्हें मंजिल तक ले जायेगी।
गुड लक दोस्त
आँसुओं को बहने ना दें,
क्रोध को हृदय में रहने ना दें,
संघर्ष करते रहे तक तक
जब तक खुदा कामयाबी ना दें.
गुड लक
गुड लक स्टेटस इन हिंदी
अगर आपके हृदय में दृढ संकल्प है,
तो परिश्रम ही सफलता का विकल्प है.
Good Luck Dear
उसे क्या मिलेगा जो घर निकलता नहीं,
आँसू बहाने से तकदीर बदलता नहीं।
Best of Luck Shayari for Girlffriend Gf in Hindi
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे तेरी राहों में हो,
हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी आँखों में हो
खुश किस्मती की लकीरें तेरे हाथों में हो.
Best of Luck Dear
भीगे मौसम की ख़ुश्बू हवाओं में हो,
आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो,
यूँ ही सदा रहे आपके होठों पर मुस्कुराहट
इतना असर मेरी दुआओं में हो.
बेस्ट ऑफ़ लक माय लव
Best of Luck for New Job
यह आपके परिश्रम का ही
परिणाम है जो आज आपको
यह नौकरी मिली है. ईश्वर
आपको और कामयाब बनाये।
बेस्ट ऑफ़ लक
पुराने दोस्तों को भूल मत जाना,
नौकरी मिली है, छोकरी नहीं…!
Best of Luck Dear Friend
गुड लक कोट्स इन हिंदी
जो दिल के करीब होते है,
उनकी सफलता और कामयाबी
से हृदय अति प्रसन्न हो जाता है.
गुड लक
आपके कठिन परिश्रम का
मीठा फल आपको सफलता के
रूप में प्राप्त हुआ है. आप ऐसे
ही देश का मान बढ़ाते रहे.
Good Luck
खुशनसीब वह नहीं है,
जिसका नसीब अच्छा है,
बल्कि खुशनसीब वह है जो
अपने नसीब से खुश है.
परीक्षा शुभकामना शायरी

फेल होने का छूट जाएं भ्रम,
पढ़ाई में लगा रहे आपका मन,
भगवान् से यही प्रार्थना है कि
रहे कामयाब मेरा दोस्त हरदम।
Best of Luck for Your Examination
राह में तेरे काँटे ना आएं,
जो आएं तो फूल बन जाएं,
बस यही ख्वाहिश है मेरी
तेरी सफलता इतिहास बन जाएं।
आपको परीक्षा की ढेरों शुभकामनाएं
परीक्षा के लिए शुभकामना सन्देश
आपके होने वाले परीक्षा की ढेरों
शुभकामनाएं देता हूँ, मुझे विश्वास है
कि आपकी तैयारी अच्छी होगी और
परीक्षा को लेकर आप उत्साहित होंगे।
बेस्ट ऑफ़ लक फॉर एग्जाम
स्कूल और कॉलेज की परीक्षाएं
बहुत छोटी होती है इसलिए डरने
की जरूरत नहीं है. आपकी योग्यता
और पढ़ाई पर मुझे पूरा विश्वास है.
Best of Luck for Your Exam
Best of Luck Wishes for Exam
इस बार आपने बहुत अच्छी तैयारी की है,
परिश्रम भी आपने खूब की है, मुझे पूर्ण
विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से आप
इस परीक्षा को जरूर पास करेंगे।
बेस्ट ऑफ़ लक
परीक्षा से पहले आपका परिश्रम
आपको परखता है,
बाद में वह आपको अच्छा अंकों से
पुरस्कृत करता है.
Best of Luck for Your Examination
Best of Luck Wishes for Examination in Hindi
आपके कड़ी मेहनत से
मैं अच्छी तरह परिचित हूँ,
आप इस परीक्षा में पास हो
ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ.
Good Luck for Your Exam
मेरे दोस्त, दुनिया मेहनत नहीं
परिणाम देखती है और इस बार
मुझे पूर्ण विश्वास है कि तुम परीक्षा
में सफल जरूर हो जाओगे।
परीक्षा की ढेरों मंगल कामनाएं।
Best of Luck Shayari for Friend in Hindi
हार कर जीतने वाले
कोशिश करते है बार-बार
कोशिश करने वालों की
किस्मत बदलती है
बेस्ट ऑफ़ लक मेरे यार.
राहों में सफलता का मंजर शामिल हो,
ईश्वर करें आप जीवन में इतने काबिल हो,
धीरे-धीरे ही सही पूरे हो सारे ख्वाब आपके
जहाँ भर की तरक्की आपको हासिल हो.
Good Luck My Friend
Best of Luck Wishes in Hindi
अगर तकदीर के भरोसे होते
तो दुनिया में इतने आविष्कार नहीं होते,
अपने कर्म पर पूर्ण विश्वास रखना
एक दिन सफलता तुम्हारी कदम चूमेगी।
बेस्ट ऑफ़ लक
अपनी शक्तियों और क्षमताओं को जाने,
उस हरदम बढ़ाने का प्रयास करें क्योंकि
जितना कठिन परिश्रम होगा, सफलता
भी उतनी ही बड़ी होगी।
Best of Luck
Good Luck Wishes in Hindi
डूबती कश्ती को किनारा मिल जाएं,
तुम्हें आसमान का तारा मिल जाएं,
सभी ख्वाहिशें पूरी हो आपकी
रब का ऐसा सहारा मिल जाएं।
गुड लक
जीत को अपना लक्ष्य बना लो,
क्योंकि मन जीते ही जीत है.
Good Luck
Best of Luck Meaning in Hindi
Best of Luck का हिंदी में अर्थ “शुभकामनाएं” होता है. बेस्ट ऑफ़ लक या गुड लक क्यों बोला जाता है? इस प्रश्न का उत्तर मैं अपने अनुभव के आधार पर दे रहा हूँ. मेरा मानना है कि जब कोई व्यक्ति कोई विशेष कार्य करता है तो उसके मन में थोड़ा डर और घबराहट उतपन्न हो जाता है जोकि स्वाभाविक है. लेकिन यह एक नकारात्मक भावना है. इसलिए घर के लोग और दोस्त Best of Luck या Good Luck बोलकर व्यक्ति के उत्साह और आत्मविश्वास को बढ़ाते है. इससे सुनने वाले के मन सकारात्मक विचार आते है.
जब आप ईश्वर का आशीर्वाद लेते है या अपने से बड़ों का पैर छू कर आशीर्वाद लेते है. तब भी आपके उत्साह और आत्मविश्वास को बल मिलता है. विचार सकारात्मक हो जाते है.
आशा करता हूँ यह लेख Best of Luck ( Good Luck ) Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo for Exam and New Job in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- बधाई हो शायरी स्टेटस | Congratulations Shayari Status Quotes in Hindi
- एग्जाम शायरी | Exam Shayari
- परीक्षा पर अनमोल विचार | Examination Quotes in Hindi
- कम्पटीशन शायरी स्टेटस | Competition Shayari Status Quotes in Hindi
- Advice Shayari Status Quotes in Hindi | सलाह पर शायरी स्टेटस कोट्स
- IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी